शहरी कार्य मंत्रालय का ‘ओपन डाटा सप्ताह’ शुरू
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) देशभर भर के शहरी परिवेश में में मुक्त आंकड़ों को अपनाने तथा नवोन्मेष को प्रोत्साहन देने के लिये आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने सोमवार से ‘ओपन डाटा सप्ताह’(मुक्त सूचना-सामग्री सप्ताह) कार्यक्रम शुरू शुरू किए हैं। इसमें स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यक्रम भी शामिल हैं।
शहरी कार्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार स्मार्ट सिटी ओपन डाटा पोर्टल पर उच्च गुणवत्ता वाले आंकड़ों तथा डाटा ब्लॉग का प्रकाशन करने वाले सभी 100 स्मार्ट शहरों की आयोजन में भागीदारी होगी। इस समय विभिन्न हितधारकों के लिये 3,800 से अधिक डाटासेट और 60 से अधिक डाटा विवरण उपलब्ध हैं।कार्यक्रम का उद्देश्य है कि मुक्त आंकड़ों के लाभों से परिचित कराया जाये कि वे किस तरह प्रभावकारिता और पारदर्शिता के आधार पर नवोन्मेष तथा आर्थिक विकास को गति दे सकते हैं।
मुक्त सूचना सामग्री सप्ताह के दौरान 20 जनवरी स्मार्ट सिटीज़ ओपन पोर्टल पर डाटासेट को अपलोड, उनका खाका प्रस्तुत करने, एपीआई और डाटा ब्लॉग्स को पेश करने का काम होगा। दूसरे चरण में 21 जनवरी सभी स्मार्ट शहर ‘डाटा-डे’ (सूचना-सामग्री दिवस) मनाएंगे।
‘डाटा-डे’ पर देशभर के सभी स्मार्ट शहरों में शहरों द्वारा चिह्नित विभिन्न आंकड़ों के बारे में संवाद, संगोष्ठी, हैकेथॉन, प्रदर्शन और प्रशिक्षण भी होगा। मंत्रालय का कहना है कि कार्यक्रम के लिये 100 स्मार्ट शहर बिलकुल तैयार हैं और इस आयोजन को भारतीय शहरों को ‘डाटा स्मार्ट’ बनाने के लिये सामूहिक प्रयास कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें