उत्तर कोरियाई मिसाइल प्रक्षेपण से जापान और क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा: जापान
टोक्यो, 28 सितंबर (वार्ता/स्पूतनिक) जापान ने उत्तर कोरिया के कथित मिसाइल प्रक्षेपण पर टिप्पणी करते हुए मंगलवार को कहा कि प्योंगयांग की गतिविधियां देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने कहा कि उत्तर कोरिया की गतिविधियां न सिर्फ जापान बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बैलिस्टिक और अन्य मिसाइलों के बार-बार प्रक्षेपण समेत उत्तर कोरिया की हाल की गतिविधियां क्षेत्र और जापान की शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा हैं तथा समग्र रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी एक गंभीर खतरा हैं।”गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को जापान सागर (पूर्वी सागर) में कम दूरी तक प्रहार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने यह जानकारी दी। यह मिसाइल जगंग प्रांत में उत्तर के मुप्योंग-री से पूर्व की ओर सुबह लगभग 6.40 बजे दागी गयी। जेसीएस ने बताया कि प्रक्षेपण के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी इसका विश्लेषण कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें