आयोग द्वारा चिन्हित आवश्यक सेवाओं से जुडे विभागों के साथ डाक मतपत्र के द्वारा मतदान करने के संबंध में डीएम ने की बैठक

 देवरिया (सू0वि0) 20 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  अनिवार्य सेवा की श्रेणी में कुल 11 सेेवाओं से जुडे विभागो की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में की। इस दौरान उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने विभाग के किसी अधिकारी को इसके लिए नोडल अधिकारी नामित कर उसकी सूचना दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। आयोग द्वारा ऐसे सेवाओ से जुडे कर्मियों को चिन्हित कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु अर्ह किया गया है। उन्होने बताया कि फार्म 12 डी ऐसे कर्मचारियों को उपलब्ध कराना है निर्वाचन तिथियों में ड्यूटी पर रहने के कारण मतदान की सुविधा मतदेय स्थल पर जाकर नहीं उठा पायेगें। ऐसे कर्मचारी के द्वारा फार्म- 12डी को पूरा भर कर उस विभान सभा के रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराना होगा। जिस विधान सभाओं में वह मतदाता के रूप में पंजीकृत है। ऐसे सभी प्रपत्र 12डी को विभागीय नोडल अधिकारी के द्वारा सत्यापन किया जाना होगा, 12डी प्रत्येक दशा में अधिसूचना जारी होने के 05 दिन के अन्दर रिटर्निंग आफिसर को प्राप्त हो जाना चाहिए तथा नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि वह अपने सभी कर्मचारी को इससे अवगत करायें।

        जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि रिटर्निंग आफिसर के पास संबंधित प्रारूप ससमय प्राप्त होने पर ही संबंधित मतदाता को पोस्टल बैलेट जारी किया जा सकेगा और मतदाता सूची में पीबी अंकित करेगा। मतदाता सूची में एक बार पीबी अंकन हो जाने के बाद मतदाता (कर्मी) मतदेय स्थल पर जाकर मत देने का अवसर समाप्त हो जायेगा। रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्राप्त सभी 12 डी की जांच की जायेगी एवं जांचोपरान्त सभी प्रविष्टियां शुद्ध पाये जाने पर पोस्टल वैलेट हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी एवं मत डालने हेतु दिनांक.. स्थान एवं समय की सूचना मतदाता को उसके द्वारा दिये मो०न० पर एसएमएस या बी०एल०ओ० के माध्यम से दी जायेगी। इस श्रेणी के सभी मतदाताओं को सूचित किये जाने पर 03 दिनों में से किसी भी दिन दिये गये समय में अपने विभागीय पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा।

       बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एडिशनल एसपी राजेश सोनकर, एएसडीएम मन्जूर अहमद, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय,  विद्युत, रेलवे, पोस्टआफिस, स्वास्थ्य, टेलीफोन, सूचना विभाग सहित आवश्यक सेवाओं से जुडे विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना