संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जी-20 के नेताओं के साथ त्रेवी झरना गए मोदी, सभी के समृद्धि की कामना

चित्र
  रोम/ नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघि, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तथा जी-20 के अन्य नेताओं के साथ रोम स्थित त्रेवी झरना पहुंचे तथा झरने में सिक्का उछालकर लोगों तथा धरती के कल्याण और समृद्धि की कामना की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें जी-20 के नेता झरने के तट पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और प्रत्येक नेता झरने के जल में सिक्का उछाल रहे हैं और लोक कल्याण एवं समस्त पृथ्वी वासियों की समृद्धि की कामना की है। श्री बागची ने ट्वीट कर कहा,“ रोम स्थित प्रमुख झरने त्रेवी के तट पर खड़े जी-20 के नेता। लोगों तथा धरती के कल्याण और समृद्धि के लिए जी-20 के नेताओं ने झरने में सिक्का उछाला। ” इस दौरान जी-20 के नेता प्रसन्न दिखे क्योंकि वे झरने के पास खड़े थे और रोमन कला के बारे में बात कर रहे थे और उसकी सराहना कर रहे थे। वैश्विक नेता 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन रोम सभागार केंद्र में बैठक करेंगे। आज जी-20 शिखर सम्मेलन के दो सत्र आयोजित ...

अगली दिवाली तक सोना हो सकता है 53 हजारी

चित्र
नयी दिल्ली 31 अक्टूबर (वार्ता) कोरोना से निपटने के लिए टीकाकरण की तेज गति के मद्देनजर अर्थव्यवस्था में आ रही मजबूती से अब लाेगों के जोखिम भरे निवेश की ओर आकर्षित होने से अगली दिवाली तक सोना के 53 हजारी होने की उम्मीद जतायी जा रही है। बाजार अध्ययन करने वाली कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की मानें तो अगले 12 महीनों में सोने की कीमतों को लेकर उसका रुख सकारात्मक है। कंसॉलिडेशन की प्रक्रिया के बाद कुछ उछाल देखने को मिल सकता है। मौजूदा परिदृश्य में कम समय के लिए कुछ बाधायें आ सकती हैं, जो निवेशकों को खरीददारी का बेहतर मौका दे सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना एक बार फिर से 2000 डॉलर तक बढ़ने की क्षमता रखता है और यहां तक कि कॉमेक्स पर एक नया लाइफटाइम हाई भी बना सकता है। घरेलू मोर्चे पर अगले 12 महीनों में कीमतें 52000-53000 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्च स्तर तक जा सकती हैं। उसने कहा कि वर्ष 2019 और 2020 के दौरान सोने की कीमतों में अच्छा उछाल देखा गया है, जो क्रमशः 52 प्रतिशत और 25 प्रतिशत के करीब रहा है। हालांकि 2021 में कुछ गिरावट भी देखी गयी और अभी सोना 47000 रुपये से 49000 रुपये...

जो लैपटाॅप और मोबाइल न चला पाये वो युवाओं की बात कैसे समझेंगे : अखिलेश

चित्र
हरदोई 31 अक्टूबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर युवा सोच को न समझ पाने का तंज कसते हुये रविवार को कहा कि जो आज के युग में लैपटॉप और मोबाइल फोन भी चलाना न जाने वे युवाओं के हित की बात कैसे समझेंगे। अखिलेश ने यहां समाजवादी विजय रथ के दूसरे चरण की यात्रा का आगाज करते हुये कहा युवा ही इस देश का भविष्य हैं और युवाओं के मन की बात युवा सोच वाले लोग ही समझ सकते हैं। उन्होंने कटाक्ष किया, 'अभी तक तो हम यह जानते थे कि हमारे मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते , लेकिन अभी एक अधिकारी ने बताया कि वह मोबाइल भी चलाना नहीं जानते हैं। जरा, सोचो जो आज के जमाने में मोबाइल और लैपटॉप नहीं चला पाए वह नौजवानों की बात क्या समझेंगे?' अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर समाज में जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव फैलाने का आरोप लगाते हुये कहा कि दुनिया में भारत की पहचान अनेकों धर्म और जाति के लोगों का एक साथ मिलकर रहने की रही है। उन्होंने कहा कि कोई विचारधारा अगर ऐसी हो जो हमें लड़ाने का काम करें, हम उसे नहीं मानेंगे। हम सिर्फ समाजव...

जातिगत जनगणना के आंकड़ें सार्वजनिक हों: शिवपाल

चित्र
गाजियाबाद 31 अक्टूबर, (वार्ता) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जातिगत जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग की है। सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर गाजियाबाद पहुंचे श्री यादव ने रविवार को कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद सामाजिक न्याय और आर्थिक बराबरी में होती है लेकिन इस दौर में आर्थिक-सामाजिक गैर बराबरी चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की गद्दी पर बैठने वाले हुक्मरानों ने बड़ी चालाकी से पिछड़ों की संख्या का हिसाब ही न होने दिया। 1931 में आखिरी बार जाति आधारित जनगणना हुई थी। 1931 के जातिगत आंकड़ो के आधार पर 2021 में आरक्षण मिल रहा है। ऐसे में मांग है कि सरकार वर्तमान में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल नामकरण और निजीकरण तक सीमित है। इसका उद्देश्य कारपोरेट को फायदा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जानबूझ कर सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है। इससे कमजोर और वंचित तबके पर नकारात्मक असर हो रहा है और उन्हें आरक्षण का लाभ भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनकी पार्टी निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग करती हैं। शिवपाल ने कह...

कानपुर में जीका वायरस के मरीज मिलने के बाद प्रशासन को योगी ने किया अलर्ट

  लखनऊ 31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर में जीका वायरस के संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद सभी संबद्ध अधिकारियों को सचेत करते हुये एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिये हैं। योगी ने रविवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा करते हुये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर में जीका वायरस के कुछ मामले मिले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इसके संक्रमण को रोकने, उपचार और बचाव के संबंध में सभी प्रबंध किए जाएं। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है। इसलिए मच्छरों से बचाव ही इससे सुरक्षा है। उन्होंने संक्रामक रोगों के नियंत्रण हेतु बचाव एवं जागरूकता कार्य को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यवाही जीका वायरस की रोकथाम में उपयोगी सिद्ध होगी। योगी ने निगरानी कार्य को तत्परतापूर्...

बसपा के लोग बरसाती मेंढकों से दूर रहें: मायावती

चित्र
लखनऊ 31 अक्टूबर (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी के छह निष्कासित विधायकों के समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने के एक दिन बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे दलबदलू नेताओं से दूरी बनाने के लिये कहा है। मायावती ने रविवार को ट्विटर पर दलबदलू नेताओं को 'बरसाती मेंढक' करार देते हुये कहा कि 'बसपा के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें।' उल्लेखनीय है कि शनिवार को बसपा के छह और भाजपा के एक विधायक ने सपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'यूपी विधानसभा आम चुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आए दिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है। किन्तु इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। अतः बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें।' एक अन्य ट्वीट में मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव में नये दलों की भागीदारी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुये कहा, ' केवल दलबदलू ही नही...

फ्रांस के राष्ट्रपति, सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मिले मोदी

चित्र
  रोम 30 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां जी-20 शिखर बैठक के इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से द्विपक्षीय भेंट की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां बताया कि श्री मोदी ने जी-20 शिखर बैठक के दौरान अलग से द्विपक्षीय बैठकों के क्रम में सबसे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति श्री मैक्रों से भेंट की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत एवं फ्रांस के बीच सहयोग के बारे में चर्चा की और रणनीतिक साझीदारी के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्होंने विभिन्न वैश्विक एवं क्षेत्रीय घटनाओं को लेकर भी विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके कहा कि भारत एवं फ्रांस विभिन्न क्षेत्रों में गहन सहयोग कर रहे हैं। आज की बातचीत दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और गति प्रदान करेगी। श्री बागची ने कहा कि श्री मोदी की अगली बैठक सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ हुई। दोनों ने जलवायु परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीय यात्रा खोलने के बारे में बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों की समग्र...

मोदी ने पोप फ्रांसिस को दिया भारत आने का न्योता

चित्र
  रोम, 30 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह यहां वेटिकन सिटी पहुंच कर ईसाइयों के सर्वाेच्च धर्मगुरू पोप फ्रांसिस से बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की और उन्हें भारत की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। श्री मोदी स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े आठ बजे वेटिकन के प्रांगण में पहुंचे जहां वेटिकन के वरिष्ठ अधिकारियों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री मोदी के साथ आये प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थे। बाद में श्री मोदी ने जब पोप से मुलाकात की तो पोप ने उन्हें गले लगा लिया। दोनों के चेहरों में गहरी आत्मीयता, परस्पर सम्मान और प्रेम की भावना झलक रही थी। श्री मोदी सबसे पहले पोप से एकांत में मिले और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में शामिल हुए जिसमें वेटिकन के विदेश मामलों के मंत्री कार्डिनल पीत्रो पैरोलिन और वेटिकन के विदेश संबंध मंत्री आर्कबिशप पॉल रिचर्ड गालागेर शामिल थे। वेटिकन की परंपरा के अनुसार पोप के साथ किसी भी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष की बैठक का कोई पूर्व निर्धारित एजेंडा तय नहीं होता है। बैठक के बाद श्री मोदी ने ...

जल्द ही बड़े राष्ट्रीय दल से करेंगे गठबंधन : शिवपाल

चित्र
  इटावा, 30 अक्टूबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन की बार बार इच्छा प्रकट कर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही एक बड़े राष्ट्रीय दल से गठबंधन करेगी। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की पूर्व संध्या पर यहां केके कालेज मे आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये शिवपाल ने कहा कि सरदार पटेल की तरह अडिग होकर जीने की हर किसी को जरूरत है। उन्होने शायराना अंदाज में मशहूर बालीवुड फिल्म के लोकप्रिय गाने को गुनगुनाते हुये कहा “ ना सिर झुका के जियो , ना मुंह छिपा के जियो, गमो का दौर भी आये तो मुस्करा के जियो।” गमो के दौर का भी हर एक को डटकर मुकाबला करना चाहिये। उन्होने कहा कि प्रसपा जिस दल में होगी उसी दल की यूपी में 2022 में सरकार बनेगी। शिवपाल ने कहा कि सरदार पटेल कट्टरबाद के खिलाफ थे, वो देश का बंटबारा नही करना चाहते थे बल्कि देश को एकजुट रखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यदि सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो देश की तस्वीर ही अलग होती। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रसपा जल्द ही एक बड़े राष्ट्रीय दल से गठबंधन करेग...

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण की परिकल्पना को साकार किया है: योगी

चित्र
  गोरखपुर, 30 अक्टूबर वार्ता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीति एवं नियत की स्पष्टता पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा ने ईमानदारी से अपने सिध्दान्तों पर चलकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण की परिकल्पना को साकार किया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को गोरखपुर के योगिराज बाबा गभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निष्ठा के साथ नीयत साफ हो तो नियंता भी नीति को सफल बनाने में योगदान देते हैं। अयोध्या में जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का हो रहा निर्माण इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के प्रति अगाध निष्ठा, साफ नीति.नीयत और संस्थापकों के आदर्शों.मूल्यों का सम्मान करते हुए ही भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। उन्होंने मिशन 2022 को लेकर भाजपा नेताओं में जोश भरा और साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत के लिए टिप्स भी दिए। उन्होंने आजमगढ़ में 13 नवम्बर को विश्वविद्यालय के शिलान्यास की घोषणा भी की। सीएम योगी ने कहा कि ...

एक भाजपा और छह बसपा विधायक सपा में हुये शामिल

चित्र
  लखनऊ 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह बागी विधायकों ने शनिवार को यहां समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन विधायकों को सपा में शामिल करने की औपचारिक घोषणा करते हुये कहा कि अभी बहुत से नेता ऐसे हैं जो सपा में आना चाहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक राकेश राठौर के साथ बसपा के असलम राइनी, मुजतबा सिद्दिकी, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल, असलम अली चौधरी तथा हाकिम लाल बिंद को सपा की सदस्यता ग्रहण करायी। गौरतलब है कि राठौर सीतापुर सदर सीट से भाजपा के विधायक है। जबकि राइनी श्रावस्ती की भिनगा सीट से, सिद्दिकी प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से, भार्गव सीतापुर की सिधौली सीट से, पटेल बादशाहपुर की मुंगरा सीट से, चौधरी हापुड़ की ढोलाना सीट से और बिंद प्रयागराज की हंडिया सीट से विधायक हैं। उल्लेखनीय है कि बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में इन छह विधायकों को इस साल पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इस मौके पर स...

इंदिरा के शहादत दिवस पर गोरखपुर में ‘प्रतिज्ञा रैली’ करेंगी प्रियंका

चित्र
  लखनऊ 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस में जान फूंकने में अब तक सफल रही पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपनी दादी के शहादत दिवस के मौके पर रविवार को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेंगी। गोरखपुर के चंपा देवी मैदान में होेने वाली रैली को सफल बनाने के लिए यूपी कांग्रेस ने पूरी ताक़त झोंक दी है। पार्टी का दावा है कि रैली में दो लाख से ज़्यादा की भीड़ जुटने का अनुमान है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गोरखपुर पहुँचकर कमान संभाल ली है। उन्होंने दावा किया है कि रैली में कांग्रेस के पक्ष में जनसैलाब उमड़ेगा। पूरा गोरखपुर इस समय कांग्रेस के तिरंगे में रंगा नज़र आ रहा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जावेद खान वारसी ने कहा कि महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट और छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन देने के वादे से महिलाओं में कांग्रेस को लेकर नई उमंग जगी है। पार्टी की सात प्रतिज्ञाओं ने किसानों, नौजवानों को आकर्षित किया है। जनता देख रही है कि तीन दशकों से भाजपा-सपा और बसपा के शासन ने यूपी को किस तर...

कोविड टीकाकरण 105 करोड़ के पार

  नयी दिल्ली 29 अक्टूबर ( वार्ता) देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 287 वें दिन शुक्रवार को 105 करोड़ टीके लगाने का आंकड़ा पार हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देर शाम यहां बताया कि देश में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम सात बजे तक एक अरब पांच करोड 37 लाख 14 हजार 62 कोविड टीके लगाये जा चुके है। आज 51 लाख 59 हजार 251 कोविड टीके दिये गये। आंकड़ों के अनुसार 72 करोड 86 लाख 40 हजार 900 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 32 करोड 50 लाख 73 हजार 162 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है। मंत्रालय ने कहा है कि टीकाकरण देर शाम तक जारी रहा। इसलिए अंतिम संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

आईआरसीटीसी से सुविधा शुल्क में हिस्सेदारी का निर्णय रेलवे ने लिया वापस

चित्र
  नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड(आईआरसीटीसी) के सुविधा शुल्क में 50 फीसदी हिस्सेदारी मांगने वाले निर्णय को रेल मंत्रालय ने वापस ले लिया है। इस संबंध में कल आदेश जारी किया गया था लेकिन आईआरसीटीसी के निवेशक इस निर्णय से आहत हुये थे। इसके कारण उसके शेयर में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी थी। आईआरसीटीसी को एक नवंबर से सुविधा शुल्क में 50 फीसदी हिस्सेदारी रेलवे को देने के लिए कहा गया था। वित्त मंत्रालय के तहत कार्यरत विनिवेश एवं लोक संपदा प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने आज इस संबंध में एक टि्वट कर यह जानकारी देते हुये कहा कि रेलवे अपने इस निर्णय को वापस ले लिया है। आईआरसीटीसी ने कल शेयर बाजार को सूचित किया था कि रेलवे ने उसे सुविधा शुल्क के तौर पर संग्रहित होने वाले राजस्व में से 50 प्रतिशत उसे देने के लिए कहा है जो एक नवंबर से प्रभावी होगा। रेलवे के इस निर्णय को वापस लेने की घोषणा के बावजूद शुक्रवार को आईआरसीटीसी का शेयर 4.85 प्रतिशत लुढ़ककर कारोबार कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के सभी वयस्क होंगे 15 दिसंबर तक कोरोना के टीके से लैस

  लखनऊ, 29 अक्‍टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार को तेजी से बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य में 15 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को कोरोना के टीका लगा दी जायेगी। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी वयस्कों को कोरोना के टीकाकरण की डोज देने के आदेश अधिकारियों को दिये गये हैं। उल्लेखनीय है विभिन्न देशों में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेशवासियों को टीका कवच देने के लिए संकल्पित राज्य सरकार जल्‍द से जल्‍द लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया को रफ्तार देने जा रही है। सरकार का दावा है कि उत्‍तर प्रदेश ने देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले अब तक सबसे अधिक टीकाकरण कर कीर्तिमान स्‍थापित किया है। अब तक यूपी में 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला राज्य यूपी है। आधिकारिक बयान के अनुसार लगभग 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्...

32 मिनट के भाषण में शाह ने 17 बार लिया योगी का नाम

चित्र
लखनऊ 29 अक्तूबर, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान का आगाज करने आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने करीब 32 मिनट के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 17 बार नाम लिया और मुक्त कंठ से तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार ने सबसे बड़ा कोई काम किया है, तो वह है माफियाओं से उत्तर प्रदेश को मुक्ति दिलाने का काम। विकास के सभी मानकों पर उत्तर प्रदेश में काफी सुधार करने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है। यूपी के युवाओं को पढ़ाने की व्यवस्था, नई पीढ़ी तैयार करने की व्यवस्था योगी आदित्यनाथ ने की है। लखनऊ के डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड में शुक्रवार को श्री शाह ने ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ अभियान की शुरूआत की। हालांकि अपने संबोधन में विपक्ष को निशाने पर लेते हुये शाह ने सबसे ज्यादा जिक्र सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की बदहाली के लिये पर्वूवर्ती सरकारों को दोषी ठहराते हुये अखिलेश पर कटाक्ष करते समय उन्हें तीन बार 'अखिलेश बाबू' कह कर पुकारा। वहीं अब उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सहित अन्य मामलों में स्थिति सुधरने के लिये योगी सरक...

'फिर इस बार 300 पार' के लक्ष्य का संकल्प दिलाया शाह ने

चित्र
  लखनऊ 29 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘फिर इस बार 300 पार’ के लक्ष्य को साधने का संकल्प दिलाते हुये शुक्रवार को पार्टी के सदस्यता अभियान का यहां आगाज किया। शाह ने यहां स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान वृंदावन योजना में ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुये पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अगले एक महीने में राज्य के 40 लाख परिवारों को भाजपा परिवार से जाेड़ने का आह्वान किया। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये शाह ने भरोसा जताया कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के कामों की बदौलत उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि उनकी नजर में विकास कार्यों और कोरोना संकट के बेहतरीन प्रबंधन से भी बड़ी उपलब्धि राज्य में माफिया राज को खत्म करना रही। उन्होने कहा, “ समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का खेल उत्तर प्रदेश में सालों...

अबकी बार साढ़े सात लाख दीपकों की रोशनी से होगा श्रीराम का स्वागत

  अयोध्या, 29 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में पांचवा दीपोत्सव साढ़े सात लाख दीप जलाकर मनायेगी जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पांचवे दीपोत्सव के लिये अयोध्या को खूबसूरत बनाया जा रहा है। इस बार एक से छह नवम्बर तक दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा। राम की पैड़ी भक्तों के लिये आकर्षण का केन्द्र होगी। 7.50 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। वनवास के बाद भगवान श्रीराम की अयोध्या लौटने की खुशी में त्रेता जैसी दीवाली मनाने की परम्परा योगी सरकार ने 2017 से शुरू की थी तबसे हर साल यह उत्सव भव्यता से मनाया जा रहा है। इस बार दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम तीन नवम्बर को होगा। भगवान श्रीराम की नगरी में एक नवम्बर से छह नवम्बर तक आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियों के लिये जिला प्रशासन ने अधिकारियों के साथ कई बैठकें आयोजित की। इस बार दीपोत्सव में 7.50 लाख दीपक जलाये जाने का प्रस्ताव है। दीपोत्सव की व्...

यूपी में माफिया अब दूरबीन से भी नहीं दिखायी देता: शाह

  लखनऊ 29 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाने का विश्वास जताते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कानून व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर रखा था जबकि आज यूपी में विकास की लहर है और माफिया एवं अवंछानीय तत्व दूरबीन से भी नहीं दिखायी देते। डिफेंस एक्सपो मैदान वृंदावन योजना में ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुये श्री शाह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की योगी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में 90 फीसदी वादे पूरे कर लिये है और बचे हुये दो महीनों में वादों को शत प्रतिशत पूरा कर लिया जायेगा। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का खेल यूपी में सालों साल चला। यहां क़ानून व्यवस्था का हाल देखकर उनका ख़ून खौलता था। कैराना से लोग पलायन कर गए मगर आज पलायन कराने वाले ख़ुद पलायन कर गए। माफ़िया अब दूरबीन से भी नहीं दिखाई देते है। ये बदलाव भाजपा ही कर सकती है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि यूपी 2022 में फिर 2017 को दोहरा कर 300 पार का लक्ष्य प्र...

कांग्रेस के दिग्गज करेंगे साइकिल की सवारी

  लखनऊ 29 अक्टूबर (वार्ता) विधानसभा चुनाव से उत्तर प्रदेश में आस्था परिवर्तन का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के पूर्व सलाहकार हरेन्द्र मलिक और उनके पुत्र पंकज मलिक शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दोपहर साढ़े 12 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस बुलायी है जिसमें कांग्रेस के इन दो कद्दावर नेताओं के सपा में शामिल होने का औपचारिक ऐलान किया जायेगा। पिछले चार दशकों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट नेता के तौर पर खासा प्रभाव रखने वाले हरेन्द्र मलिक सपा में घर वापसी करेंगे। पिता पुत्र ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था जिसके बाद से उनके सपा में शामिल होने के कयास लगाये जाने लगे थे। मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा से वर्ष 1985 में पहली बार जनप्रतिनिधि के तौर पर चुने गये श्री मलिक ने लगातार चार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया था। वह 2002 में कांग्रेस के लिये राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुये। उनके पुत्र पंकज मलिक भी दो बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर ...

टाटा मोटर्स ने 21 नए कॉमर्शियल वाहन किये लॉन्च

  नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (वार्ता) सबसे बड़े कॉमर्शियल वाहनों के निर्माता टाटा मोटर्स ने आज 21 नए कॉमर्शियल वाहन लाँच करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इसे सभी श्रेणियों और सभी तरह सामान ले जाने तथा यात्रियों के लिए सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट की उभरती जरूरत को पूरा करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। ये अत्यािधुनिक वाहन टाटा मोटर्स के अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल के लिए स्थापित “पावर ऑफ 6” लाभ प्रस्ताव को फिर से स्थापित करते हैं। कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने 21 वाहनों को लॉन्च करते हुए कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था को ताकत देने के लिए आधारभूत विकास के इंजन, उपभोक्ता खपत और ई-कॉमर्स को लगातार प्रयोग के लिए निरंतर ट्रांसपोर्टेशन सपोर्ट मुहैया कराते है। कॉमर्शियल वाहनों में लीडर होने के चलते वह भविष्य के लिए स्मार्ट और फ्यूचर रेडी वाहन लॉन्च कर ग्राहकों को उनके खर्च किए गए पैसे की सर्वश्रेष्ठ कीमत अदा करने का ऑफर देते हैं। आधुनिक फीचर्स से लैस 21 वाहनों को भारतीय अर्थव्यवस्था की उभरती हुई जरूरतों और प्रभावी ट्रांसपोर्ट की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। अलग-अलग...

भाजपा का सफाया कर सरकार बनायेंगे: अखिलेश

चित्र
  आजमगढ़ 28 अक्टूबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को मेधावी छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरित किये और कहा कि उनका गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर सरकार बनायेगा। आजमगढ़ में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन अखिलेश लैपटॉप वितरण समारोह के दौरान चुनावी मूड में दिखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता बदलाव चाहती है। भाजपा के संकल्प पत्र झूठे साबित हुए हैं। साढ़े चार साल से अधिक समय बीत गया लेकिन सरकार अपने सभी वादों को पूरा नहीं कर पाई। किसान परेशान है नौजवान बेरोजगार है ,महंगाई चरम पर है। ऐसे में उनका गठबंधन बहुत कामयाब होगा ,और प्रदेश में भाजपा सरकार का सफाया कर देगा । उन्होने कहा कि भाजपा ने नौजवान और मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने का वादा किया था लेकिन साढ़े चार वर्ष बीत गए, लैपटॉप की योजना धरी की धरी रह गई। अब वह टेबलेट बांटने जा रहे हैं लेकिन साढ़े चार साल में जो टेबलेट इन मेधावी छात्रों ने खाया है अब उससे बात बनने वाली नहीं है। अब लोगों ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को हटाना जरूरी है। जनता परेशान है,...

राम की नगरी की शोभा बढ़ायेगी अशोक वाटिका की शिला

चित्र
  अयोध्या, 28 अक्टूबर (वार्ता) धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस के अध्याय ‘सुंदरकांड’ में जिस अशोक वाटिका को रामदूत हनुमान द्वारा उजाड़ने का वर्णन किया गया है, उसी वाटिका से लायी गयी शिला को श्रीलंका से आये एक प्रतिनिधिमंडल ने राम की नगरी अयोध्या में रामलला को समर्पित किया। श्रीलंका से छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को अयोध्या पहुंचा और श्री रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दरबार में का मत्था टेका एवं उन्हें श्रीलंका की अशोक वाटिका से लायी गई शिला को समर्पित किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्रीलंकाई उच्चायुक्त मिलिंडा मोरगोडा कर रहे थे। दल में श्रीलंका उच्चायुक्त की पत्नी जेनिफिर मोरगोडा, सहायक उच्चायुक्त नीलुका कडुरूगामुवा, मंत्री जीकेजी शरथ गोदाकंडा व एचजीयू पुष्प कुमारा, प्रधान सचिव दीपक नाथानी शामिल रहे। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा अंग वस्त्र ओढ़ा कर मेहमानों का स्वागत किया गया। श्रीलंकाई दल ने रामलला का पूजन-अर्चन कर भव्य आरती उतारी। श्रीलंका के उच्चायुक्त ने कहा “ आज हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। हम लोगों ने श्रीलंका की अशोक वाटिका से शिला लाकर रामलला को समर्पित क...

यूपी में नौ आईपीएस इधर से उधर

चित्र
  लखनऊ 28 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक.अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राजेश कुमार श्रीवास्तव को 41वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर गाजियाबाद भेजा गया है वहीं पुलिस अधीक्षक.अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर का तबादला 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा में सेनानायक के तौर पर किया गया है। पुलिस अधीक्षक. स्टाफ आफीसर एडीजी जोन लखनऊ शशिकांत को पुलिस अधीक्षक लाेक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है जबकि गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक. अपर पुलिस अधीक्षक यातायात राम सेवक गौतम का ट्रांसफर पुलिस उपायुक्त के पद पर वाराणसी कमिश्नरेट किया गया है। प्रयागराज में पुलिस अधीक्षक. अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना अजीत कुमार सिन्हा अब कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक होंगे वहीं पुलिस अधीक्षक. अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी अवधेश सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर किया गया है। पुलिस अधीक्षक.अपर पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ़ पंकज कुमार पांडेय को पुलिस मु...

सवा सौ विशेष ट्रेनें चलेंगी त्योहार के सीज़न में

  नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय रेलवे ने आगामी दीपावली एवं छठ के पर्व पर अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने पैतृक स्थान जाने वाले लोगों के लिए करीब सवा सौ विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार ये ट्रेनें विभिन्न स्थानों के लिए करीब सात सौ फेरे लगाएंगी। सूत्रों ने कहा कि भारतीय रेलवे विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करके यात्रियों के साथ उत्सव की खुशी साझा करना चाहती है। इसलिए उनकी सहूलियत के लिए आवश्यकता होने पर ट्रेनों एवं फेरों की संख्या बढ़ायी जा सकती है। सूत्रों ने कहा कि विशेष ट्रेनों का परिचालन दुर्गा पूजा से शुरू हो गया है। इनमें से अधिकतर ट्रेनें पूर्वी भारत के गंतव्यों के लिए चलायी जा रहीं हैं लेकिन देश के बाकी क्षेत्रों के लिए भी अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा बर्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में वृद्धि की जा रही है। सूत्रों के अनुसार चूंकि अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा करने की सुविधा बहाल कर दी गयी है इसलिए अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के शांतिपूर्वक प्रवेश के लिए रेल सुर...

अब उचित मूल्य की दुकानों पर भी बिकेंगे छोटे रसोई गैस सिलेंडर

चित्र
  नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) सरकार ने आज कहा कि छोटे एलपीजी सिलेंडरों की उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) के माध्यम से खुदरा बिक्री किये जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। तेल विपणन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ‘उचित मूल्य की दुकानों की वित्तीय व्यवहार्यता बढ़ाने’ विषय पर आयोजित एक वर्चुअल बैठक में एफपीएस के माध्यम से छोटे एलपीजी सिलेंडरों की खुदरा बिक्री के प्रस्ताव की सराहना की और बताया कि इसके लिए इच्छुक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों से समन्वय स्थापित करने में आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं, बैठक की अध्यक्षता करते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) के सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि एफपीएस की वित्तीय व्यवहार्यता बढ़ाने के लिए सक्रिय कदम उठाए जाएंगे। इसी तरह वित्तीय सेवा विभाग के प्रतिनिधि ने एफपीएस के माध्यम से वित्तीय सेवाएं प्रदान करने, पूंजी वृद्धि के लिए एफपीएस डीलरों को मुद्रा ऋण देने के प्रस्ताव की सराहना की और कहा कि इसके लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, पेट्र...

डाबर का डायपर बाजार में प्रवेश

  नयी दिल्ली 27 अक्टूबर,(वार्ता) आयुर्वेदिक और प्राकृतिक स्वास्थ्य देखभाल कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने आज 'डाबर बेबी सुपर पैंट' डायपर के लॉन्च के साथ अपने बेबी केयर पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में दावा किया कि 'डाबर बेबी सुपर पैंट' में इंस्टा-एब्जॉर्ब टेक्नोलॉजी है जो अन्य डायपरों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक अवशोषण प्राप्त करने में मदद करता है। डाबर बेबी सुपर पैंट को भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उनके बिग सेल डे के दौरान लॉन्च किया गया।

ओप्पो ने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में पेश की इनोवेटिव तकनीक

  नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) प्रौद्योगिकी कंपनी ओप्पो ने डेवलपर काॅन्फ्रेंस में ओमोजी, रे ट्रेसिंग और हेटेरोजीनियस कंप्यूटिंग जैसी तकनीकों की एक श्रृंखला पेश करने के साथ ही हेल्थ और कारलिंक व्यवसायों को लॉन्च किया। ओप्पो के उपाध्यक्ष लिवेन लियु ने बुधवार को कहा, “हमेशा से कनेक्टेड दुनिया में उपकरणों और सेवाओं की संख्या अलग-अलग रही है। डेवलपर को विभिन्न उपयोग परिदृश्यों का समर्थन करने में सक्षम होना चाहिए। हमारे डेवलपर को चुनौतियों का सामना करने में सशक्त बनाने और यूजर के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए समर्पित है।” ओप्पो एआई-संचालित ओमोजी तकनीक को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) कलर पर लेकर आया है। गहन शिक्षण मॉडल और शक्तिशाली एआई एल्गोरिदम के माध्यम से यह चेहरे के भावों को पकड़ सकता है और आभासी दुनिया में यूजर का अवतार बन सकता है। इसी तरह वल्कन एपीआई के आधारित अगली पीढ़ी की रे ट्रेसिंग मोबाइल हार्डवेयर के लिए बनाया गया है। रे ट्रेसिंग वास्तविक दुनिया में डिटेल को पुन: पेश कर सकती है और यूजर के देखने के अनुभव को बढ़ा सकती है। ओप्पो ने प्रदर्शन और शक्ति अनुकूलन समाधान हेटे...

ऑयलर मोटर्स ने लॉन्च किया हाईलोड ईवी

  नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) इलेक्ट्रिक व्यावसायिक वाहन बनाने वाली भारतीय ईवी कंपनी ऑयलर मोटर्स ने आज अपने पहले कार्गो थ्री-व्हीलर, हाईलोड ईवी को लॉन्च करने की घोषणा की जिसके अब तक भारत का सबसे पावरफुल थ्री व्हीलर कार्गो वाहन होने का दावा किया गया है। इस वाहन की पूरे देश में कीमत 3,49,999 रुपये है और यह ईएमआई सुविधा के साथ उपलब्ध है। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ सौरव कुमार ने इस वाहन को लाँच करते हुये कहा कि भारत में थ्री व्हीलर कार्गो सेगमेन्ट में सबसे अधिक पेलोड क्षमता (आईसीई सहित) के साथ, यह सबसे ज़्यादा बैटरी पावर 12.4 किलोवाॅट और एक चार्ज में सर्टिफाईड रेंज 151 किलोमीटर चलने का संयोजन है। खासतौर पर भारत से, भारत के लिए डिज़ाइन किये गए हाईलोड थ्री व्हीलर कार्गो में सेगमेन्ट में पहली बार छह इनोवेशन पेश किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाईलोड बैटरी इनबिल्ट थर्मल मैनेजमेन्ट सिस्टम और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे वाहन किसी भी ग्रेडिएन्ट पर पूरी दक्षता के साथ चलता है और किसी भी तापमान को सहन कर सकता है, इस तरह यह लम्बी बैटरी लाईफ देता ...

गैर भाजपा सरकारों में मंत्री नेता घोटाला कर भरते थे पेट: योगी

चित्र
  गोण्डा, 27 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों के शासनकाल में मंत्री घोटाला कर अपना पेट भरते थे जबकि भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ बगैर किसी भेदभाव के सभी तबके के परिवारों को सीधे लाभ पहुंचा रही है। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में श्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजा देवीबक्स सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया और 1132.32 करोड़ की 144 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होने 17 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र के अतिरिक्त श्रमिको को साइकिलें व दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर उन्होने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी तबकों के अंतिम पायदान तक के परिवारों को दिये जाने का दावा किया । उन्होनें क़हा कि प्रदेश मे स्वास्थ, शिक्षा, सड़कों, बिजली , रोजगार, अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा व अन्य तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजन को अभूतपूर्व मिल रहा है। उन्होने कहा कि गैरभाजपाई सरकारों के कार्यकाल मे गरीबों को योजनाओं का लाभ देने के बजाय विपक्षी दलों की सरकारो...

दलित, वंचित, शोषित का भविष्य तय करेगा आगामी चुनाव: अखिलेश

चित्र
  मऊ 27 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ दलित, वंचित, शोषित और पिछड़े वर्ग से एकजुटता बनाये रखने का आवाहन करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव उन सभी वर्गो का भविष्य तय करेगा जिनके हितों को भाजपा राज में दबाया और कुचला गया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ रैली को संबोधित करते हुये श्री यादव ने बुधवार को कहा कि ओमप्रकाश राजभर का सहयोग और समर्थन ऐतिहासिक कार्य करेगा और इसके बदौलत हम आप सभी का खोया सम्मान वापस करेंगे। मऊ जिले के हलधरपुर क्षेत्र में आयोजित सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस पर आयोजित महापंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिलेश यादव ने सुभासपा के झंडे का रंग पीला व समाजवादी पार्टी की टोपी का रंग लाल का हवाला देते हुए कहा “ आज मऊ में लाल पीला एक हुए हैं, इनकी भीड़ को देखकर दिल्ली व लखनऊ में कुछ लोग लाल पीले हो रहे होंगे लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा जिस रास्ते से सत्ता में आई थी ओमप्रकाश राजभर ने वह रास्ता बंद कर दिया और हम लोग उसमें अब सिटकिनी लगाने का काम कर ...