कांग्रेस कार्यकताओं ने सिब्बल के घर पर किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के निवास पर यहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समूह पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने के विरोध में श्री सिब्बल के घर के सामने जमा हो गए थे। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

श्री सिब्बल ने आज ही दिन में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी से नेताओं के निकलने के मुद्दे पर नेतृत्व को कठघरे में खड़ा किया था और कांग्रेस कार्यसमिति की शीघ्र बैठक बुलाने की मांग की थी।

श्री सिब्बल ने यह भी कहा था कि आज कांग्रेस पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘हम जी हुजूर-23’ नहीं है।

गौरतलब है कि सिब्बल उन 23 वरिष्ठ नेताओं में है जिन्होंने पार्टी की सर्वोच्च् नेता सोनिया गांधी को संगठनात्मक चुनाव के लिए पहला पत्र इसी साल कुछ माह पहले लिखा था, उसी के बाद से कांग्रेस में जी-23 शब्द का प्रचलन शुरू हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना