ऑल न्यू स्कोडा कोडियाक भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत 34.99 लाख
नयी दिल्ली 10 जनवरी (वार्ता) प्रीमियम श्रेणी के यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू स्कोडा कोडियाक एसयूवी लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआत एक्स शोरूम कीमत 34.99 लाख रुपये हैं।
कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि इसको स्टाइल, स्पोर्टलाइन, लॉरिन एवं क्लीमेंट, तीन ट्रिम्स ऑफर किए जा रहे हैं इसकी शुरुआत 34.99 लाख रुपये से होगी। नए 2.0 टीएसआई इंजन से लैस इस एसयूवी को 7 स्पीड डीएसजी दिया गया है।यह एसयूवी 7.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है।अत्याधुनिक फीचरों से लैस ऑल-न्यू स्कोडा कोडियाक ने आधुनिक तकनीक और ड्राइविंग की गतिशीलता को भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है, जिससे इस एसयूवी में सफर करते हुए लक्जरी और आराम काफी बढ़ जाता है।
उसने कहा कि इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है और यह अपने सेग्मेंट में बेस्ट ऐक्टिव एवं पैसिव सिक्युरिटी फीचर्स से लैस हैं, जिसमें सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड साइज के 9 एयरबैग्स हैं ।Ø सेग्मेंट में पहली बार डायनैमिक चेसिस कंट्रोल (डीसाीसी) दिया गया है, जोकि 6 ड्राइविंग मोड्स में से चुनने की आजादी देता है ।
कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने कहा, “ कोडियाक हमारे एसयूवी कैंपेन का सबसे प्रमुख अग्रणी मॉडल होने के नाते दुनिया भर में एक समृद्ध और अंतर्राष्ट्रीय विरासत को अपने में सहेजे हुए हैं। भारत के साथ दुनिया भर के दूसरे मार्केट में जहां कोडियाक को लॉन्च किया गया है, यह एसयूवी उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले पर्याप्त स्पेस, उपकरणों की व्यापक रेंज और अपने शानदार मूल्य प्रस्ताव के लिए मशहूर है। नई स्कोडा कोडियाक में हमने खूबसूरत डिजाइन के साथ उपभोक्ताओं के आराम का पूरा ख्याल रखा है। इसके साथ ही इसमें काफी गतिशाल क्षमता है। इसके साथ ही केबिन में काफी सोच-समझकर नए फीचर्स जोड़े गए हैं। अपने सेग्मेंट में प्रमुख फीचर्स के साथ मिलने वाली और सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता न करने वाली स्कोडा कोडियाक पूरे परिवार के लिए एक संपूर्ण लक्जरी पैकेज है, आप चाहे इसे रोजाना ड्राइव करें या रोमांचक ड्राइविंग के लिए ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर इसे चलाएं।”
कंपनी ने कहा कि स्टाइल मॉडल की ऑल इंडिया एक्स शोरूम कीमत 34.99 लाख रुपये, स्पोर्टलाइन की कीमत 35.99 लाख रुपये और लॉरिन एंड क्लीमेंट की कीमत 37.49 लाख रुपये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें