ऑयलर मोटर्स ने लॉन्च किया हाईलोड ईवी

 नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) इलेक्ट्रिक व्यावसायिक वाहन बनाने वाली भारतीय ईवी कंपनी ऑयलर मोटर्स ने आज अपने पहले कार्गो थ्री-व्हीलर, हाईलोड ईवी को लॉन्च करने की घोषणा की जिसके अब तक भारत का सबसे पावरफुल थ्री व्हीलर कार्गो वाहन होने का दावा किया गया है। इस वाहन की पूरे देश में कीमत 3,49,999 रुपये है और यह ईएमआई सुविधा के साथ उपलब्ध है। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।

कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ सौरव कुमार ने इस वाहन को लाँच करते हुये कहा कि भारत में थ्री व्हीलर कार्गो सेगमेन्ट में सबसे अधिक पेलोड क्षमता (आईसीई सहित) के साथ, यह सबसे ज़्यादा बैटरी पावर 12.4 किलोवाॅट और एक चार्ज में सर्टिफाईड रेंज 151 किलोमीटर चलने का संयोजन है। खासतौर पर भारत से, भारत के लिए डिज़ाइन किये गए हाईलोड थ्री व्हीलर कार्गो में सेगमेन्ट में पहली बार छह इनोवेशन पेश किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हाईलोड बैटरी इनबिल्ट थर्मल मैनेजमेन्ट सिस्टम और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे वाहन किसी भी ग्रेडिएन्ट पर पूरी दक्षता के साथ चलता है और किसी भी तापमान को सहन कर सकता है, इस तरह यह लम्बी बैटरी लाईफ देता है। वाहन की आईपी 67 सर्टिफाईड बैटरी बेहतर परफोर्मेन्स तथा पानी के जमाव में भी बेहतरीन दक्षता देती है। वाहन आधुनिक टेलीमेटिक्स एवं सॉफ्टवेयर असिस्टेन्स के साथ आता है जो फ्लीट ट्रैकिंग, बैटरी मॉनिटरिंग एवं रियल टाईम चार्जिंग के लिए उपयुक्त है।
उन्होंने कहा “आज मुझे बहुत अधिक गर्व का अनुभव हो रहा है, क्योंकि हम ऑयलर मोटर्स की ओर से पहला प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहे हैं, यह प्रोडक्ट भारत में इंट्रा-सिटी लॉजिस्टिक्स को नया आयाम देगा। हाईलोड भारत की ओर से, भारत के लिए डिज़ाइन किया गया विश्वस्तरीय इनोवेशन है, जो अपनी कैटेगरी में पहली बार पेश किए गए कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। यह दुनिया के लिए तैयार है।”
उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है, लेकिन इसे तेज़ी से अपनाया जाना ओईएम की परफोर्मेन्स की क्षमता एवं टीसीओ पैरिटी या आईसीई वाहनों की तुलना में इन मानकों में सुधार पर निर्भर करता है। इसके लिए 360 डिग्री दृष्टिकोण की आवश्यकता है। ऑयलर मोटर्स अपने इस प्रोडक्ट, तथा रखरखाव में सहयोग के माध्यम से ई-मोबिलिटी की सम्पूर्ण प्रणाली के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी का नया ‘चार्ज ऑन व्हील्स’ मोबाइल सर्विस स्टेशन किसी भी लोकेशन एवं ब्रेकडाउन पॉइन्ट पर वाहन के चार्ज एवं सर्विस की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। वाहन का लॉन्च तीन नए अडवान्स्ड चार्जिंग वेरिएन्ट्स के साथ किया गया है- होम या ऑन-बोर्ड चार्जर जो वाहन के साथ उपलब्ध हैं; लाइटिंग चार्जर्स जो 15 मिनट में 50 किलोमीटर का चार्ज देते हैं और चार्ज ऑन व्हील्स जो उपभोक्ता को बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं।
कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को सपोर्ट करने के लिए पहले से दिल्ली एनसीआर में 200 से अधिक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के नेटवर्क का प्रबन्धन करता है। ई-कॉमर्स के कई प्रख्यात दिग्गज अपनी लास्ट माईल डिलीवरी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सफल पायलट परियोजनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जिसके तहत अब तक 250 से अधिक वाहन तैनात किए जा चुके हैं। बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट एवं उड़ान तथा कई अन्य ई-कॉमर्स, हाइपरलोकल एवं बी2बी डिलीवरी कंपनियों ने इंट्रा-सिटी डिलीवरी के लिए 2500 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के ऑर्डर दिये है। इस ई वाहनों की मदद से ये कंपनियां दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई में हर स्तर पर अपने संचालन को सक्षम बनाएंगी। इन वाहनों की डिलीवरी अगले 6-8 महीनों में होने की उम्मीद है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 तक सड़कों पर 5000 वाहन उतारने का लक्ष्य रखा है तथा आने वाले समय में कंपनी मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद एवं पुणे जैसे नए बाज़ारों में विस्तार की योजना बना रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना