माउण्ट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस

 


माउंट आबू, 16 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ।

रविवार को न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किए जाने से सर्दी के तेवर तीखे रहे।

अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर ही स्थिर रहा।

हाड कंपकंपा देने वाली कड़ाके ठंड के चलते रात को घरों के बाहर खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पतों, खुले मैदानों, जलाशयों के किनारों, घास पर प्रात: बर्फ की सफेद चादर-सी जमी हुुई देखी गई। लोगों ने अपनी दिनचर्या से लेकर व्यापारिक गतिविधियां सुबह देरी से आरंभ की, सांझ ढलते ही शीत लहर के तेवर तीखे हो गए।

सर्दी से बचने के लिए लोग जल्दी ही घरों में दुबक गए। भारी भरकम ऊनी लाबादों में लिपट कर आलाव जलाकर तापने के लिए मजबूर हो गए। गांव के लोगों को दूध एवं सब्जियों को बाजारों तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आसमान साफ रहने की वजह से दिन में धूप अच्छी खिली जिसका लोगों ने सेवन कर सर्दी से बचाव के उपाय किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना