बस्ती मे यूपीटीईटी पेपर लीक के पांच गुनाहगार गिरफ्तार

 बस्ती 30 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के लालगंज थाने की पुलिस द्वारा मंगलवार को यूपीटीईटी पेपर लीक मामले मे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की परीक्षा मे मोटी रकम लेकर पेपर लीक करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों आनन्द प्रकाश यादव,जगदीश यादव, निवासी ग्राम माझा मानपुर थाना गौर,विनय कुमार निवासी ग्राम मुण्डेरवा थाना कोतवाली,सत्येन्द्र सिंह उर्फ सोनू तथा अजीत यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव निवासी ग्राम तिघरा थाना लालगंज को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन,2200 रूपया नगद बरामद किया गया है।
उन्होने बताया कि इनके मोबाइल फोन मे यूपीटीईटी परीक्षा-2021 के मूल प्रश्न-पत्र तथा उत्तर पुस्तिका भी उपलब्ध पायी गयी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना