कांग्रेस में असंतोष के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार: सिराज मेहदी
जौनपुर, 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन रहे पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेहदी ने कांग्रेस के मौजूदा हालाल के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराते गंभीर आरोप लगाये।
श्री मेंहदी गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि पंजाब में आज जो कुछ हो रहा है इसके लिए कांग्रेस हाइकमान जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लल्लू को कांग्रेस अध्यक्ष बना कर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है।उन्होंने ने कहाकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेस की लुटिया डूबने के बाद अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस हालात ठीक नहीं नजर आ रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के हालाल के लिए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाई-बहन ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बेइज्जत किया, जिस पर कैप्टन को त्यागपत्र देना पड़ा। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंप दी, वहां अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं ।कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल से लड़ने के बजाय कांग्रेसी आपस में ही लड़ रहे है इसकी वजह कांग्रेस हाईकमान है जो समय रहते फैसला नहीं करती ।
सिराज मेहंदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बचाना अब बहुत मुश्किल काम है क्योंकि पार्टी अपनी रीति नीति छोड़कर कम्युनिस्ट पार्टी के एजेंडे पर काम कर रही है । एक किताब इसी पर छपी की कम्युनिस्ट इन कांग्रेस उसे फिर से इन हाई कमान के नेताओं को पढ़ने की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। पुलिस मुख्यमंत्री पर भारी पड़ रही है, जिसका जीता जागता सबूत दो दिन पहले गोरखपुर में पुलिस ने कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सिराज मेंहदी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना पर प्रतापगढ़ में हुए मुकदमे की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकरण की हाई कोर्ट के जज से जांच कराई जाए ताकि वास्तविक सच्चाई सामने आए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें