दलितों पर हो रहे हमलों पर लगाम लगाये योगी सरकार : मायावती

 लखनऊ 29 नवंबर (वार्ता) आजमगढ़ में दंपत्ति की गला रेत कर हत्या की निंदा करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि दलितों पर आये दिन हो रहे जानलेवा हमलों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगाम लगाये।

सुश्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया “ यूपी में प्रयागराज के बाद, अब आज़मगढ़ में भी दलित पति-पत्नी की कल रात गला काट कर हत्या कर देने की घटना भी अति-दुःखद, दर्दनाक व अति-निन्दनीय। दलितों पर आए दिन हो रहे ऐसे अत्याचारों को सरकार तुरन्त सख्ती से रोके तथा दोषियों के विरुद्ध सही व सख्त कार्रवाई भी करे, बीएसपी की यह माँग।”

गौरतलब है कि आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र में बीती रात एक राजस्व कर्मी और उनकी पत्नी की अज्ञात हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इससे पहले प्रयागराज में एक परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना