संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फरवरी माह में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

नईदिल्ली,31 जनवरी । यदि आप फरवरी में बैंक से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं या ब्रांच में आपको कोई काम है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। फरवरी के महीने में देश में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। फरवरी के महीने में बसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती जैसे मौकों पर देश भर में एक साथ छुट्टियां रहेगी। 2 शनिवार और 4 रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कई त्योहारों की वजह से बैंकों में स्थानीय अवकाश रहेगा। छुट्टियों की पूरी लिस्ट- 2 फरवरी: सोनम लोछर पर गंगटोक में बैंक बंद 5 फरवरी: बसंत पंचमी पर अगरतला, भुबनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद 6 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 12 फरवरी: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) 13 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 15 फरवरी: लुई-नगाई-नी के उपलक्ष्ट में इंफाल में बैंक बंद कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद 16 फरवरी: गुरु रविदास जयंती- चंडीगढ़ में बैंक बंद 18 फरवरी: डोलीजात्रा- कोलकाता में बैंक बंद 19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद 20 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 26 फरवरी: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार) 27 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक...

अखिलेश को पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है: योगी

चित्र
  लखनऊ, 25 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान और उसके संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के बारे में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान का हवाला देते हुये सपा सुप्रीमो की शिक्षा दीक्षा पर कटाक्ष किया है। योगी ने अखिलेश द्वारा पाकिस्तान को भारत का वास्तविक दुश्मन नहीं होने के बारे में दिये गये बयान पर तंज कसते हुये मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए।” इतना ही नहीं योगी ने अखिलेश को ‘तमंचावादी’ भी करार दिया। योगी ने कहा, “वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है।” गौरतलब है कि अखिलेश ने एक साक्षात्कार में सोमवार को कहा था कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते हैं। भाजपा सिर्फ वोटों की राजनीति के कारण पाकिस्तान को दुश्मन मानती है। इससे पहले भी अखिलेश ने भारत के स्वाधीनता आंदोलन में जिन्ना के योगदान की तुलना महात्मा गांधी, सरदार पटेल और पं नेहरू के योगदा...

सपा का वादा, देवरिया में स्थापित करायेंगे चीनी मिल

  देवरिया, 25 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(सपा) की पूर्ववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सपा सरकार बनने का दावा करते हुये वादा किया है कि पर कुशीनगर जिले की ढाड़ा चीनी मिल की तर्ज पर देवरिया में भी चीनी मिल स्थापित की जायेगी। देवरिया जिले के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र से त्रिपाठी की सपा से उम्मीदवारी तय मानी जा रही है। उन्होंने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि वह पार्टी नेतृत्व से टिकट की हरी झंडी मिलने के बाद क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के शासनकाल से उब चुकी है। जनता ने इस बार चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कभी चीनी का कटोरा कहे जाने वाले देवरिया जिले की चीनी मिलों को बसपा और भाजपा के शासनकाल में एक-एक कर बेच दिया गया। जिस कारण यहां का गन्ना किसान बदहाल होता गया। आज स्थिति यह है कि देवरिया जिले में एक मात्र प्रतापपुर चीनी मिल चल रही है। वरिष्ठ सपा नेता ने कहा, “हमारी पहल पर ही कुशी...

बसपा को छोड़ बाकी सभी सरकारों ने किया राजनीति का अपराधीकरण : मायावती

चित्र
लखनऊ, 25 जनवरी (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर राजनीति का अपराधीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश को जंगलराज में धकेलने के बाद भी इनकी ‘जुमलेबाजी’ जारी है। इसके जवाब में हालांकि मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर सत्ता में रहते हुए खुद कोई काम किये बिना सिर्फ चुनाव के समय तोहमत जड़ने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मायावती ने मंगलवार को अपने विरोधी दल भाजपा पर जुमले बाजी करने और सपा पर अराजक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। सपा और भाजपा का नाम लिये बिना उन्हाेंने ट्वीटर पर कहा, “बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुण्डों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, किन्तु इनकी जुमलेबाजीे जारी।” इसके कुछ समय बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ...

फायदे की बजाय स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है मूंगफली का अधिक सेवन

मूंगफली न सिर्फ दोस्तों और परिवार के बीच हंसी-ठिठोली और टाइम पास का जरिया है, बल्कि यह पौष्टिक तत्वों का खजाना भी है। हालांकि, इतना ध्यान रखें कि ज्यादा मूंगफली का सेवन आपको फायदे की बजाय नुकसान पहुंचाने का कारण बन सकता है यानी इस वजह से आपका शरीर कई तरह की समस्याओं की चपेट में आ सकता है। आइए जानते हैं कि मूंगफली के अधिक सेवन से आपको किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बढ़ सकती है सूजन अगर आपका मानना यह है कि शरीर में सूजन आना कई बीमारियों का सिर्फ एक लक्षण है तो आपको बता दें कि मूंगफली के अधिक सेवन से भी यह समस्या हो सकती है। दरअसल, मूंगफली ओमेगा-6 जैसे जरूरी अनसैचुरेटेड फैट से युक्त होती हैं और जब आप मूंगफली का अधिक सेवन करते हैं तो शरीर में अनसैचुरेटेड फैट की मात्रा काफी बढ़ जाती है, जो सूजन का कारण बनती है। हालांकि, शरीर में सूजन आने पर डॉक्टरी जांच जरूर कराएं। मोटापे का रहता है खतरा मूंगफली वसा और कैलोरी से युक्त होती हैं और अगर आप इनका अधिक सेवन करते हैं तो वसा और कैलोरी की मात्रा भी अधिक होगी, जिसके कारण आपको मोटापे का सामना करना पड़ सकता है। मोटापा एक गंभीर शारीरिक समस्...

पाकिस्तान की इस नीति पर कैसे करें ऐतबार

वेदप्रताप वैदिक पाकिस्तान ने 14 जनवरी को पहली बार अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की घोषणा की है। जब से पाकिस्तान बना है, ऐसी घोषणा पहले कभी नहीं की गई। इसका अर्थ यह नहीं है कि पाकिस्तान की कोई सुरक्षा नीति ही नहीं थी। यदि ऐसा होता तो वह अपने पड़ोसी भारत के साथ कई युद्ध कैसे लड़ता और आतंकवाद को अपनी स्थायी रणनीति क्यों बनाए रखता? परमाणु बम तो वैसी स्थिति में बन ही नहीं सकता था। अफगानिस्तान के साथ वह कई-कई बार युद्ध के कगार पर कैसे पहुंच जाता? अफगानिस्तान के सशस्त्र गिरोहों को पिछले 50 साल से वह शरण क्यों देता रहता? किसी सुरक्षा नीति के बिना अमेरिका के सैन्य-गुटों में वह शामिल क्यों हो गया था? पहले अमेरिका और अब चीन का पिछलग्गू बनने के पीछे उसका रहस्य क्या है? बस वही, सुरक्षा नीति! सुरक्षा किससे? भारत से। डर से उपजी नीति जब से पाकिस्तान बना है, उसके दिल में यह डर बैठा हुआ है कि भारत उसका वजूद मिटा देगा। भारत उसे खत्म करके ही दम लेगा। भारत ने 1971 में पूर्वी पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश बना दिया। उसे लगता है कि वह पाकिस्तान के कम से कम चार टुकड़े करना चाहता रहा है। एक पंजाब, दूसरा सिंध, ती...

अनाथ बच्चों को क्यों नहीं मिल रही प्यार भरी गोद

अनु जैन रोहतगी नैशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने सुप्रीम कोर्ट में दिए अपने आंकड़ों में बताया है कि अप्रैल 2021 से अब तक देश में कोरोना के कारण 10,094 बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया। 1,36,910 बच्चों के मां या पिता कोरोना की भेंट चढ़ गए और 488 बच्चों को अनाथों की तरह छोड़ दिया गया। इसके बरक्स एक और रिपोर्ट ध्यान देने लायक है कि देश में बच्चों को गोद देने के काम को नियंत्रित करने वाली नोडल एजेंसी 'सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स एजेंसीÓ (कारा) की लिस्ट में दिसंबर 2021 तक सिर्फ 1,936 बच्चे ही गोद देने कि लिए उपलब्ध थे जबकि गोद लेने की चाहत रखने वाले कपल्स की लिस्ट 36 हजार तक लंबी है। बता दें कि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, दि इंपिरियल कॉलेज ऑफ लंदन और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी तक ने भारत में कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के भविष्य पर चिंता जताई है। एक मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक देश में एक लाख 19 हजार बच्चों ने अपने माता-पिता और रखरखाव करने वाले ग्रैंड पैरंट्स खो दिए। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि पिछले डेढ़-दो सालों में कोरोना के कारण हजारों बच्चों के सिर से मां-बाप का सा...

अमीरों पर बढ़े टैक्स

दुनिया के सौ से ज्यादा अरबपति एक अपील लेकर सामने आए हैं। उनका कहना है कि उन पर जो टैक्स लगाया जा रहा है, वह काफी नहीं है। उनसे और ज्यादा टैक्स लिया जाए और अभी लिया जाए। पहली नजर में अजीब सी लगती इस अपील के पीछे कुछ ही दिनों पहले आई वह स्टडी रिपोर्ट है, जो बताती है कि दुनिया में अमीर और गरीब के बीच का अंतर तेजी से बढ़ रहा है। ग्लोबल चैरिटी ऑक्सफैम द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के दस सबसे अमीर लोगों ने अपनी संपत्ति महामारी वाले उन दो वर्षों में दोगुना बढ़ाकर 1.5 ट्रिलियन डॉलर कर ली, जब दुनिया के ज्यादातर लोग तरह-तरह की तकलीफों से गुजरते हुए गरीबी में और गहरे धंस गए। ऐसे में इन 102 अरबपतियों ने अपनी इस साझा अपील के जरिए यह बात उठाई है कि मौजूदा टैक्स सिस्टम न्यायपूर्ण नहीं है। इसे जानबूझकर ऐसा रखा गया है, जिससे अमीर और अमीर, गरीबी और गरीब होते जाएं। इसीलिए इस टैक्स सिस्टम में बदलाव लाते हुए अमीरों पर और ज्यादा टैक्स लगाने की पहल की जानी चाहिए। हालांकि कहां कितना टैक्स लगाना है, यह हर देश की सरकार अपने हिसाब से ही तय कर सकती है, फिर भी इस पत्र में सुझाव के तौर पर 50 लाख ड...

डीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल का किया निरीक्षण

गोरखपुर।डीएम विजय किरन आनन्द ने शनिवार को चौरीचौरा क्षेत्र के गौनर (विशुनपुरा बाबू) मे स्थित राजकीय आश्रम पद्धति इन्टर कालेज मे औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कालेज को माडल स्कूल बनाने के लिए समीक्षा किया।    उन्होने शिक्षकों से क्लास का वातावरण आकषर्क बनाने का निर्देश दिया। ताकि विद्यार्थी को अच्छा वातावरण मिल सके। उन्होंने शिक्षकों को समय समय पर विषयो को लेकर प्रशिक्षण देने की बात कहा। उन्होंने बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अगले सत्र से गणित, अंग्रेजी भाषा के रुप मे शिक्षा देकर मॉडल के रुप मे विकसित किया जायेगा। डायट के प्रशिक्षकों को भेजकर माडल स्कूल बनाने के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद जिस भी क्षेत्र में निरीक्षण करने जाते हैं उस क्षेत्र के विद्यालयों का जरूर निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से अवगत होकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं जिससे विद्यालयों का वातावरण सुचारू रूप से संचालित करते हुए अच्छे छात्र-छात्राओं को शिक्षा दीक्षा देकर देश के भविष्य के नर्सरी को तैयार किया जा सके निरीक्षण के  दौर...

अग्निशमन अधिकारी और एसडीओ से स्पष्टीकरण तलब

देवरिया (सू0वि0) 21 जनवरी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने  अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद राय तथा उपखंड अधिकारी, नगर एनके सिंह को शॉर्ट सर्किट की सूचना से संबंधित कॉल रिसीव न करने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को रात लगभग 11:45 पर टाउन हॉल परिसर में नगर पालिका द्वारा संचालित मोंटेसरी स्कूल में विद्युत की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई थी जिसकी सूचना देने के लिए इन दोनों अधिकारियों को कॉल किया गया था, जिसमें से उपखंड अधिकारी, नगर, विद्युत वितरण मंडल का फोन स्विच ऑफ आ रहा था, जबकि अग्निशमन अधिकारी का फोन नॉट रेस्पॉन्डिंग बता रहा था। इस वजह से अग्निशमन कर्मियों द्वारा एक्शन में 50 मिनट का विलंब हुआ। जिससे यह परिलक्षित होता है कि इन अधिकारियों द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई।           जिलाधिकारी ने 7 दिन के अंदर इन दोनों अधिकारियों को कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के अंदर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

आयोग द्वारा चिन्हित आवश्यक सेवाओं से जुडे विभागों के साथ डाक मतपत्र के द्वारा मतदान करने के संबंध में डीएम ने की बैठक

 देवरिया (सू0वि0) 20 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  अनिवार्य सेवा की श्रेणी में कुल 11 सेेवाओं से जुडे विभागो की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में की। इस दौरान उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने विभाग के किसी अधिकारी को इसके लिए नोडल अधिकारी नामित कर उसकी सूचना दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। आयोग द्वारा ऐसे सेवाओ से जुडे कर्मियों को चिन्हित कर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु अर्ह किया गया है। उन्होने बताया कि फार्म 12 डी ऐसे कर्मचारियों को उपलब्ध कराना है निर्वाचन तिथियों में ड्यूटी पर रहने के कारण मतदान की सुविधा मतदेय स्थल पर जाकर नहीं उठा पायेगें। ऐसे कर्मचारी के द्वारा फार्म- 12डी को पूरा भर कर उस विभान सभा के रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराना होगा। जिस विधान सभाओं में वह मतदाता के रूप में पंजीकृत है। ऐसे सभी प्रपत्र 12डी को विभागीय नोडल अधिकारी के द्वारा सत्यापन किया जाना होगा, 12डी प्रत्येक दशा में अधिसूचना जारी होने के 05 दिन के अन्दर रिटर...

कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रथम डोज ले चुके को द्वितीय डोज लगाने के लिये डीएम ने दी जिम्मेदारियां

चित्र
गोरखपुर।जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग और संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि गोरखपुर जनपद में 348808  18 प्लस से अधिक के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण के सापेक्ष 18 प्लस प्रथम डोज 3131540 द्वितीय 19 56441व  15से 17 आयु वर्ग को 113490  को जनपद में कुल 5201471को टीकाकरण किया जा चुका है प्रथम व द्वितीय डोज के गैप को पूर्ण करने के लिए 50,000 प्रतिदिन द्वितीय डोज  लगाने के लिए विभिन्न विभागों  बीएसए 20000 डीआईओएस 10000 उच्च शिक्षा 5000 समाज कल्याण 5000 डीआरडीए 5000 कृषि 5000 सहित अन्य को मिलाकर प्रतिदिन 50 हजार लक्ष्य  दिया है जो प्रथम डोज ले चुके हैं उनको द्वितीय डोज नहीं लिए हैं उनको जागरूक  करते हुए कोविड -19 वैक्सीन लगवाना है जिससे गोरखपुर जनपद में शत प्रतिशत लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका लगाकर कोविड-19 जैसी महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि दिए गए लक्ष्यों को संबंधित विभाग शत-प्रतिशत पूर्ण कर अवगत कराएंगे जिससे गोरखपुर जनपद को...

शहरी कार्य मंत्रालय का ‘ओपन डाटा सप्ताह’ शुरू

चित्र
  नयी दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) देशभर भर के शहरी परिवेश में में मुक्त आंकड़ों को अपनाने तथा नवोन्मेष को प्रोत्साहन देने के लिये आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने सोमवार से ‘ओपन डाटा सप्ताह’(मुक्त सूचना-सामग्री सप्ताह) कार्यक्रम शुरू शुरू किए हैं। इसमें स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यक्रम भी शामिल हैं। शहरी कार्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार स्मार्ट सिटी ओपन डाटा पोर्टल पर उच्च गुणवत्ता वाले आंकड़ों तथा डाटा ब्लॉग का प्रकाशन करने वाले सभी 100 स्मार्ट शहरों की आयोजन में भागीदारी होगी। इस समय विभिन्न हितधारकों के लिये 3,800 से अधिक डाटासेट और 60 से अधिक डाटा विवरण उपलब्ध हैं।कार्यक्रम का उद्देश्य है कि मुक्त आंकड़ों के लाभों से परिचित कराया जाये कि वे किस तरह प्रभावकारिता और पारदर्शिता के आधार पर नवोन्मेष तथा आर्थिक विकास को गति दे सकते हैं। मुक्त सूचना सामग्री सप्ताह के दौरान 20 जनवरी स्मार्ट सिटीज़ ओपन पोर्टल पर डाटासेट को अपलोड, उनका खाका प्रस्तुत करने, एपीआई और डाटा ब्लॉग्स को पेश करने का काम होगा। दूसरे चरण में 21 जनवरी सभी स्मार्ट शहर ‘डाटा-डे’ (सूचना-सामग्री दिवस) मनाएंगे। ‘डाटा...

माउण्ट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस

चित्र
  माउंट आबू, 16 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ। रविवार को न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किए जाने से सर्दी के तेवर तीखे रहे। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पर ही स्थिर रहा। हाड कंपकंपा देने वाली कड़ाके ठंड के चलते रात को घरों के बाहर खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पतों, खुले मैदानों, जलाशयों के किनारों, घास पर प्रात: बर्फ की सफेद चादर-सी जमी हुुई देखी गई। लोगों ने अपनी दिनचर्या से लेकर व्यापारिक गतिविधियां सुबह देरी से आरंभ की, सांझ ढलते ही शीत लहर के तेवर तीखे हो गए। सर्दी से बचने के लिए लोग जल्दी ही घरों में दुबक गए। भारी भरकम ऊनी लाबादों में लिपट कर आलाव जलाकर तापने के लिए मजबूर हो गए। गांव के लोगों को दूध एवं सब्जियों को बाजारों तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आसमान साफ रहने की वजह से दिन में धूप अच्छी खिली जिसका लोगों ने सेवन कर सर्दी से बचाव के उपाय किए।

कोविड टीकाकरण 155.28 करोड़ से अधिक

चित्र
  नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 363 वें दिन गुरुवार को 63 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 155.28 करोड़ से अधिक हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम सात बजे तक 155 करोड़ 28 लाख 76 हजार 434 कोविड टीके लगाये जा चुके है। आज 63 लाख 92 हजार 572 कोविड टीके दिये गये। आंकड़ों के अनुसार अतिरिक्त खुराक के पात्र व्यक्तियों को 33 लाख 12 हजार 573 कोविड टीके लगाये गये हैं। आंकड़ों में बताया गया कि 90 करोड़ 11 लाख पांच हजार 207 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 64 करोड़ 84 लाख 58 हजार 654 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

यूको बैंक ने लॉन्च किया रूपे कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड

चित्र
  नयी दिल्ली 11 जनवरी (वार्ता) यूको बैंक ने आज अपने 79वें उद्घाटन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ जुड़े अपने प्रीमियम ग्राहक वर्ग के लिए यूको बैंक रुपे सेलेक्ट कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लॉन्च किया है। बैंक ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि इस डेबिट कार्ड कई लाभ हैं। इसे बैंक के प्रीमियम एवं एचएनआई ग्राहकों की जरूरतों और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस कार्ड के जरिये यूजर पीओएस (प्वाइंट ऑन सेल) या ई-कॉमर्स पर दो लाख रुपये तक की खरीददारी करने के साथ ही एटीएम से 50 हजार रुपये तक की निकासी भी कर सकते हैं। यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक इशराक अली खान ने कहा, “बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक और उत्कृष्ट उत्पाद पेश करने की खुशी है। रुपे सेलेक्ट कार्ड क्लब से लेकर जिम सदस्यता, घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय लाउंज तक तथा कई अन्य ग्राहकों के लिए कई प्रीमियम सुविधाएं प्रदान करेगा। यूको कॉरपोरेट मोबाइल बैंकिंग जैसे प्रमुख उत्पादों की एक श्रृंखला में यह कार्ड निश्चित रूप से कॉर्पोरेट और एचएनआई ग्राहकों से बेहतर प्रतिसाद प्राप्त करने में सक्षम होगा।...

टाटा मोटर्स वाहन सुरक्षा में अग्रणी

चित्र
मुंबई 11 जनवरी (वार्ता) दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश में ऑटोमोबाइल संबंधी सुरक्षा के लिए नए मानदंड स्थापित करने के साथ ही चार एवं पांच स्टार की जीएनसीएपी रेटिंग से प्रमाणित ऑल्ट्रोज, पंच, टियागो, टिगोर और टिगोर ईवी सहित अगली पीढ़ी के उत्पादों के साथ वाहन सुरक्षा के मामले में भी सबसे आगे है। कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में एक अग्रणी कंपनी के रूप में टाटा मोटर्स हर वर्ग में सबसे सुरक्षित वाहन मुहैया करने की अपनी प्रमुख वचनबद्धता पर लगातार जोर देता रहा है। टाटा मोटर्स क्रैश टेस्ट फैसिलिटी में निवेश करने वाली पहली भारतीय विनिर्माता है। इसने इसकी शुरुआत वर्ष 1997 में की थी जब भारत में क्रैश टेस्टिंग का कोई मानदंड नहीं था। कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन पहला जीएनसीएपी रेटेड 5-स्टार उत्पाद है, जिसने उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा को सबसे आगे रखा। इसके बाद प्रीमियम हैच ऑल्ट्रोज़ आया जिसने अपने लॉन्च होने के साथ ही ग्लोजबल एनसीएपी 5-स्टार रेटिंग कार बनकर भारतीय उद्योग में एक नया मानदंड स्थापित किया। उसने बताया कि टाटा टिगोर और टाटा टियागो को वयस्क यात्रियो...

आयकर रिटर्न भरने की तिथि 15 मार्च तक बढ़ी

चित्र
नयी दिल्ली 11 जनवरी (वार्ता) आयकर विभाग ने आंकलन वर्ष 2021-22 के लिए रिटर्न भरने के साथ ही विभिन्न प्रकार की आडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि में बढोतरी करने का निर्णय लिया है। इसके तहत आंकलन वर्ष 2021-22 के लिए रिटर्न भरने की अंतिम तिथि जो 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो चुकी है को बढ़ाकर 15 मार्च 2022 कर दी गयी है। केद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज यहां जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि कोरोना के कारण करदाताओं और अन्य हितधारकों को हो रही परेशानियाें के मद्देनजर ये निर्णय लिये गये हैं। सीबीडीटी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न आडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि जो 15 जनवरी को सामप्त हो रही है को अब बढ़ाकर 15 फरवरी 2022 कर दिया गया है। उसने कहा कि इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया गया है।

मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई बुधवार को

चित्र
  नयी दिल्ली, 11 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय हरिद्वार के एक ‘धर्म संसद’ कार्यक्रम में कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक भड़काऊ भाषणों खिलाफ दायर याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत की वेबसाइट के अनुसार, कुर्बान अली एवं अन्य की जनहित याचिकाओं की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना और न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गई है। वरिष्ठ वकील एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष ‘विशेष उल्लेख’ की इन जनहित याचिकाओं को ‘अति आवश्यक’ मामला बताते हुए शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई थी। मुख्य न्यायाधीश ने उनकी शीघ्र सुनवाई की अर्जी स्वीकार की थी। श्री सिब्बल का पक्ष सुनने के बाद पीठ कहा था, “हम इस पर गौर करेंगे।” वरिष्ठ पत्रकार कुर्बान अली के अलावा पटना उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद तथा अन्य ने जनहित याचिकाएं दाखिल कर अदालत शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है। श्...

भाजपा छोड़ कर कहीं नहीं जा रहा: ममतेश

चित्र
  कासगंज 11 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ममतेश शाक्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) में जाने की खबरों को महज अफवाह करार दिया है। शाक्य ने मंगलवार को कहा कि योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ उनके सपा में जाने की खबरें हवा हवाई हैं। इसका कोई आधार नहीं है। उनकी भाजपा पर पूरी आस्था है और वह योगी आदित्यनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। उन्होने कहा कि वह भाजपा छोड़ कर कहीं नहीं जा रहे हैं। सपा में जाने की खबरें महज अफवाह हैं जो विपक्षी जानबूझ कर फैला रहे हैं। गौरतलब है कि योगी कैबिनेट के अहम सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज दोपहर अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उनके एवं ममतेश शाक्य समेत भाजपा के कुछ अन्य विधायकों के सपा में जाने की अटकलें लगायी जाने लगी थी।

पिता, किसी दल में नहीं हुये शामिल, दो दिन बाद बतायेंगे रणनीति: संघमित्रा मौर्य

चित्र
  बदायूं, 11 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद योगी मंत्रिमंडल से मंगलवार को इस्तीफा देकर प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डा संघमित्रा मौर्य ने सफाई दी है कि उनके पिता अभी किसी दल में शामिल नहीं हुये हैं और जल्द ही वह आगे की रणनीति काे सार्वजनिक करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सासंद डा संघमित्रा ने पिता के इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तस्वीर सार्वजनिक होने के बाद उनके सपा में शामिल होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये यह बात कही। उन्होंने दलील दी कि पिता की सहमति के बगैर ही सोशल मीडिया पर जारी की गयी तस्वीर के आधार पर यह प्रचारित करना शुरू कर दिया गया कि मौर्य, सपा में शामिल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने मंत्री पद से इस्तीफा जरूर दिया है, किंतु अभी वह सपा अथवा अन्य किसी दल में शामिल नहीं हुए हैं। अखिलेश के साथ उनकी तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर डा संघमित्रा ने कहा कि 2016 में भी जब उनके पिता जी ने बसपा छोड़ी थी, तब सबसे पहले प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल या...

मौर्य के इस्तीफे से भाजपा जुटी डेमेज कंट्रोल में, सपा ने कहा ‘मेला होबे’

चित्र
  लखनऊ, 11 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ऐन वक्त पर करारा झटका देकर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसके मद्देनजर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मौर्य के इस्तीफे से आगामी चुनाव में संभावित नुकसान की भरपायी के लिये मौर्य को मनाने की कवायद तेज कर दी है। मंगलवार को मौर्य द्वारा मंत्री पद से और उनके करीबी विधायकों ब्रजेश प्रजापति (तिंदवारी), रौशन लाल वर्मा (तिलहर), विनय शाक्य (बिधूना) और भगवती सागर (बिल्हौर) के भी भाजपा से मोह भंग होने की घोषणा के बाद एक तरफ भाजपा ने ‘डेमेज कंट्रोल’ करना शुरु कर दिया है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौर्य सहित तमाम भाजपा विधायकों के सपा में शामिल होने की अटकलों को ‘उपेक्षितों का मेल’ बताते हुये नया जुमला दिया, “राजनीति का मेला होबे।” अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “इस बार सभी शोषितों, वंचितों, उत्पीड़ितों, उपेक्षितों का ‘मेल’ होगा और भाजपा की बाँटने व अपमान करनेवाली राजनीति के ख़िलाफ़ सपा की सबको सम्मान देने वाली राजनीति का इंक़लाब होगा। बाइस में सबके ...

भविष्य को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पैदा किया सस्पेंस

  लखनऊ, 11 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल से मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी भविष्य की रणनीति पर फिलहाल संस्पेंस पैदा कर दिया। मौर्य ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष अपना इस्तीफा भेजने के बाद संवाददाताओं से कहा कि अभी उन्होंने यह तय नहीं किया है कि भविष्य में वह भाजपा में रहेंगे या किसी अन्य दल में जायेंगे। माैर्य का यह बयान आने से पहले ही समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौर्य के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर उनका सपा में स्वागत भी कर दिया। अखिलेश के ट्वीट और मौर्य के इस बयान से उनकी भावी रणनीति पर संस्पेंस गहरा गया कि उन्होंने अभी सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। मौर्य ने सपा में शामिल होने के सवाल पर यह कह कर सस्पेंस पैदा कर दिया कि वह आगे का फैसला अपने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद ही करेंगे। इसके पहले अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्य...

माइक्रोसॉफ्ट ने लाँच किया नया सरफेस प्रो एक्स

चित्र
  नयी दिल्ली 11 जनवरी (वार्ता) माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपने नवीनतम सरफेस प्रो एक्स (वाइ-फाइ सहित) को आज से भारत में उपलब्ध कराने की घोषणा की।   कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह उसके अधिकृत रीसेल स्‍टोरों के साथ ही रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध है। विंडोज़ 11 को पेश करने के लिए खासतौर से तैयार यह नया मॉडल न सिर्फ सबसे पतला है बल्कि किफायती 13-इंच सरफेस डिवाइस भी है जिसमें उपयोगिता, कुशलता और कनेक्टिविटी का संगम है। कंपनी के देश में डिवाइसेस के प्रमुख भास्कर बसु ने कहा कि 'हम नए सरफेस प्रो एक्स के साथ माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज़ के अपने पोर्टफोलियो में विस्‍तार के लिए तैयार हैं। इस नए मॉडल का थिन, स्‍लीक डिजाइन प्रोएक्स के अनुरूप है और साथ ही, दिनभर साथ देने वाली बैटरी लाइफ तथा बेहद किफायती एंट्री प्राइस प्‍वाइंट, हमारे ग्राहकों के लिए इसे बेहद आसान विकल्‍प बनाता है।' उन्होंने कहा कि इसका वजन 774 ग्राम है और इसमें है कस्‍टम-बिल्‍ट माइक्रोप्रोसेसर जो तेज़, 8-कोर परफॉरमेंस देता है। साथ ही, यह डिवाइस तेज रुफ्तार कनेक्टिविटी, लंबी बैटरी लाइफ और अल्‍ट्रा-क्‍वाइट परफॉरमेंस के अनुरूप है। इसम...

पूर्वोत्तर रेलवे चलायेगा छह जोड़ी माघ मेला स्पेशल

चित्र
  गोरखपुर 11 जनवरी (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने मकर संक्रान्ति एवं माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये छह जोड़ी मेला स्पेशल गाड़ियां चलाये जाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गाडी संख्या 05031 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से 10.50 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल, मानीराम , कौड़िया जंगल, पीपीगंज, रावतगंज, महावनखोर हाल्ट, रामचौरा, कैम्पियरगंज, लोहरपुरवा, आनन्दनगर, लेहड़ा, बृजमनगंज,उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर, अहिरौली,चिल्हिया,शोहरतगढ़, महथा बाजार, परसा महदेवा बुजुर्ग से से हाेते हुए 14.20 बजे बढ़नी पहुंचेगी । इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05032 बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 16 जनवरी तक बढ़नी से 17.00 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए गोरखपुर 20.40 बजे पहुंचेगी । प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकारगाडी संख्या 15081 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से 14 से 17 जनवरी तक गोरखपुर से 02.45 बजे प्रस्थान कर नौतनवा 05.25 बजे पहुंचेगी और वापसी यात्रा में 05082 नौतनवा-गोरखपुर ...

देवरिया में सभी सीटों पर चुनाव में सभी दलों ने तेज की तैयारी

  देवरिया,11 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सात में से छह विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सीधी टक्कर के बीच रूद्रपुर में भाजपा, कांग्रेस और सपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई होने की अटकलें हैं। देवरिया सीट पर मौजूदा विधायक सत्य मणि त्रिपाठी पर भाजपा एक बार फिर दांव लगा सकती है। त्रिपाठी गांव-गांव जाकर कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए जनता से अपने पक्ष मेंं आशीर्वाद मांग रहे हैं। हालांकि कई अन्य भी भाजपा के टिकट के लिये उतावले दिख रहे हैं। सपा भी यहां से मैदान मारने के लिये तत्पर है और योग्य उम्मीदवार की तलाश में है। कांग्रेस और बसपा का प्रचार अभियान भी अब जोर पकड़ रहा है।   रूद्रपुर विधानसभा से भाजपा विधायक एवं मंत्री जय प्रकाश निषाद का टिकट कटने की चर्चाओं के बीच भाजपा से उम्मीदवारी के दावेदार दिनेश तिवारी क्षेत्र में अपना प्रचार कर रहे हैं। वहीं रूद्रपुर सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने भी टिकट की अपनी दावेदारी को पक्का मानते हुये प्रचार अभियान तेज कर दिया है। वहीं, इस ...

मायावती चुनाव नहीं लड़ेंगी : सतीश मिश्रा

चित्र
  लखनऊ, 11 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती खुद चुनाव नहीं लड़ेंगी। बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को एक समाचार चैनल को दिये बयान मेें कहा कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि मिश्रा ने खुद भी चुनाव न लड़ने की बात कही। चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 07 मार्च तक सात चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। मिश्रा राज्यसभा में बसपा संसदीय दल के नेता हैं। मायावती भी इससे पहले राज्यसभा सदस्य थीं किंतु उन्होंने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने की सभी दलों की कोशिशाें के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को डराने के लिये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फरसा उठाया था, लेकिन फरसा गिर गया। ब्राह्मण समाज इतना मासूम नहीं है कि सपा और भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुये अत्याचारों को भूल सकता हैं। पिछले पांच साल मेें 500 ब्राह्मणों की हत्यायें हुयी हैं। इसी तरह का अत्याचार सपा के कार्यकाल में भी हुआ। मिश्रा ने कहा कि...

बस्ती मे टैबलेट,लैपटाप बांटने पर प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा

  बस्ती 11 जनवरी (वार्ता) , उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने टैबलेट तथा लैपटाप बांटने के मामले मे अंबिका प्रताप नारायण पीजी कालेज के प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारियों के विरूद्व आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि अंबिका प्रताप नारायण पीजी कालेज के प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा बच्चों में लैपटाप तथा टैबलेट बांटा जा रहा था, जो नियम विरूद्व है। इन लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

बिग ब्रेकिंग

चित्र
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

मोदी सुरक्षा चूकः वकीलों को विदेश से धमकी, एनआईए जांच की मांग

चित्र
  नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सुरक्षा में चूक' मामले को उच्चतम न्यायालय में उठाने के खिलाफ कई वकीलों के पास कथित धमकी भरे संदेश विदेश से भेजने का एक मामला सोमवार को सामने आया। उच्चतम न्यायालय के वकीलों ने दावा किया है कि उनके मोबाइल फोन पर अंतरराष्ट्रीय नंबर से एक रिकॉर्डेड संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें कथित तौर पर शीर्ष अदालत में सुरक्षा के मुद्दे को उठाकर 'मोदी शासन' को मदद नहीं करने की अपील की गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने इस मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच कराने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सिख फॉर जस्टिस यूएसए” द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एओआर (एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड) को भेजे गए ऑडियो को सावधानीपूर्वक लेना चाहिए। यह हरकत प्रचार से प्रेरित या दोषियों का बचाव करने के लिए एक धोखा हो सकती है। बावजूद इसके, यह उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों/ एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के लिए परोक्ष खतरा उत्पन्न करने वाला लगता है, इसलिए तत्काल इस मामले की एनआईए से जांच करवाई जानी चाहिए। वकीलों ने यह भी दावा किया है कि मैसेज में पिछले सप्ता...

ऑल न्यू स्कोडा कोडियाक भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत 34.99 लाख

  नयी दिल्ली 10 जनवरी (वार्ता) प्रीमियम श्रेणी के यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी ऑल न्यू स्कोडा कोडियाक एसयूवी लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआत एक्स शोरूम कीमत 34.99 लाख रुपये हैं। कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि इसको स्टाइल, स्पोर्टलाइन, लॉरिन एवं क्लीमेंट, तीन ट्रिम्स ऑफर किए जा रहे हैं इसकी शुरुआत 34.99 लाख रुपये से होगी। नए 2.0 टीएसआई इंजन से लैस इस एसयूवी को 7 स्पीड डीएसजी दिया गया है।यह एसयूवी 7.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है। अत्याधुनिक फीचरों से लैस ऑल-न्यू स्कोडा कोडियाक ने आधुनिक तकनीक और ड्राइविंग की गतिशीलता को भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है, जिससे इस एसयूवी में सफर करते हुए लक्जरी और आराम काफी बढ़ जाता है। उसने कहा कि इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है और यह अपने सेग्मेंट में बेस्ट ऐक्टिव एवं पैसिव सिक्युरिटी फीचर्स से लैस हैं, जिसमें सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड साइज के 9 एयरबैग्स हैं ।Ø सेग्मेंट में पहली बार डायनैमिक चेसिस कंट्रोल (डीसाीसी) दिया गया है, जोकि 6 ड्राइविंग मो...

नये वर्ष में भी रहेगी चिप की कमी : रिपोर्ट

  नयी दिल्ली 10 जनवरी (वार्ता) रेटिंग एजेंसी मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि पिछले वर्ष वैश्विक स्तर पर कार उत्पादन और सेंसर का उपयोग करने वाले अन्य उद्योगों को प्रभावित कर चुकी चिप की कमी नये वर्ष में भी जारी रहेगी लेकिन स्थिति वर्ष 2021 जितनी खराब रहने की संभावना नहीं है। मूडीज की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के तेजी से पांव पसारने के बावजूद सेमीकंडक्टर की आपूर्ति करने वाले प्रमुख देश मलेशिया, वियतनाम, ताइवान, कोरिया और जापान में अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो जाने से चिप निर्माण के कम प्रभावित होने की उम्मीद है। इन देशों में टीकाकरण हो जाने से उत्पादन में वैसी रुकावट आने की संभावना नहीं है, जिस तरह से वर्ष 2021 के मध्य डेल्टा लहर के दौरान थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे-जैसे चिप की मांग बढ़ रही है, सेमीकंडक्टर उत्पादकों ने अपनी क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा दुनिया भर की सरकारें चिप निर्माण के लिए घरेलू क्षमता तैयार करने की योजना पर काम कर रही हैं। भारत ने चिप निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्साहन योजना पहले ही लागू कर दी है...

घर-घर पहुंचेगी भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली

चित्र
  लखनऊ, 10 जनवरी (वार्ता) कोरोना महामारी के कारण बढ़ रही पाबंदियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 11 जनवरी से प्रदेश भर में घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर-घर जाएंगे। लोगों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि मंगलवार को शुरू होने वाले भाजपा के इस जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता और नेता राज्य के एक लाख 74 हजार बूथों पर घर -घर जाएंगे। पांच -पांच व्यक्तियों का समूह बनाकर भाजपा कार्यकर्ता सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में सघन संपर्क अभियान चलाएंगे। पार्टी द्वारा वोटर लिस्ट के पन्ना स्तर तक लोगों से संपर्क का कार्यक्रम बनाया गया है। सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने के लिए संपर्क टोली लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताने वाले पैम्पलेट ‘पूरी हुई हर आस, घर घर हुआ विकास’ भी देंग...

चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करना भाजपा की रणनीति: अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 10 जनवरी (वार्ता) आगामी विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र बचाने का चुनाव बताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति चुनाव को जटिल बनाने और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने की है। अखिलेश ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र में भाजपा का आचरण हर तरह से अमर्यादित और लोकलाज से परे है। भाजपा ऐसा राजनीतिक दल है जो सिर्फ चुनाव लड़ता है, विकास तथा जनहित से उसका तनिक भी लेना देना नहीं है। संवैधानिक संस्थाओं को भाजपा सरकार ने जानबूझकर कमजोर किया है जबकि पिछली समाजवादी सरकार ने बुनियादी ढांचों के विस्तार देने का काम किया था। उन्होने कहा कि भाजपा की रैलियों में सरकारी साधनों का पूरी तरह दुरुपयोग करने के बाद भी समाजवादी विजय रथ यात्रा का भाजपा मुकाबला नहीं कर सकी। सपा की सफल रैलियों से डरी भाजपा अब साजिशों में जुट गई है। एक समाजवादी रथ छह भाजपाई रथों पर भारी पड़ गया है। जनता का प्रबल समर्थन समाजवादी पार्टी को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समाजवादी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों सभी की जिम्...