भाजपा ने ईडी, आईटी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों से किया चुनावी गठबंधन: अखिलेश

 कन्नौज, 31 दिसंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधानसभा चुनाव से पहले विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर छापेमारी कराने का आरोप लगाया है।

अखिलेश ने शुक्रवार को कन्नौज में सपा के विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ ‘पम्पी’ सहित अन्य इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने आयकर (आईटी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सहित तमाम जांच एजेंसियों के साथ चुनावी गठबंधन कर लिया है। अखिलेश ने छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही कार्रवाई बताते हुये कहा, “सपा ने तो छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है लेकिन भाजपा ने ईडी, आईटी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों से चुनावी गठबंधन कर लिया है। तभी भाजपा का चुनाव अब जांच एजेंसियां ही लड़ रही हैं।”

अखिलेश पर सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सपा की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ से घबरा कर भाजपा ने विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा, “हमें पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे। क्योंकि हम जानते हैं कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाली भाजपा, सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेगी।”

अखिलेश ने कहा कि पहले पीयूष जैन के यहां छापेमारी हुयी, उससे सपा का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के इशारे पर केन्द्रीय जांच एजेंसी पुष्पराज जैन को ढूंढने गई थी, लेकिन छापा अपने ही कथित सहयोगी पीयूष जैन के यहां मार दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी खीज निकालने के लिए इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापा पड़वाया है। उन्होंने कहा कि योगी और मोदी सरकार इस तरह की छापेमारी से कन्नौज को बदनाम करने में लगी हैं। अखिलेश ने कहा कि चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई को रोकने के लिये चुनाव आयोग को पहल करना चाहिये।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश इस मुद्दे को अब राष्ट्रपति और चुनाव आयोग के समक्ष उठायेंगे। सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अखिलेश जल्द ही राष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही छापेमारी को राेकने में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना