कोहरे का कहर, यमुना एक्सप्रेस वे पर भिड़े कई वाहन
मथुरा 29 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के बल्देव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच कई वाहनों के आपस में टकराने से कम से कम पांच लोग घायल हो गये जिनमें दो की हालत गंभीर है।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह लगभग आठ बजे उस समय हुई जब नाेएडा से आगरा की ओर जा रही आयशर कैटर गाड़ी किलोमीटर संख्या 126 के पास खराब हो गई। घना कोहरा होने के कारण उसके पीछे आ रही कई कारें एक के बाद एक टकराती चली गयी। इस हादसे में एक कार में सवार चार लोग घायल हो गए जबकि एक अन्य कार में एक सवार घायल हो गया।
कुछ समय के बाद 112 नम्बर की गाड़ी एवं इलाका पुलिस मौके पर आ गई जिसके बाद गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया । डाक्टरों के अनुसार दो लोगों की हालत गंभीर है।पुलिस के अनुसार हादसे का कारण एक वाहन का अचानक खराब होना और यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे की भीषण चादर का फैलना था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें