संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोदी की रैली को विशाल और अनुशासित बनाने की अपील

  गोरखपुर 30 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात दिसम्बर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को विशाल और अनुशासित बनाने की अपील कार्यकर्ताओं और समर्थकों से की है। फर्टिलाइजर परिसर में होने वाली रैली को लेकर बेनीगंज स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर मंगलवार को हुई बैठक को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के पहले गोरखपुर के मानबेला में श्री मोदी की ऐतिहासिक रैली हुई थी। यह रैली पूरे देश में अच्छा संदेश देने में सफल रही। उस समय भाजपा की न तो केंद्र में या न राज्य में सरकार थी। वर्तमान में भाजपा की केंद्र और राज्य में सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के खाते में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति समेत उपलब्धियों की भरमार है। दुनिया की भारत को लेकर नजरिया बदला है। देश का परिदृश्य भी बदला है। कभी इस प्रदेश में केवल कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने का कार्य हो रहा था अैर आज प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 1075 मंदिरों का पुनर्निर्माण करा चुकी है, ऐसे में फर्टिलाइजर में ...

यूपीटीईटी का पर्चा प्रिंट करने वाली कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

  लखनऊ 30 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (टीईटी) पेपर लीक मामले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रश्न पत्र के मुद्रण करने वाली कम्पनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि यूपीटीईटी परीक्षा का प्रश्न पत्र छापने की जिम्मेदारी दिल्ली की एक प्रिटिंग कंपनी को दी गयी थी। पेपर लीक मामले में इस कंपनी के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद की संलिप्तता पायी गयी जिसके बाद उसे ग्रेटर नोएडा से सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ को यूपीटीईटी का प्रश्न पत्र आउट करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी कराने के लिये निर्देश दिये गये थे। जांच में पता लगा कि 26 अक्टूबर को को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रय़ागराज ने मोहन कापरेटिव एरिया फैस-2 बदरपुर स्थित प्रिटिंग कंपनी को को वर्क आर्डर दिया। पेपर लीक के बाद कंपनी के निदेशक को पूछताछ के लिये बुलाया गया था जिसमें पता लगा कि प्रिटिंग के के दौरान विभिन्न स्तरों पर गड़बड़ी की गयी जिससे ...

बस्ती मे यूपीटीईटी पेपर लीक के पांच गुनाहगार गिरफ्तार

  बस्ती 30 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के लालगंज थाने की पुलिस द्वारा मंगलवार को यूपीटीईटी पेपर लीक मामले मे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की परीक्षा मे मोटी रकम लेकर पेपर लीक करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों आनन्द प्रकाश यादव,जगदीश यादव, निवासी ग्राम माझा मानपुर थाना गौर,विनय कुमार निवासी ग्राम मुण्डेरवा थाना कोतवाली,सत्येन्द्र सिंह उर्फ सोनू तथा अजीत यादव उर्फ धर्मेन्द्र यादव निवासी ग्राम तिघरा थाना लालगंज को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन,2200 रूपया नगद बरामद किया गया है। उन्होने बताया कि इनके मोबाइल फोन मे यूपीटीईटी परीक्षा-2021 के मूल प्रश्न-पत्र तथा उत्तर पुस्तिका भी उपलब्ध पायी गयी है।

नये वैरिएंट से सतर्क यूपी में बढ़ेगी कोविड टीकाकरण की रफ्तार

  लखनऊ 30 नवंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका समेत कुछ अन्य देशों में कोरोना के नये वैरिएंट से संक्रमित मरीजों मिलने से सतर्क उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड टीकाकरण की रफ्तार और तेज करने के निर्देश दिये हैं। कोविड टीकाकरण के मामले में देश भर में अव्वल घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में चार करोड़ 95 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनाे खुराक प्राप्त कर ली है। योगी ने मंगलवार को कहा कि विश्व के अनेक देशों में नए वैरिएंट के संक्रमित मिलने की संख्या में बढोतरी हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी की जरूरत है। दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है, बिना किसी की जांच किए उसे बाहर न आने दिया जाए। केंद्र सरकार की तरफ से गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था करने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि लखनऊ के केजीएमयू , पीजीआई, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जल्द स...

मुसलमानो का उत्पीड़न कर रही है भाजपा सरकार : मायावती

चित्र
लखनऊ 30 नवंबर (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर मुसलमानो काे फर्जी मुकदमो में फंसा कर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सुश्री मायावती ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में धार्मिक अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम समाज के लोग हर मामले में व हर स्तर पर काफी ज्यादा दुःखी नजर आते हैं। यूपी की भाजपा सरकार में अब इनकी तरक्की होनी भी लगभग बन्द सी हो गई है तथा ज्यादातर फर्जी मुकदमों में फँसाकर इनका काफी उत्पीड़न भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नए-नए नियमो कानूनों से मुसलमानो में दहशत पैदा की जा रही है। साफ तौर पर भाजपा इनके प्रति सौतेला रवैया अपना रही है जबकि बसपा की रही सरकारों में इनकी तरक्की के साथ-साथ इनके जान-माल की भी पूरी-पूरी इफाजत की गई। इसके साथ जाट समाज के लोगों की भी तरक्की व खुशहाली का पूरा-पूरा ध्यान बसपा की सरकारों में रखा गया। मायावती ने कहा कि बसपा की सरकार बनने पर इन सभी वर्गों के हित व कल्याण का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा और इन सबके बारे में प्रदेश में पार्टी के ओबीसी...

यूपी में अपराध के आंकड़े डराने वाले: प्रियंका

चित्र
  लखनऊ 30 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खासकर किसान राजनीति और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को घेरने की कोशिश कर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अपराध के आंकड़े बेेहद डरावने हैं। श्रीमती वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर में पुलिस अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण की मुद्रा में है, यह पूरे प्रदेश में बदतर कानून व्यवस्था की स्थिति का परिचायक है। उन्होने ट्वीट किया “ अपराधियों के सामने भाजपा की दूरबीन के ढोल सुहावने हैं लेकिन असलियत में यूपी में अपराध के आंकड़े डरावने हैं। मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कानून व्यवस्था अपराधियों के सामने सरेंडर है, बाकी प्रदेश का हाल आप समझ सकते हैं।”

सरकार संसद में हर विषय पर चर्चा करने को है तैयार: प्रधानमंत्री मोदी

चित्र
  नयी दिल्ली, 29 नवंबर(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के प्रारंभ से पहले सदस्यों से दोनों सदनों में बहस करते हुये और सरकार से सवाल पूछते हुये मर्यादित आचरण की अपील करते हुये सोमवार को कहा कि सरकार संसद में हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है। संसद की कार्यवाही के ठीक पहले संवाददाताओं से परंपरागत चर्चा में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “सरकार संसद में हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है, खुली चर्चा करने को तैयार है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “हम संसद में ऐसा आचारण करे जो भविष्य में युवाओं के लिए काम आये।” उन्होंने कहा कि संसद में सवाल भी होने चाहिये, लेकिन शांति के साथ। उन्होंने कहा, “सवाल भी हो और शांति भी रहे।” उन्होंने कहा कि विपक्ष को सरकार की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन सदन की गरिमा बनाये रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, “सरकार की तीखी आलोचना हो, लेकिन स्पीकर और संसद की गरिमा बनी रहे।” श्री मोदी ने कोरोना के खतरे की तरफ आगाह करते हुये कहा कि कोरोना से बचाव के लिये बराबर सावधानी रखना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि संसद का शीतकालीन सत्र राष्ट्र...

दलितों पर हो रहे हमलों पर लगाम लगाये योगी सरकार : मायावती

चित्र
  लखनऊ 29 नवंबर (वार्ता) आजमगढ़ में दंपत्ति की गला रेत कर हत्या की निंदा करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि दलितों पर आये दिन हो रहे जानलेवा हमलों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगाम लगाये। सुश्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया “ यूपी में प्रयागराज के बाद, अब आज़मगढ़ में भी दलित पति-पत्नी की कल रात गला काट कर हत्या कर देने की घटना भी अति-दुःखद, दर्दनाक व अति-निन्दनीय। दलितों पर आए दिन हो रहे ऐसे अत्याचारों को सरकार तुरन्त सख्ती से रोके तथा दोषियों के विरुद्ध सही व सख्त कार्रवाई भी करे, बीएसपी की यह माँग।” गौरतलब है कि आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र में बीती रात एक राजस्व कर्मी और उनकी पत्नी की अज्ञात हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इससे पहले प्रयागराज में एक परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी।

यूपीटीईटी परीक्षा की अगली तारीख पर अभी फैसला नहीं

  लखनऊ 29 नवंबर (वार्ता) पेपर लीक होने के कारण रविवार को निरस्त की गयी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिये अभी अगली तिथि के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि यूपीटीईटी परीक्षा की नयी तारीख के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होने परीक्षा की तारीख नियत किये जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टो का खंडन करते हुये कहा कि भ्रामकता की स्थिति से बचने के लिये ऐसी सूचनाओ से बचने की कोशिश करनी चाहिये। सूत्रों ने बताया कि यूपीटीईटी परीक्षा लीक मामले में पुलिस ने अब तक प्रयागराज,लखनऊ और फिरोजाबाद समेत कुछ अन्य जिलों से साल्वर गैंग के सदस्यों को दबोचा है। आरोप की पुष्टि होने पर इनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि प्रयागराज में पेपर लीक होने पर रविवार सुबह यूपीटीईटी परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। इस मामले पर गंभीर रूख अपनाते हुये मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने आरोपियों की जल्द धरपकड़ और सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये थे। उधर समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्...

विद्युत संशोधक विद्येयक पेश करने की कोशिश न करे केन्द्र सरकार: एनसीसीओईईई

  लखनऊ 29 नवंबर (वार्ता) बिजली कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है कि संसद के शीतकालीन सत्र में विद्युत संशोधन विद्येयक पेश करने की सूरत में वे व्यापक प्रदर्शन करेंगे। बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओईईई) ने आज फैसला किया है कि अगर केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट ) बिल 2021 के माध्यम से जल्दबाजी करने की कोशिश करेगी तो देश भर में 15 लाख बिजली कर्मचारी और इंजीनियर काम छोड़कर दिन भर विरोध प्रदर्शन करेंगे । यह विरोध प्रदर्शन अब तक की सर्वाधिक भागीदारी वाला प्रदर्शन होगा जिसके परिणामों की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। एनसीसीओईईई ने यह भी आह्वाहन किया है कि बिजली कर्मचारी संसद में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट ) बिल 2021 को पेश करने और पारित कराने की केंद्र सरकार की एकतरफा कोशिश के खिलाफ उसी क्षण लाइटनिंग कार्रवाई के लिए सतर्क और तैयार रहें । ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने यहां कहा कि एनसीसीओईईई की राष्ट्रीय समिति ने गंभीर चिंता के साथ नोट किया कि केन्द्र सरकार ने संसद के आग...

टीईटी में नकल गिरोह के सरगना और साल्वर के 16 गिरफ्तार

  प्रयागराज,28 नवंबर (वार्ता) स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) प्रयागराज की टीम ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2021 में अभ्यर्थियों से पैसा लेकर नकल कराने वाले साल्वर गिरोह के सरगना समेत 16 व्यक्तियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से रविवार को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र के आठ छिवकी, तीन झूंसी और पांच को जॉर्ज टाउन क्षेत्र से पकड़ा गया है। नैनी क्षेत्र से पकड़े गये साल्वर गिरोह के छह सदस्य बिहार के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि सरगना राजेन्द्र पटेल समेत दो पड़ोसी जिला प्रतापगढ के रानीगंज थाना क्षेत्र के निवासी है। उन्होने बताया कि साल्वर गिरोह के सरगना समेत तीन को झूंसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जबकि पांच को जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। झुूंसी थाना से गिरफ्तार में एक साल्वर चित्रकूट और दूसरा सोनभद्र का निवासी है। शेष छह प्रयागराज के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला है कि सभी लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। एसटीएफ को अभियुक्तों के पास से इलेक्ट्रानिक उपकरण और दूसरे का प्रवेश पत्र और कुछ अन्य शैक...

रिलायंस जियो के प्लान हुये 20 फीसदी तक महंगें

चित्र
  नयी दिल्ली 28 नवंबर (वार्ता) भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा मोबाइल टैरिफ दरों में बढोतरी किये जाने के बाद आज सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ दरों में 20 फीसदी तक की बढोतरी की गयी है। जियो ने आज नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की, यह प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे कम हैं। जियो के विभिन्न प्लान में 31 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। वहीं अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा। एक वर्ष की वैलीडिटी वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। पहले यह प्लान 2399 रुपये का था जिसे अब 2879 रुपये कर दिया गया है। रिलायंस जियो के डाटा एड-ऑन प्लान के रेट भी बढ़े हैं। 6जीबी वाले 51 रुपये के प्लान के लिए अब 61 रुपये और 101 वाले 12 जीबी वाले एड-ऑन प्लान के लिए अब 121 रुपये लगेंगे। सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो कर 301 रुपये का हो गया है।

संसद का शीतकालीन सत्र कल से, सरकार और विपक्ष बीच जोरदार टकराव के आसार

चित्र
नयी दिल्ली, 28 नवम्बर (वार्ता) संसद के शीतकालीन सत्र के लिए सरकार तथा विपक्ष ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली है और भले ही सरकार ने तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर विपक्ष को मुद्दों से निहत्था करने का ब्रह्मास्त्र चला दिया हो लेकिन विपक्ष के तीखे तेवरों को देखते हुए उसके लिए संसद सत्र को सुचारू ढंग से चलाना आसान नहीं होगा। सोमवार से शुरू होने वाला शीतकालीन सत्र 23 दिसम्बर तक चलेगा और इस दौरान 20 बैठकें होंगी। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले संसद सत्र को राजनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों ही पक्ष इस मौके को अपनी अपनी तरह से भुनाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे। कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष शीतकालीन सत्र नहीं हो सका था लेकिन इस बारे में इसे कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए बुलाया गया है। संसद सत्र के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से सत्ता और विपक्ष के गलियारों में राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं और जहां विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटा है वहीं सरकार विपक्ष के हमलों को नाकाम करने वा...

यूपीटीईटी अभ्यर्थियों काे मिलेगी फ्री बस यात्रा की सुविधा

चित्र
  देवरिया,28 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी परीक्षा का पर्चा लीक करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा दोबारा होने पर अभ्यर्थियों काे मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जायेगी और उनका प्रवेश पत्र ही रोडवेज बस का टिकट होगा। योगी ने रविवार को देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र में बहियारी बघेल में 200 करोड़ रूपये की 412 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि टीईटी का पर्चा लीक करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पर्चा लीक करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ आरोपियों के घर पर बुलडोजर भी चलेगा। इस मामले में अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि टीईटी की परीक्षा एक माह के भीतर कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में माफियाओं का राज चलता था। आज इनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि माफियाओं पर सर...

यूपीटीईटी पेपर लीक मामले की हो उच्च स्तरीय जांच: मायावती

चित्र
लखनऊ 28 नवंबर (वार्ता) पेपर लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की परीक्षा के निरस्त होने को गंभीर मसला बताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। सुश्री मायावती ने रविवार को ट्वीट किया “ जिस प्रकार सपा सरकार में नकल आम बात होती थी, उसी प्रकार भाजपा सरकार में भी पेपर लीक होने से यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए आज की उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का रद्द हो जाना अति-गंभीर मामला। करीब 21 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ उचित नहीं।” उन्होने कहा “ यूपी सरकार इस ताजा घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी अति-शीघ्र उच्च-स्तरीय जाँच कराए एवं दोषियों को सख्त कानूनी सजा सुनिश्चित करे तथा आगे यथाशीघ्र इस परीक्षा को सुचारू रूप से कराने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग।” गौरतलब है कि पेपर लीक होने की वजह से यूपीटीईटी परीक्षा रविवार सुबह निरस्त करनी पड़ी थी। यह ऐलान उसे समय हुआ जब प्रश्न पत्र बंट गये थे और अभ्यर्थी परीक्षा देने में तल्लीन थे।

ओमीक्रान वेरिएंट को लेकर यूपी अलर्ट

चित्र
  लखनऊ, 28 नवंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर काम कर रही है। प्रदेश में इस नए वैरिएंट को लेकर सभी ज‍िलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल का निर्देश भी दिए गए हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जाने वाले इस नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर योगी सरकार सतर्क है। उत्तर प्रदेश सरकार के अलर्ट जारी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ा दी गई है। जिसके चलते यात्रियों की एयरपोर्ट पर निःशुल्‍क आरटीपीसीआर की जांच की जाएगी। स्‍टेट सर्विलांस ऑफिसर विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों के डीएसओ, सीएमओ, डीआईओ और एक्‍स्‍पर्ट संग एक अहम बैठक की गई है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने डेली मॉनीटरिंग को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। विदेश से लौटे यात्रियों में 14 दिन के भीतर लक्षण दिखने पर उनकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही पहले से सक्रिय सर्विलांस टीमें और भी तेजी से काम करेंगी। कोरोना की पह...

परीक्षा लीक के गुनाहगारों के घरों पर चलेगा बुलडोजर: योगी

चित्र
  देवरिया 28 नवंबर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता शिक्षक (यूपीटीईटी) परीक्षा में पेपर लीक मामले से खासे खफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने यह शरारत की है, उनके खिलाफ गैंगेस्टर के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है, उनकी संपत्ति को जब्त कराने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि कोई कितना भी बड़ा क्यों नहीं हो, उसके घर में बुलडोजर चलना तय है। उन्होंने परीक्षार्थियों को राहत देते हुए आई कार्ड दिखाकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में फ्री में आने जाने की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों से दुबारा परीक्षा के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। सीएम योगी ने रविवार को देवरिया में दो सौ करोड़ से अधिक की लागत से बने परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा “ पिछले साढ़े चार साल में चार लाख से अधिक भर्ती निष्पक्ष तरीके से की गई है और आगे भी यह व्यवस्था जारी रखेंगे। नौकरी हो या कोई भी टेस्ट पूरी पारदर्शी और ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहिए। आज सुबह जब मुझे समाचार मिला कि बीटीसी टीईटी का टेस्ट था। एक गिर...

पेपर लीक मामले की जांच यूपी एसटीएफ करेगी: द्विवेदी

  बस्ती 28 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने रविवार को कहा कि यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) करेगी और एक माह के भीतर ही दोबारा परीक्षा करायी जायेगी। डा द्विवेदी ने बताया कि एक माह के भीतर अभ्यर्थियों से बिना किसी शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी। पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ जांच कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध कारवाई की जायेगी। इस बार परीक्षा निर्विवाद ढंग से संपन्न करायी जायेगी। गौरतलब है कि रविवार को पेपर लीक होने के बाद यूपीटीईटी की परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। पेपर शुरू होने के बाद परीक्षा रद्द होने का फरमान आने से अथ्यर्थी मायूस हुये और कई स्थानो पर उनकी संचालकों के साथ तीखी झडप भी हुयी।

वोडा आइडिया और एयरटेल के टैरिफ बढोतरी की शिकायत ट्राई से

  नयी दिल्ली, 27 नवंबर (वार्ता) टेलीकॉम दिग्गज वोडा- आइडिया और एयरटेल द्वारा टैरिफ दरों में की गयी बढोतरी को लेकर दूरसंचार नियामक ट्राई से शिकायत की गयी है। ट्राई को पत्र के माध्यम से इसकी शिकायत करते हुये टेलीकॉम-वॉचडॉग ने कहा है कि वोडाफोन आइडिया ने एसएमएस सर्विस को 179 रुपये वाले प्लान में शिफ्ट कर दिया है। अब अगर कम कीमत वाले टैरिफ प्लान इस्तेमाल करने वाला कोई ग्राहक नंबर पोर्ट करवाना चाहता है तो उसे 179 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसमें कंपनी के इन कदमों पर तत्काल रोक लगाने की अपील करते हुये कहा गया है कि ट्राई ने ग्राहकों के हित में कोई एक्शन नहीं लिया है। एसएमएस सर्विस सबसे कम कीमत के प्लान में भी होनी ही चाहिए। नंबर पोर्टेबिलिटी के इच्छुक ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेज कर नंबर पोर्टेबिलिटी रिक्वेस्ट जनरेट करनी पड़ती है। बिना पोर्टेबिलिटी रिक्वेस्ट जनरेट किए नंबर पोर्ट नही हो सकता। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 में ही देश में 1 करोड़ से अधिक टेलीकॉम ग्राहकों ने नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए रिक्वेस्ट किया था। टेलीकॉम कंपनियों का यह कदम लाखों ग्राहकों पर सीधा...

योगी देवरिया में भाजपा को जिताने की करेंगे अपील

चित्र
  देवरिया, 27 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया जिले के भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र में 28 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये जनता से जीत की अपील करेंगे। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शनिवार को बताया कि भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के बहियारी बघेल में रघुराज सिंह इंटरमीडिएट कालेज परिसर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय है जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। देवरिया जिले की बिहार राज्य सीमा से लगे भाटपाररानी विधानसभा सीट पर आज तक भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) फतह हासिल नहीं कर सकी है। इस सीट पर अभी तक समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है। राजनैतिक जानकारों के अनुसार राममंदिर लहर और मोदी लहर में भी यहां से भाजपा उम्मीदवार विजय प्राप्त नहीं कर सके थे जो भाजपा के लिए चिंता का विषय है। संत विनोबा महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष तथा एक न्यूज एजेंसी के वरिष्ठ पत्रकार रहे सदानंद दुबे का मानना है कि बिहार राज्य सीमा से लगे भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का मिजाज कुछ अलग है। यहां के मतदाताओं ने सत्तारूढ़ पार्टी और किसी भी लहर को भी खास मह...

चुनाव में पिछड़े, वंचित वर्ग निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका: अनुप्रिया पटेल

चित्र
  बस्ती 27 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि विधानसभा के चुनाव में पिछड़े, वंचित वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और अपना दल (एस) का परचम लहरायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर रूधौली विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरवा चैराहे पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से कमर कस कर उतर जाये जिससे हमारी पार्टी को अधिक से अधिक सीट मिल सके,आगामी विधानसभा चुनाव मे अपना दल (एस) का पुनः परचम लहराना है। उन्होने कहा कि मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने वाले श्रद्धेय वीपी सिंह जी सही मायने में वंचितों-पिछड़ों के मसीहा थें,उन्हीं का प्रताप है कि हर जिला-कस्बा में पिछड़े समाज के युवा प्रशासनिक विभाग में नजर आ रहे हैं। यह दिन हम सभी को श्रद्धेय वीपी सिंह के त्याग को याद करने की जरूरत है। इस पर मंथन करने की जरूरत है कि आखिर आजादी के 40 साल बाद पिछड़ों को आरक्षण क्यों...

जो टॉयलेट नहीं बना पाए वह उत्तर प्रदेश बनाने की बात करते हैं:स्मृति ईरानी

चित्र
  रायबरेली 27 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के रायबरेली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने विपक्ष पर शनिवार को हमला करते हुए कहा कि जो लोग प्रदेश में टॉयलेट तक नहीं बना पाए वह उत्तर प्रदेश बनाने की बात करते हैं। यहां लखनऊ प्रयागराज रोड पर प्रगतिपुरम स्थिति ईएसआई औषधालय और शाखा कार्यालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची श्रीमती ईरानी के साथ ही केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने भी शिरकत की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि 1978 से ईएसआई अभी तक किराए पर चल रहा था अब उसे अपना सम्पूर्ण निर्मित भवन मिला है। यूपीए के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी यशस्वी होने का अपना गौरव बताते है वह भी असम से प्रतिनिधि थे लेकिन असम का प्रतिनिधित्व आज पहली बार रायबरेली के लिए फला है।पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली असम से प्रतिनिधित्व करते है। उन्होंने कहा कि इसलिए यहाँ से रामेश्वर तेली जी का आभार प्रकट करते...

बुआ बबुआ के बयानो से तो गिरगिट भी शरमा जाये: योगी

चित्र
  गोंडा 27 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को उत्तर प्रदेश की बदहाली का जिम्मेदार बताते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को आगाह किया कि विकास की बजाय भ्रष्टाचार को तरजीह देने वाले बुआ (मायावती), बबुआ (अखिलेश यादव) के दोहरे चरित्र के बहकावे में कभी मत आना क्योंकि इन लोगों के बयानों से तो गिरगिट भी शरमा जाता है। गोंडा के मैजापुर में बलरामपुर चीनी मिल परिसर में एशिया के सबसे बड़े एथेनाल प्लांट का उद्घाटन करने के बाद योगी ने शनिवार को कहा कि अन्नदाता अपने खेत में गन्ने के साथ डीजल और पेट्रोल का भी उत्पादन करने जा रहा है। एथेनाल प्लांट लगेगा। उन्होंने जो पैसा पहले विदेशों में जाता था, अरब में जाता था, अब वह एथेनॉल उत्पादन के माध्यम से किसान की जेब में जाएगा। किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एथेनॉल प्लांट के शिलान्यास के साथ ही मैजापुर चीनी मिल की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है और 15 मेगावाट की बिजली उत्पादन का नया संयंत्र लग रहा है। इसे यह पूरा क्षेत्र जगमगाएगा, रोजगार की संभावनाएं बनेंगी। उन्होंने कहा कि इस...

योगी ने गोण्डा में किया एशिया के सबसे बड़े एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास

चित्र
  गोण्डा, 27 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 450 करोड़ रूपये की लागत से 65.61 एकड़ में बनने वाले 350 केएलडी प्रतिदिन क्षमता के एशिया के सबसे बड़े एथेनाॅल प्लान्ट का शिलान्यास किया एथेनाॅल प्लान्ट का शिलान्यास करने के पहले सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व लाभों का वितरण किया। बटन दबाकर शिलान्यास करने के उपरान्त मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा इसलिए वे आज गोण्डा के किसानों और नौजवानों को बड़ी सौगात देने एक माह के अन्दर दोबारा गोण्डा आए हैं। उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक विवेक सरावगी का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि मैजापुर में बन रहा एथेनाॅल प्लान्ट एशिया का एकमात्र सबसे प्लांट है। इस प्लांट के बनने से जिले के 60 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर यह प्लांट जनपद के किसानों व युवाओं के लिए तरक्की का द्वार खोलेगा वहीं 15 मेगावाट विद्युत उत्पादन से पूरे देवीपा...

कानून व्यवस्था के मामले में भाजपा सपा के नक्शेकदम पर : मायावती

चित्र
  लखनऊ 27 नवंबर (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था दर्शाती है कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) की पिछली सरकार का अनुसरण कर रही है। सुश्री मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया “ यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम की गई हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है। ” उन्होने कहा “ इस घटना के बाद सबसे पहले श्री बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुँचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग। ” गौरतलब है कि पिछली बुधवार और गुरूवार की रात दबंगो ने प्रयागराज में दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। कांग्रेस और सपा ने घटना की भर्त्सना करते हुये योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। ...

किसान हठधर्मिता छोड़ें, बाकी मांगों पर सरकार से बात करें: स्वामी रामदेव

चित्र
  हरिद्वार, 27 नवंबर (वार्ता) योग गुरु स्वामी रामदेव ने आंदोलनरत किसानों से शनिवार को अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों विवादास्पद कृषि कानून की वापसी की उनकी प्रमुख मांग मान ली है इसलिए उन्हें हठधर्मिता छोड़ आंदोलन खत्म करना चाहिए और बाकी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत शुरू करनी चाहिए। स्वामी रामदेव ने पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परिसर के उद्घाटन एवं प्रथम दीक्षांत समारोह की पूर्वसंध्या पर यूनीवार्ता से कहा कि किसानों की मूल मांग यह थी कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे मान लिया है और तीनों कानूनों की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस के बाद गतिरोध खत्म हो जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि बाकी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) आदि अन्य मांगों को लेकर सरकार से संवाद करना चाहिए। काम हठधर्मिता से नहीं बनेगा। सहयोग और सदभावना के साथ इस दिशा में आगे बढ़ेंगे तो काम बनेगा। तीनों कृषि कानूनों के बारे में प्रधानमंत्री श्री मोदी के वक्तव्य कि वह किसानों को समझा नहीं पाये, उनकी राय पूछे जाने पर स्वामी रामदेव ने कहा, “जिसको मोदी जी ही नहीं समझा प...

जिन्ना के अनुयाईयों को उत्तर प्रदेश की जनता सबक सिखाने को तैयार : योगी

चित्र
  जौनपुर , 27 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बिना उन्हें ‘जिन्ना का अनुयायी’ बताते हुए शनिवार को कहा कि जिन्ना के अनुयाईयों को प्रदेश की जनता सबक सिखाने को तैयार है। मुख्यमंत्री ने आज जौनपुर में टीडी कालेज के मैदान पर आयोजित काशी प्रांत के 16 जिलों के 30 हजार 286 बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने तो भारत विभाजन के जिम्मेदार एवं पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी, सरदार पटेल और पं नेहरू से करते हुये कहा था कि आजादी की लड़ाई में जिन्ना की भी प्रमुख भूमिका थी। भाजपा ने उनके इस बयान की आलोचना करते हुये इसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा बताया है। योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा तेज किये गये विकास कार्यों को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि भारत के नागरिकों ने एक बदलते हुए भारत को देखा है। 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को बनते देखा है। वर्ष 2017 के पूर्व सत्ता में रहने वाले भ्रष्...

कुशीनगर ने भरी विकास की उड़ान,योगी ने दी बधाई

चित्र
  कुशीनगर , 26 नवंबर (वार्ता) भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के बावजूद दशकों से पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पट्टी को पहले यात्री विमान ने चूमा और इसी के साथ प्रदेश की विकास यात्रा में स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले यात्री विमान के रूप में स्पाइसजेट के जहाज ने शुक्रवार दोपहर बाद लैंडिंग की। विमान से आए यात्रियों का स्वागत स्थानीय सांसद विजय दूबे, विधायक रजनीकांत मणि, एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने चंदन का तिलक लगाकर व गुलाब का फूल देकर किया। बीस मिनट बाद इसी विमान ने दिल्ली जाने वाले यात्रियों के साथ उड़ान भरी। इस ऐतिहासिक उड़ान के साथ ही आसपास व बिहार के सीमावर्ती जिलों में रहने वालों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं का सपना साकार होता दिखा। अगले माह से कोलकाता और मुंबई की दूरी भी घंटे की गिनती में दो से तीन अंगुलियों पर सिमट जाएगी। कुशीनगर हवाई अड्डे से हवाई यात्राओं का संचालन प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रदेश के समग्र विकास की उड़ान बताते हुए सभी को बधाई दी ह...

संविधान दिवस पर योगी की सौगात, वकीलों के चैम्बर बनवाएगी सरकार

चित्र
  लखनऊ 26 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 71वें संविधान दिवस पर हाईकोर्ट से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट तक सभी जिलों में वकीलों के लिए चैम्बर बनाए जाने और न्यायालय आने वाले वादियों के लिए भी उचित व्यवस्थाएं किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने लोकभवन में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाइव जुड़े थे। इस दौरान संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठन भी किया गया। योगी ने कहा “ ये वर्ष हमारे सभी लोगों के लिए विशेष है क्योंकि एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव और दूसरी तरफ चौरी चौरा का शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में संविधान दिवस का आयोजन भी देश के लिए खास महत्व रखता है। संविधान ने हम सभी को समान मताधिकार और अधिकार प्रदान किए हैं। इसलिए हमें संविधान के ग्रंथ को भी अपने घरों मे वैसे ही रखना चाहिये हम जैसे धार्मिक ग्रंथ को रखते हैं, जिससे हर एक भारतीय के मन मे संविधान के प्रति सम्मान जागृत हो सके। सभी के लिए अपने धर्म के साथ राष्ट्र का भी एक धर्म है। ” उन्होने कहा कि अधिव...

विवेचना सक्षम पुलिस अधिकारी से ही करायी जाये: न्यायालय

चित्र
  लखनऊ 26 नवंबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्ड पीठ ने एक अहम फैसले में कहा कि अक्षम विवेचनाधिकारी के तफ्तीश करने से केस की चार्जशीट व संज्ञान के आदेश को रद्द नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने कहा कि विवेचना सक्षम पुलिस अधिकारी को ही करनी चाहिए। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने यह फैसला नितेश कुमार वर्मा की याचिका पर दिया। याची का कहना था कि उसके व अन्य के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज मामले की प्राथमिकी पीड़िता ने दर्ज कराई थी। बाद में मजिस्ट्रेट के आदेश पर मामले की विवेचना शुरू हुई। पीड़िता व अन्य गवाहों के बयानों के आधार पर दुष्कर्म के प्रयास का अपराध भी सामने आने पर संबंधित आरोपों की धाराएं बढ़ा दी गईं। फिर चार्जशीट दाखिल कर दी गई। याची की ओर से दलील दी गई कि उक्त विवेचना जिस पुलिस अधिकारी ने किया था वह हेड कांस्टेबल के पद पर था। कहा गया कि राज्य सरकार के 1997 के एक शासनादेश के तहत ऐसे गम्भीर मामले की विवेचना हेड कांस्टेबल नहीं कर सकता। कोर्ट ने कहा कि आरोप पत्र व संज्ञान लेने के आदेश को तब तक निरस्त नहीं किया जा सकता, जब तक यह संतुष्टि न हो जाए कि गैर सक्षम पुलिस अधिकारी द्वारा ...

यूपी में करदाताओं की बढ़ती तादाद अर्थव्यवस्था में सुधार का द्योतक: सीतारमण

चित्र
  लखनऊ, 26 नवंबर (वार्ता) केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास को लेकर योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुये कहा कि हाल के वर्षो में प्रदेश में करदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है जो दर्शाता है कि राज्य की अर्थव्यवस्था सुधार के दौर से गुजर रही है। केंद्रीय अप्रत्क्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अलंकरण समारोह में हिस्सा लेने आयी सीतारमण ने योगी सरकार द्वारा राज्य में कराए गए विकास कार्यों और लोगों को रोजगार मुहैया करने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होने कहा कि राज्य की बेहतर हुई अर्थव्यवस्था और बड़े पैमाने पर हो रहे निवेश के चलते उत्तर प्रदेश में टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़ी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से 21.83 लाख आईटीआर फाइल हो रहा है। वर्ष 2016 की तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में ये संख्या चार लाख से कम थी। उन्होने कहा कि बीते एक वर्ष में आईटीआर काफी बढ़ा है। प्रत्यक्ष कर ज्यादा आने से विकास कार्यों में तेजी आती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एमएसएमई सेक्टर पर दिए गए विशेष ध्यान क...

मोदी अगले महीने रखेंगे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ की आधारशिला: याेगी

चित्र
  अयोध्या, 26 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे। श्री योगी ने शुक्रवार को कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले माह ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ की आधारशिला रखेंगे। प्रदेश में बनने जा रहा यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इसके लिये 86 प्रतिशत भूमि क्रय कर ली गई है। राजकीय इंटर कालेज में सामूहिक विवाह समारोह को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार था, अराजकता थी लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार, भयमुक्त प्रदेश हुआ है और सीधे आम लोगों को इसका लाभ मिला। उन्होने कहा “ आज संविधान दिवस है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हमें विश्व का सबसे अच्छा संविधान दिया था, उसी में यह व्यवस्था है। आज यहां 3915 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिन्हे एक आर्थिक सहायता युक्त लाभ प्राप्त होता है। ऐसे विवाह के आयोजन से बाल विवाह एवं दहेज आदि जैसी कुरूप प्रथाओं पर रोक लग रही है। हमारी सरकार की मंशा है कि सबका साथ, सबका विश्वास और सबकी भागीदा...