भारत-मेक्सिको के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
मेक्सिको सिटी/नयी दिल्ली, 28 सितंबर (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच फार्मास्यूटिकल्स, आईसीटी और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
मेक्सिको की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे श्री जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “आज मेरे स्वागत के लिए धन्यवाद राष्ट्रपति ओब्राडोर। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं।”उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शासन प्राथमिकताओं और अभ्यास पर ‘खुली बातचीत’ हुई। फार्मास्यूटिकल्स, आईसीटी और ऊर्जा में व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी।
इससे पहले, उन्होंने मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कैसाबोन के साथ एक व्यापक चर्चा की, जिसमें द्विपक्षीय राजनीतिक सहयोग, व्यापार एवं निवेश, अंतरिक्ष एवं वैज्ञानिक क्षमता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं दूतावास संबंधी मुद्दों की समीक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने शासन की चुनौतियों और वैश्विक आख्यानों पर भी दृष्टिकोण साझा किए।
विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अधिक करीबी सहयोग करना चाहिए और कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि मेक्सिको के हमारे भागीदारों ने भी सहयोग की इस भावना पर जोर दिया है।” उन्होंने कहा कि भारत और मैक्सिको को एक बहुध्रुवीय दुनिया के लिए प्रतिबद्ध स्वतंत्र शक्तियों के रूप में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अधिक निकटता से सहयोग करना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें