डेटा सेंटर कारोबार में पांच हजार करोड़ का निवेश करेगी एयरटेल
नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने अपने डेटा कारोबार को गति देने के उद्देश्य से उसमें वर्ष 2025 तक पांच हजार करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा करते नेक्ट्रा बाय एयरटेल ब्रांड को नयी पहचान दी है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह अपने डेटा सेंटर नेटवर्क को मजबूत बनाने जा रही है। उसने कहा कि नेक्ट्रा बाय एयरटेल देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर नेटवर्क है। पूरे देश में कंपनी के अभी 10 बड़े और 120 एज डेटा सेंटर हैं।उसने कहा कि 5 जी की शुरूआत होने वाली है और इसके बाद देश में विश्वसनीय डेटा सेंटर सॉल्यूशन की मांग में जबदस्त बढोतरी होने वाली है। वर्ष 2023 तक देश के डेटा सेंटर उद्योग की क्षमता के 450 मेगावाट से दो गुना से अधिक बढ़कर 1074 मेगावॉट होने का अनुमान है।
उसने कहा कि नेक्ट्रा बाय एयरटेल इस डेटा सेंटर की वृद्धि में महत्ती भूमिका निभायेगा और इसलिए वर्ष 2025 तक इसमें 5 हजार करोड़ रुपये निवेश की योजना बनायी गयी है। इस निवेश से नेक्ट्रा बाय एयरटेल की क्षमता तीन गुना होकर 400 मेगावाॅट हो जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें