व्यापार बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये शख्त निदेश-शीघ्र निदान हो व्यापारियों की समस्या
गोरखपुर,(विश्वदेव सराफ) व्यापार बन्धु की बैठक आज जिला अधिकारी विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में हुई जिसमें ऐ.डि.यम. सीटी विनीत कुमार सिंह मौजूद थे। बैठक का संचालन वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशासन ने किया। उपस्थित व्यापारियों ने अघ्यक्ष महोदय को अवगत कराया की काफी समय से व्यापार बन्धु की बैठक में मुद्दे लंबित है आप के निदेश के बावजूद सभी शिकायतों पर कारवाई शुन्य है जिसपर अघ्यक्ष महोदय ने बिधुतविभाग, वाणिज्यकरविभाग, नगरनिगम, कौशलविकासमिशन, आरएफसीविभाग के साथ पुलिस विभाग को साफ एवं स्पष्ट आदेश देते हुए व्यापारियों के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण करने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी उपस्थित विभागों की कार्य प्रणाली निरीक्षण करने लगे तो उपस्थित विभागों के अधिकारी जवाब देने में नाकाम रहे। उन्होंने हिदायत दी व्यापारी समाज हमारे प्रदेश के विकास मे मुख्य भुमिका निभाते हैं ऐसे में इनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो। उपस्थित विभागों के आयें अधिकारीयों शासन द्वारा व्यापारियों के लिए आयीं सुविधाओं की जानकारी मांगी तो विभाग के लोगों के होश उड़ गए और कोई भी अघिकारी जवाब नहीं दे सकें जिसपर उन्होंने शासन की आई योजनाओं को व्यापारी एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक एवं सेमिनार कर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा वही वाणिज्य कर विभाग को हर माह व्यापारियों के साथ बैठक कर शासन कीं योजनाओं कीं जानकारी के साथ व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करे। वही रेतीचौक, बिजयचौरहा के साथ रूंगटा बिल्डिंग के सामने ट्रांसफार्मर हटाने कीं मांग पर बिजली विभाग को जगह चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिये गये हैं। व्यापारियों की मांग पर पुलिस विभाग को पुलिस गस्त बढाने के निर्देश दिये गये हैं।व्यापारी सगठनो के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदय के आज के रुख से प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि अब व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होंगा। बैठक में चेम्बरआफँकामसॅ के अघ्यक्ष संजयसिंघानिया रमेशगुप्ता, शिवराजमलकानी, अभयनिषाद, राजकुमारसाहू, सन्तोषअग्रवाल सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें