अग्निशमन अधिकारी और एसडीओ से स्पष्टीकरण तलब
देवरिया (सू0वि0) 21 जनवरी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद राय तथा उपखंड अधिकारी, नगर एनके सिंह को शॉर्ट सर्किट की सूचना से संबंधित कॉल रिसीव न करने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को रात लगभग 11:45 पर टाउन हॉल परिसर में नगर पालिका द्वारा संचालित मोंटेसरी स्कूल में विद्युत की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई थी जिसकी सूचना देने के लिए इन दोनों अधिकारियों को कॉल किया गया था, जिसमें से उपखंड अधिकारी, नगर, विद्युत वितरण मंडल का फोन स्विच ऑफ आ रहा था, जबकि अग्निशमन अधिकारी का फोन नॉट रेस्पॉन्डिंग बता रहा था। इस वजह से अग्निशमन कर्मियों द्वारा एक्शन में 50 मिनट का विलंब हुआ। जिससे यह परिलक्षित होता है कि इन अधिकारियों द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई।
जिलाधिकारी ने 7 दिन के अंदर इन दोनों अधिकारियों को कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें