टाटा मोटर्स वाहन सुरक्षा में अग्रणी

मुंबई 11 जनवरी (वार्ता) दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश में ऑटोमोबाइल संबंधी सुरक्षा के लिए नए मानदंड स्थापित करने के साथ ही चार एवं पांच स्टार की जीएनसीएपी रेटिंग से प्रमाणित ऑल्ट्रोज, पंच, टियागो, टिगोर और टिगोर ईवी सहित अगली पीढ़ी के उत्पादों के साथ वाहन सुरक्षा के मामले में भी सबसे आगे है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में एक अग्रणी कंपनी के रूप में टाटा मोटर्स हर वर्ग में सबसे सुरक्षित वाहन मुहैया करने की अपनी प्रमुख वचनबद्धता पर लगातार जोर देता रहा है। टाटा मोटर्स क्रैश टेस्ट फैसिलिटी में निवेश करने वाली पहली भारतीय विनिर्माता है। इसने इसकी शुरुआत वर्ष 1997 में की थी जब भारत में क्रैश टेस्टिंग का कोई मानदंड नहीं था। कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन पहला जीएनसीएपी रेटेड 5-स्टार उत्पाद है, जिसने उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा को सबसे आगे रखा। इसके बाद प्रीमियम हैच ऑल्ट्रोज़ आया जिसने अपने लॉन्च होने के साथ ही ग्लोजबल एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग कार बनकर भारतीय उद्योग में एक नया मानदंड स्थापित किया।

उसने बताया कि टाटा टिगोर और टाटा टियागो को वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए वर्ष 2020 में 4-स्टार जीएनसीएपी रेटिंग्स से प्रमाणित किया गया था। इस प्रकार उप-वर्ग में उच्चतम सुरक्षा मूल्यांकन के साथ ये एकमात्र पेशकश थीं। इसकी बराबरी में हाल में लॉन्च किया गया टिगोर ईवी देश में 4-स्टार जीएनसीएपी रेटिंग वाला एकमात्र विद्युत वाहन (ईवी) है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्नो टेक्नोीलॉजीज को लॉन्च किया है जिनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आटोमैटिक ट्रैक्शन कंट्रोल, और हिल स्टार्ट एड सम्मिलित हैं। इन विशेषताओं को यात्री वाहनों, विद्युत् वाहनों और वाणिज्यिक वाहन रेंज के सभी वाहनों में लागू किया गया है। कंपनी अपने अनुसंधान और विकास संयंत्रों और तकनीकों, जैसे कि एडवांस्ड ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम्स, ड्राईवर-हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम्स, कनेक्टेड व्हीकल प्लैटफॉर्म आदि में लगातार निवेश कर रही है।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष राजेंद्र पेटकर ने कहा, “आजकल ग्राहक किफायत और परफॉरमेंस जैसे परम्परागत गुणों से आगे देखने लगे हैं और वे खरीदारी का फैसला करने के पहले सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। यात्री वाहन से प्राप्त वार्षिक आय में वृद्धि हमारी लोकप्रियता दर्शाती है। हम सुरक्षा के लिए एक दीर्घकालीन रणनीतिक खाका बनाकर दौड़ में आगे बने रहे हैं। हमने यह स्थिति अपनी विशेषज्ञ इंजीनियरिंग टीमों, निवेशों, नई-नई अवधारणाओं के पोषण, सही टेक्नो।लॉजी पार्टनर्स के चुनाव और कम खर्चीले इंजीनियरिंग के माध्यम से व्यापक बाज़ारों के लिए समाधान प्रदान करने हासिल की है।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना