संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कपड़ों पर फिलहाल जीएसटी यथावत रहेगी, समिति की सिफारिशों के बाद होगा निर्णय: सीतारमण

चित्र
  नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने कपड़ों पर जीएसटी दर को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के निर्णय को एक जनवरी 2022 से लागू नहीं करने का निर्णय लेते हुये इस संबंध में राज्यों के वित्त मंत्रियों के गठित समूह की सिफारिशें मिलने के बाद अगली बैठक में अंतिम फैसला लेने का ऐलान किया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की आज यहां हुयी 46वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। कपड़े को जीएसटी की 12 प्रतिशत की श्रेणी में रखने के निर्णय पर हाल में कई राज्यों और उद्योग संगठनों के विरोध के कारण परिषद की यह अपात बैठक बुलायी गयी थी। बैठक के बाद श्रीमती सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि कपड़ाें पर जीएसटी दर को यथावत रखा गया है और परिषद की सितंबर में लखनऊ में हुयी बैठक में लिए गये निर्णय को एक जनवरी 2022 से लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से इस पर विचार चल रहा था और कपड़ा सहित 10 उत्पादों पर जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए राज्योें के वित्त मंत्रियों कीे गठित समूह की सिफारिशों पर इस वर्ष सितंबर में कई उत्पादों पर ...

आशा संगनियों को मिलेगा 500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त मानदेय: योगी

चित्र
  लखनऊ, 31 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना काल में अपने सेवा भाव से सभी को अभिभूत करने वाली आशा कर्मियों को मानदेय एवं अन्य प्रोत्साहन राशि में इजाफा करने की घोषणा करते हुये कहा कि आशा बहनें स्वास्थ्य सेवाओं की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। योगी ने शुक्रवार को यहां आयोजित आशाओं के सम्मेलन एवं 80 हजार मोबाइल फोन वितरण अभियान को शुरु करते हुये कहा कि कोविड की रोकथाम में अच्छा कार्य करने वाली आशा बहनों और आशा संगिनियों को 01 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2022 तक 500 रु0 प्रतिमाह अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि आशा व आशा संगिनी को केन्द्र सरकार द्वारा 2,000 रुपये प्रतिमाह तथा राज्य सरकार द्वारा 750 रुपये प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाता था। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त होती थी। इस प्रकार लगभग 5,300 रुपये मानदेय उपलब्ध हो पाता था। योगी ने कहा कि अब प्रदेश सरकार ने तय किया है कि आशा एवं आशा संगिनियों को राज्य सरकार से मिलने वाली मासिक प्रोत्साहन राशि को 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाये। इससे...

कांग्रेस विधायक राकेश प्रताप को योगी ने कराया भाजपा में शामिल

चित्र
  रायबरेली, 31 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को रायबरेली जिले की हरचंदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक राकेश प्रताप सिंह को भाजपा में शामिल कराते हुये कहा कि राम और कृष्ण के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस को रायबरेली की जनता इतने सालों तक कैसे सहन करती रही, यह बात उनकी समझ से परे है। योगी ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 834 करोड़ रुपये की लागत की 381 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। योगी ने यहां स्थित आईटीआई स्टेडियम में विकास योजनाओं को शुरु करने के बाद जन विश्वास रैली को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में आये राकेश प्रताप सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुये कहा कि रायबरेली के क्रांतिकारी राणा बेनी माधव कभी अंग्रेजों के आगे नही झुके। लेकिन, राम और कृष्ण के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस को रायबरेली की जनता ने इतने सालों तक कैसे सहन कर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों और नौजवानों के लिये बहुत काम किया है। योगी ने अपनी सरकार के काम का हवाला देते हुये लोगों से फिर से भाजपा सरकार बनाने की अपील की। योगी ने ...

रामभक्तों पर गोली चलवाने वालों से जनता अब लेगी हिसाब: अमित शाह

चित्र
  अयोध्या, 31 दिसम्बर (वार्ता)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में समाजवादी पार्टी (सपा) का नाम लिये बिना कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में लगे कारसेवकों पर गोली चलाने वालों से अब उत्तर प्रदेश की जनता हिसाब लेगी। शाह ने शुक्रवार को अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि रामजन्मभूमि को मुक्त कराने के लिये कितने ही रामभक्तों पर गोली चली, कितने ही साधु-संतों ने देह त्याग दिया, इसकी कोई गिनती नहीं है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। शाह ने राजकीय इंटर कालेज के मैदान में जनविश्वास रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में कारसेवकों पर गोली किसने चलवायी थी, यह सभी लोग जानते हैं। अब इसका हिसाब जनता मांगेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विश्वास पर काम करती है और भाजपा ने जो कहा था उसके मुताबिक अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भगवान राम की नगरी में रामलला का इतना भव्य मंदिर...

भाजपा ने ईडी, आईटी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों से किया चुनावी गठबंधन: अखिलेश

चित्र
  कन्नौज, 31 दिसंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विधानसभा चुनाव से पहले विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर छापेमारी कराने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने शुक्रवार को कन्नौज में सपा के विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ ‘पम्पी’ सहित अन्य इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने आयकर (आईटी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सहित तमाम जांच एजेंसियों के साथ चुनावी गठबंधन कर लिया है। अखिलेश ने छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही कार्रवाई बताते हुये कहा, “सपा ने तो छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है लेकिन भाजपा ने ईडी, आईटी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों से चुनावी गठबंधन कर लिया है। तभी भाजपा का चुनाव अब जांच एजेंसियां ही लड़ रही हैं।” अखिलेश पर सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि सपा की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ से घबरा कर भाजपा ने विरोधी दलों के नेताओं क...

छापेमारी से अखिलेश के पेट में हो रहा दर्द: अमित शाह

चित्र
  संतकबीर नगर, 31 दिसंबर (वार्ता) भारत के गृहमत्री अमित शाह ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ जब छापेमारी हो रही है तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पेट में दर्द हो रहा है। शाह ने शुक्रवार को यहां भाजपा की जनविश्वास यात्रा को संबोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले की सपा बसपा सरकारों में सिर्फ भ्रष्टाचार का ही बोलबाला था। अब भ्रष्टाचार करने वालों पर जब कारवाई हो रही है तो इन दलों के नेताओं को दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा,“सपा राज में केवल परिवारवाद चलाया गया और विकास कार्यो में अवरोध उत्पन्न किये गये। दम हो तो अखिलेश अब मंदिर निर्माण रोक कर दिखायें। सपा के लोगो ने कारसेवकों पर डंडे बरसाये, गोलियां चलवायीं।” शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब काला धन निकल रहा है। योगी जी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं। पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहेे हैं। गृह मंत्री अखिलेश और बसपा अध्यक्ष मायावती को ‘बुआ बबुआ’ बताते हुये आरोप लगाया कि बुआ-बबुआ के शासन...

चुनाव से पहले सपा को झटका, एमएलसी शतरुद्ध प्रकाश भाजपा में शामिल

चित्र
  लखनऊ, 31 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका देते हुये पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) शतरुद्र प्रकाश ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। पूर्व मंत्री प्रकाश, वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से 1974 से 1989 तक चार बार विधायक भी चुने गये। हाल ही में काशी विश्वनाथ धाम परिसर की भव्यता को लेकर प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पार्टी की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बाजपेयी ने प्रकाश को यहां स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलायी। भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले वरिष्ठ विधायक शतरुद्र प्रकाश समाजवादी आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शुमार रहे हैं। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में गिने जाते हैं।

सीतारमण के साथ बजट-पूर्व बैठक में राज्यों ने जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था पांच साल बढ़ाने की उठायी मांग

चित्र
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ गुरुवार को बजट पूर्व बैठक में राज्यों ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत राजस्व की क्षति पूर्ति की व्यवस्था पांच साल के लिए बढ़ाने की मांग की। राज्यों की ओर से बैठक में वाहन-ईंधन पर उप-कर व्यवस्था तर्गसंगत करने और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में केंद्र का योगदान बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया गया। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के कारण राज्यों को पांच साल तक राजस्व में होने वाली हानि की भरपाई की व्यवस्था भी लागू की गयी। इसके लिए विलासिता वाली और अहितकर वस्तुओं पर 28 प्रतिशत की उच्चतम दर से उपकर लागू है। श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में विज्ञान भवन में हुई इस बैठक के बाद केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री से जीएसटी राजस्व क्षतिपूर्ति व्यवस्था पांच साल के लिए और बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण राज्यों की राजस्व वसूली प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति मिलने में देरी होने पर राज्यों को कर्ज के लि...

वर्ष 2021: हाई कोर्ट में 120 न्यायाधीश और 63 अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्ति

चित्र
  नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (वार्ता) उच्च न्यायालयों में 120 न्यायाधीशों और 63 अतिरिक्त न्यायाधीशों की इस वर्ष नियुक्ति की गई है। केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को ये जानकारी दी गई। विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में उच्च न्यायालयों में 120 नए न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। इनमें बॉम्बे हाई कोर्ट में छह, इलाहाबाद में 17, गुजरात में सात, कर्नाटक छह, आंध्र प्रदेश दो, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो, केरल 12, राजस्थान में आठ, पंजाब और हरियाणा छह, कलकत्ता में आठ, उड़ीसा चार, तेलंगाना सात, मद्रास पांच, छत्तीसगढ़ तीन, हिमाचल प्रदेश में एक, झारखंड चार, गुवाहाटी छह, दिल्ली दो, पटना छह और मध्य प्रदेश मे आठ न्यायाधीशों की नियुक्ति शामिल है। मंत्रालय के अनुसार, उच्च न्यायालयों में 63 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है। इनमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 10, कर्नाटक 20, कलकत्ता, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ एक-एक, पंजाब और हरियाणा और बॉम्बे 10-10, केरल में सात, और गुवाहाटी में तीन अतिरिक्त न्यायाधीश शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, दो अतिरिक्त न्यायाधीशों के कार्...

बदलाव, विस्तार के मार्ग पर बढ़ी भाजपा, बंगाल में जमाया पांव

  नयी दिल्ली, 30 दिसंबर ( वार्ता ) भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने वर्ष 2021 में चार राज्यों में मुख्यमंत्री बदलकर सत्ता विरोधी लहर से निपटने और नए नेतृत्व को आगे लाने का सियासी दांव चला। वहीं पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर स्थापित होकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत की। कोविड की महामारी के बावजूद वर्ष 2021 भाजपा के खाते में प्रगति दर्ज करके विदा हो रहा है। बदलाव और विस्तार के मार्ग पर इस साल भाजपा ने अभूतपूर्व छाप छोड़ी। उसने जहां गुजरात में संपूर्ण मंत्रिमंडल और अन्य दो राज्यों में कर्नाटक, उत्तराखंड मुख्यमंत्रियों को बदल कर पार्टी के समूचे कैडर को जनता के प्रति जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता का संदेश दिया, वहीं पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में दमदार प्रदर्शन से खुद को नंबर दो की राजनीतिक ताकत के रूप में स्थापित किया। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने गुजरात में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित पूरी मंत्रिमंडल को बदलकर हमेशा की तरह राजनीतिक गलियारों को चौंका दिया। पहली बार विधायक चुने गए भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया और नया मंत्रिमंडल ...

अखिलेश के शासनकाल में उप्र में हुये थे 700 दंगे: अमित शाह

चित्र
  मुरादाबाद, 30 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के 15 साल के शासनकाल में चौधरी चरणसिंह की कर्मभूमि पश्चिम उत्तर प्रदेश को दंगो से लहुलुहान करने का आरोप लगाते हुये कहा कि अकेले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के शासनकाल में यूपी में 700 दंगे हुए थे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शाह ने गुरुवार को मुरादाबाद में जन विश्वास यात्रा काे संबोधित करते हुये कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिये वचनबद्ध योगी सरकार ने इस इलाके को कानून व्यवस्था के लिहाज से महफूज बनाया है। भाजपा की जन विश्वास यात्रा के मुरादाबाद पहुंचने पर बुद्धि विहार मैदान में शाह ने कहा, “पिछले 25 साल तक बुआ बबुआ के राज में, पीतल नगरी अपनी पहचान खो चुकी थी, हमने एक जनपद एक उत्पाद से जोड़कर पीतलनगरी को उसकी पहचान दिलाई है।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनसभाओं में उमड़ता जनसैलाब इस बात का गवाह है कि भाजपा चौथी बार इस राज्य में चुनावी सफलता के झंडे गाड़ेगी। शाह ने कहा, “अखिलेश के शासन में 700 दंगे हुए थे, उन्होंने चौधरी...

इलेक्ट्रिक इंजन निर्माण को बढ़ावा दे रहा है वाराणसी का रेल कारखाना

  वाराणसी 30 दिसंबर (वार्ता) वाराणसी का रेल इंजन कारखाना जहां डीजल इंजन का निर्माण कर इस क्षेत्र में निर्यात क्षमता को बढ़ा रहा है वहीं देश का प्रदूषण कम करने के मकसद से कारखाने में इलेक्ट्रिक रेल इंजनों के निर्माण पर भी जोर दिया रहा है। कारखाने की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने गुरुवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कारखाने में डीजल इंजन का निर्माण किया जा रहा है और तंजानिया, मलेशिया, म्यामार, सेनेगल, सूडान, अंगोला, श्रीलंका, मोजांबिक बांग्लादेश सहित कई देशों ने इसका निर्यात हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक कंपनी ने 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विजन' के तहत 171 इंजनों का निर्यात किया है। कंपनी ने हाल ही में मोजांबिका को करोड़ के 92 करोड़ रुपए के 3000 एच पी केप गेज इंजनों का निर्यात किया है। महा प्रबंधक ने बताया कि कंपनी अब इलेक्ट्रिक इंजनों के निर्यात को बढ़ावा दे रही है और इस दिशा में तेजी से निर्माण का काम चल रहा है। उनका कहना था कि 2016-17 में कारखाने से दो विद्युत यात्री रेल इंजनों के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था उसकी क्षमता 2020-21 में बढ़कर रिकॉर्ड 275 रेल इंजन...

उप्र विधानसभा चुनाव में होगा इस बार एक घंटे अधिक मतदान: चुनाव आयोग

चित्र
  लखनऊ, 30 दिसंबर (वार्ता) चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के फिर से उभरने की वजह से उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में निर्धारित समय से एक घंटा अधिक मतदान कराने सहित अन्य अहम फैसले किये हैं। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने राज्य में चुनावी तैयारियों की तीन दिन तक चली समीक्षा के बाद गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुये आयोग ने निर्णय लिया है कि मतदान की अवधि को एक घंटे के लिये बढ़ा दिया जाये। चंद्रा की अगुवाई में आयोग के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उप्र के तीन दिवसीय समीक्षा दौरे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न जांच एजेंसियों सहित निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य पक्षकारों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद यह जानकारी दी। आयोग के प्रतिनिधि मंडल में देश के दोनों निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और डा अनूप चंद्र पांडेय तथा चुनाव आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को समाप्त हो रहा है। राज्य में ...

उप्र के नये मुख्य सचिव मिश्रा ने चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रति आश्वस्त किया

चित्र
  लखनऊ, 30 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने गुरुवार को यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद राज्य में संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग को कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुये राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराये जाने के प्रति आश्वस्त किया है। मिश्रा ने निवर्तमान मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी से कार्यभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “उप्र में चुनाव नजदीक है, मैंने चुनाव आयोग को आश्वस्त किया है कि सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। चुनाव में नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।” वह कार्यभार संभालने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की अगुवाई वाले चुनाव आयोग के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल के साथ उप्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुये। गौरतलब है कि आयाेग का 13 सदस्यीय दल उप्र में संभावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये 28 से 30 दिसंबर तक के दौरे पर है। बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “विधानसभा चुनाव पूरी...

व्यापार बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये शख्त निदेश-शीघ्र निदान हो व्यापारियों की समस्या

चित्र
 गोरखपुर,(विश्वदेव सराफ) व्यापार बन्धु की बैठक आज जिला अधिकारी विजय किरण आनंद की अध्यक्षता में हुई जिसमें ऐ.डि.यम. सीटी विनीत कुमार सिंह मौजूद थे। बैठक का संचालन वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशासन ने किया। उपस्थित व्यापारियों ने अघ्यक्ष महोदय को अवगत कराया की काफी समय से व्यापार बन्धु की बैठक में मुद्दे लंबित है आप के निदेश के बावजूद सभी शिकायतों पर कारवाई शुन्य है जिसपर अघ्यक्ष महोदय ने बिधुतविभाग, वाणिज्यकरविभाग, नगरनिगम, कौशलविकासमिशन, आरएफसीविभाग के साथ पुलिस विभाग को साफ एवं स्पष्ट आदेश देते हुए  व्यापारियों के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण करने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी उपस्थित विभागों की कार्य प्रणाली निरीक्षण करने लगे तो उपस्थित विभागों के अधिकारी जवाब देने में नाकाम रहे। उन्होंने हिदायत दी व्यापारी समाज हमारे प्रदेश के विकास मे मुख्य भुमिका निभाते हैं ऐसे में इनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो। उपस्थित विभागों के आयें अधिकारीयों शासन द्वारा व्यापारियों के लिए आयीं सुविधाओं की जानकारी मांगी तो विभाग के लोगों के होश उड़ गए और कोई भ...

देश में ओमिक्राॅन से 781 व्यक्ति संक्रमित

चित्र
नयी दिल्ली 29 दिसंबर (वार्ता) देश में कोविड के नये संस्करण ओमिक्राॅन से 781 व्यक्ति संक्रमित पायें गये हैं जिनमें दिल्ली में सर्वाधिक 238, महाराष्ट्र में 167 और गुजरात में 73 मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 21 राज्यों में ओमिक्राॅन के 781 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 241 संक्रमण से उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 64 लाख 61 हजार 321 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 143 करोड़ 15 लाख 35 हजार 641 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 9195 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 77 हजार दो कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.22 प्रतिशत है। इसी अवधि में 7347 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख 51 हजार 292 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख 67 हजार 612 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 67 करोड़ 52 लाख 46 हजार 143 कोविड परीक्षण किए हैं।

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, नये मामले नौ हजार के पार

चित्र
  नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (वार्ता) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 9195 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। इस दौरान 302 मरीजों की मौत हुई है और अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,592 तक पहुंच गई है। मंगलवार को देश में 64 लाख 61 हजार 321 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 43 करोड़ 15 लाख 35 हजार 641 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 781 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 7,347 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 1576 बढ़कर 77,002 हो गये। देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है।वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 822 घटकर 21,086 रह गये हैं। राज्य में 3,052 मरीजों के स्व...

शिरोमणि अकाली दल के चार नेता भाजपा में शामिल

चित्र
  नयी दिल्ली 29 दिसंबर (वार्ता) पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के चार प्रमुख नेताओं ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में पंजाब विधानसभा चुनावों के प्रभारी एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. दुष्यंत गौतम ने दो बार विधायक एवं शिरोमणि अकाली दल के मुख्य संसदीय सचिव रहे श्री जगदीप सिंह नकई, शिरोमणि अकाली दल की युवा इकाई के कोषाध्यक्ष रह चुके युवा नेता रविप्रीत सिंह सिद्धू, चमकौर साहिब सीट से विधायक और बार काउंसिल के अध्यक्ष रहे शमशेर सिंह राय तथा सैनी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के सात साल अध्यक्ष रहे श्री हरभाग सिंह देसूमाजरा को भाजपा की सदस्यता दिलायी। श्री शेखावत ने कहा कि एक समय पंजाब का नाम लोगों की कल्पना में खुशहाली के संदर्भ में लिया जाता था लेकिन आज पंजाब रेत माफिया, नशे के कारोबार के लिए याद किये जाने लगा है। कभी देश के सबसे समृद्ध राज्य माने जाने वाले पंजाब का विकास की पायदान में पिछड़ते हुए 16वां स्थान आ गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के ये प्रभावशाली नेता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...

माफिया, गुंडा राज की वापसी चाहती है सपा : भाजपा

चित्र
  नयी दिल्ली 29 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर आज आरोप लगाया कि उसने कानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान शहर में दंगा भड़काने और भाजपा को बदनाम करने की साजिश रची थी। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कल मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद रैली को संबोधित किया था। जब श्री मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। उस वीडियो में भाजपा की एक कार थी, उसपर कुछ कमल के स्टिकर्स लगे हुए थे और प्रधानमंत्री जी का भी एक पोस्टर गाड़ी के पीछे लगा हुआ था। प्रवक्ता ने कहा कि नौबस्ता हमीरपुर रोड पर एक चौराहे पर हुई एक घटना में लाल टोपी पहने हुए सपा के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोककर उसे तोड़ दिया और उसमें आगजनी की कोशिश भी की। इस गाड़ी में जो लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, उस समय सपा छात्र सभा के सचिव जिनका नाम अखबारों ने सचिन केसरवानी लिखा है वो भी वहां मौजूद थे। उन्होंने बाद में पुलिस और सीसीटीवी फुटे...

कोहरे का कहर, यमुना एक्सप्रेस वे पर भिड़े कई वाहन

चित्र
  मथुरा 29 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के बल्देव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच कई वाहनों के आपस में टकराने से कम से कम पांच लोग घायल हो गये जिनमें दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह लगभग आठ बजे उस समय हुई जब नाेएडा से आगरा की ओर जा रही आयशर कैटर गाड़ी किलोमीटर संख्या 126 के पास खराब हो गई। घना कोहरा होने के कारण उसके पीछे आ रही कई कारें एक के बाद एक टकराती चली गयी। इस हादसे में एक कार में सवार चार लोग घायल हो गए जबकि एक अन्य कार में एक सवार घायल हो गया। कुछ समय के बाद 112 नम्बर की गाड़ी एवं इलाका पुलिस मौके पर आ गई जिसके बाद गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया । डाक्टरों के अनुसार दो लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार हादसे का कारण एक वाहन का अचानक खराब होना और यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे की भीषण चादर का फैलना था।

दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे यूपी के नये मुख्य सचिव

चित्र
  लखनऊ 29 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी मौजूदा मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी का स्थान ग्रहण करेंगे जिनका कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है। श्री मिश्रा केन्द्र सरकार में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव पद पर तैनात हैं। केन्द्र सरकार ने इस बाबत आज शाम आदेश जारी कर दिया है।

भगवान राम 2023 तक अपने आसन पर आ जाएंगे: चंपत राय

चित्र
  अयोध्या 29 दिसंबर (वार्ता) राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के न्यासी चंपत राय ने कहा है कि दिसंबर 2023 तक भगवान श्रीराम अपने स्थाई आसन पर विराजमान हो जाएंगे। श्री राय ने बुधवार को यहां राम मंदिर निर्माण स्थल पर पत्रकारों से कहा कि भगवान राम अभी अस्थाई निवास पर है और भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वर्ष 2023 के अंत तक रामलला को स्थाई रूप से मंदिर में विराजमान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण स्थल की भूमि पर मंदिर निर्माण की बुनियाद को बड़े-बड़े इंजीनियरों और विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार किया गया है और जनवरी के आखिर से इस पर आगे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उनका कहना था कि इसकी बुनियाद को इस तरह से मजबूती प्रदान की जा रही है कि अगले 1000 साल तक कैसी भी बाढ़ और तूफान आए इसकी नींव पर उसका काई असर नहीं होगा। राम  मंदिर ट्रस्ट के न्यासी ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए ग्रेनाइट पत्थर बेंगलुरु से मंगाए गए हैं और सफेद पत्थर राजस्थान से आए हैं। ग्रेनाइट पत्थर करीब 17 से 18 हजार के आसपास हैं और उनके निर्माण स्थल पर लगने के बाद कह सकते हैं कि मंदिर का कार...

डबल इंंजन की सरकार ने विकास के संकल्पों को पूरा किया: योगी

चित्र
  अमरोहा, 29 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के संकल्पों को डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया है। हसनपुर में जन विश्वास यात्रा के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये योगी ने एलान किया कि प्रदेश की आठ चीनी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा, जिनमें से एक मिल अमरोहा की शामिल है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबों के आवास का पैसा दीवारों से निकल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा जिले में 31 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुल 43.18 करोड़ की परियोजनाओं में 16 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है जिसकी लागत 37,61,59,900 रुपये है।जबकि शिलान्यास की 15 परियोजनाओं की कुल लागत5,56,87,000 रुपये बताई गई है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाई। डबल इंजन की सरकार डबल राशन भी दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से कैसे दीवारों से नोट निकल रहे हैं। यही कारण था कि बबुआ नोटबंदी का विरोध कर रहा था। ये लोग जिले के विकास को आने वाला रुपया कैसे इन लोगों के पास पहुंचता था। सपा की सरकार में एक भी ...

यूपी में अनुदेशकों-रसोइयों को नये साल में बढ़ कर मिलेगा मानदेय

चित्र
  लखनऊ, 29 दिसंबर (वार्ता) बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों और रसोइयों की मांग को पूरा करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27,546 अंशकालिक अनुदेशकों के मासिक मानदेय में दो हजार रूपये और तीन लाख 78 हजार रसोइयों का मानदेय 500 रूपये की मासिक बढोत्तरी करने का ऐलान किया है। बुधवार को अनुदेशकों और रसोइयों के साथ संवाद के एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की “ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तर्ज पर अब रसोइयों को भी हर साल दो साड़ी मिलेगी, साथ ही पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा। वहीं, एप्रन व हेयर कैप की धनराशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।” अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस विशिष्ट कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से अनुदेशक और रसोइयों जिस उम्मीद से आए थे, मुख्यमंत्री ने उन्हें उसका दोगुना दिया। सीएम से संवाद करते हुए लगभग सभी अनुदेशकों ने सात हजार रूपये मात्र के अल्प मानदेय की पीड़ा साझा करते हुए बढ़ोतरी की अपील की तो रसोइयों ने भी अपना दर्द बांटा। सीएम योगी एक-एक कर सबको सुनते रहे। कोई घ...

दद्दू प्रसाद वर्मा बुंदेलखंड में बिगाड़ सकते हैं बसपा का गणित

चित्र
  बांदा, 29 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की राजनीतिक प्रतिबद्धताओं का बदलना तेज हो गया है जिससे क्षेत्र विशेष में संबंधित पार्टी विशेष की संभावनाओं को पर लग रहे हैं। बुंदेलखंड में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर नेता एवं पार्टी संस्थापक कांशीराम के बेहद करीबी रहे दद्दू प्रसाद वर्मा के समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद बुंदेलखंड में बसपा का गणित गड़बड़ा सकता है और सपा को फायदा होने के आसार बन गये हैं। चुनाव से पहले नेताओं के राजनीतिक समीकरण साधने के क्रम में कभी बसपा संस्थापक कांशीराम के अति करीबी माने जाने वाले एवं बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके बुंदेलखंड के श्री वर्मा ने सपा का दामन थाम लिया है। बसपा के तमाम दिग्गज नेताओं और बसपा संस्थापक कांशीराम के मूवमेंट तथा उसके बाद जुड़े ज्यादातर प्रमुख रसूखदार नेता अब बसपा से बाहर हो चुके हैं। श्री वर्मा ने भी पार्टी से जुड़े रहने की काफी कोशिशें की। कांशीराम के देहांत के बाद पार्टी से निकाले जाने के बाद श्री वर्मा ने न तो किसी दूसरी पार्टी का हाथ थामा और न ही चुनाव लड़ा लेकिन इस बार के विधानसभा च...