कपड़ों पर फिलहाल जीएसटी यथावत रहेगी, समिति की सिफारिशों के बाद होगा निर्णय: सीतारमण
नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने कपड़ों पर जीएसटी दर को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के निर्णय को एक जनवरी 2022 से लागू नहीं करने का निर्णय लेते हुये इस संबंध में राज्यों के वित्त मंत्रियों के गठित समूह की सिफारिशें मिलने के बाद अगली बैठक में अंतिम फैसला लेने का ऐलान किया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की आज यहां हुयी 46वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। कपड़े को जीएसटी की 12 प्रतिशत की श्रेणी में रखने के निर्णय पर हाल में कई राज्यों और उद्योग संगठनों के विरोध के कारण परिषद की यह अपात बैठक बुलायी गयी थी। बैठक के बाद श्रीमती सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि कपड़ाें पर जीएसटी दर को यथावत रखा गया है और परिषद की सितंबर में लखनऊ में हुयी बैठक में लिए गये निर्णय को एक जनवरी 2022 से लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से इस पर विचार चल रहा था और कपड़ा सहित 10 उत्पादों पर जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए राज्योें के वित्त मंत्रियों कीे गठित समूह की सिफारिशों पर इस वर्ष सितंबर में कई उत्पादों पर ...