गैर भाजपा सरकारों में मंत्री नेता घोटाला कर भरते थे पेट: योगी
गोण्डा, 27 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों के शासनकाल में मंत्री घोटाला कर अपना पेट भरते थे जबकि भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ बगैर किसी भेदभाव के सभी तबके के परिवारों को सीधे लाभ पहुंचा रही है।
शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में श्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजा देवीबक्स सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया और 1132.32 करोड़ की 144 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होने 17 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के अतिरिक्त श्रमिको को साइकिलें व दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान की।इस अवसर पर उन्होने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी तबकों के अंतिम पायदान तक के परिवारों को दिये जाने का दावा किया । उन्होनें क़हा कि प्रदेश मे स्वास्थ, शिक्षा, सड़कों, बिजली , रोजगार, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा व अन्य तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजन को अभूतपूर्व मिल रहा है।
उन्होने कहा कि गैरभाजपाई सरकारों के कार्यकाल मे गरीबों को योजनाओं का लाभ देने के बजाय विपक्षी दलों की सरकारों के नेता स्वयं ही घोटाला कर अपना पेट भरते थे जबकि भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से बिना किसी भेदभाव के सभी तबके के परिवारों को सीधे लाभ पहुंचा रही है।
योगी ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व गोण्डा , बहराइच और बाराबंकी जिलों से सटकर बह रही घाघरा नदी के ऐल्गिन चडसडी तटबंध मे जमकर खेल होता था लेकिन अब भाजपा सरकार मे ईमानदारी से प्रशासन नें बाढ़ तक नही आने दी । उन्होनें उन्होनें विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुये कहा कि सपा बसपा कांग्रेस के लोग कोरोना कॉल मे क्वारन्टाइन होकर केवल सरकार के कार्यों की आलोचना करते थे जबकि भाजपा की सरकार व जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता घर घर जाकर कोरोना पीड़ितों के परिवारों की जान पर खेलकर सहायता करते रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें