जी-20 के नेताओं के साथ त्रेवी झरना गए मोदी, सभी के समृद्धि की कामना

 रोम/ नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघि, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तथा जी-20 के अन्य नेताओं के साथ रोम स्थित त्रेवी झरना पहुंचे तथा झरने में सिक्का उछालकर लोगों तथा धरती के कल्याण और समृद्धि की कामना की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें जी-20 के नेता झरने के तट पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और प्रत्येक नेता झरने के जल में सिक्का उछाल रहे हैं और लोक कल्याण एवं समस्त पृथ्वी वासियों की समृद्धि की कामना की है।


श्री बागची ने ट्वीट कर कहा,“ रोम स्थित प्रमुख झरने त्रेवी के तट पर खड़े जी-20 के नेता। लोगों तथा धरती के कल्याण और समृद्धि के लिए जी-20 के नेताओं ने झरने में सिक्का उछाला। ”

इस दौरान जी-20 के नेता प्रसन्न दिखे क्योंकि वे झरने के पास खड़े थे और रोमन कला के बारे में बात कर रहे थे और उसकी सराहना कर रहे थे।

वैश्विक नेता 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन रोम सभागार केंद्र में बैठक करेंगे। आज जी-20 शिखर सम्मेलन के दो सत्र आयोजित होंगे। इसके दूसरे सत्र में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के मुद्दे पर चर्चा होगी। इसके तीसरे सत्र में सतत विकास के मुद्दे पर चर्चा होगी।

ये नेता शाम के समय में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा आपूर्ति श्रृंखला को लचीला बनाने के मुद्दे पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा श्री मोदी की जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल के साथ द्विपक्षीय बैठक हो सकती है।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में आयोजित सीओपी 26 की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना