मोदी अगले महीने रखेंगे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ की आधारशिला: याेगी
अयोध्या, 26 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे।
श्री योगी ने शुक्रवार को कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले माह ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ की आधारशिला रखेंगे। प्रदेश में बनने जा रहा यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इसके लिये 86 प्रतिशत भूमि क्रय कर ली गई है।राजकीय इंटर कालेज में सामूहिक विवाह समारोह को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार था, अराजकता थी लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार, भयमुक्त प्रदेश हुआ है और सीधे आम लोगों को इसका लाभ मिला।
उन्होने कहा “ आज संविधान दिवस है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हमें विश्व का सबसे अच्छा संविधान दिया था, उसी में यह व्यवस्था है। आज यहां 3915 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिन्हे एक आर्थिक सहायता युक्त लाभ प्राप्त होता है। ऐसे विवाह के आयोजन से बाल विवाह एवं दहेज आदि जैसी कुरूप प्रथाओं पर रोक लग रही है। हमारी सरकार की मंशा है कि सबका साथ, सबका विश्वास और सबकी भागीदारी के साथ हम आगे बढ़ें।
आज इस सामूहिक शादी समारोह में 138 मुस्लिम जोड़ों ने भी अपना निकाह किया है। इस मौके पर 11 जोड़ों को मंच पर बुलाकर मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद भी दिया तथा उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आवास निर्माण, भवन निर्माण, एक्सप्रेस वे निर्माण के कार्यों में तेजी लायी है वहीं पर करीब 60 हजार ग्राम पंचायतों में सामूहिक शौचालय एवं पंचायत भवन का निर्माण भी कराया है जो एक प्रदेश सरकार की विशेष सफलता है।
मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन किये बिना आज बलरामपुर के लिये प्रस्थान कर गये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें