मिंत्रा का बिग फैशन फेस्टिवल 3 अक्टूबर से

 नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) ऑनलाइन फैशन मार्केटप्लेस मिंत्रा ने अपना ‘बिग फैशन फेस्टिवल’ तीन अक्टूबर से शुरू करने की आज घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 10 अक्टूबर तक चलने वाले यह फेस्टिवल में फैशन, लाइफस्टाइल और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए फेस्टिव सीजन का सबसे पसंदीदा शॉपिंग कार्निवल है। मिंत्रा इनसाइडर्स, मिंत्रा के लॉयल्टी प्रोग्राम के मेंबरों के लिए अर्ली ऐक्सेस की डेट्स 1 और 2 अक्टूबर हैं। बिग फैशन फेस्टिवल का आगामी एडिशन 7000 ब्रांड्स में से सबसे शानदार कलेक्शन लेकर आया है जो 10 लाख स्टाइल्स की अब तक की सबसे बड़ी कलेक्शन को पेश करता है और ये सब इस फेस्टिव सीजन को देश की सबसे बड़ी फैशन इवेंट्स में से एक बनाता है।

यह 8 दिवसीय इवेंट खरीदारों को बीबा, डब्ल्यू, लिबास अनौक जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स के नवीनतम डिजाइन और स्टाइल्स, विशेष रूप से एथनिक वियर को चुनने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है जिससे खरीदार पूरा साल फेस्टिव स्पिरिट्स का मजा ले सकते हैं। मिंत्रा को उम्मीद है कि इवेंट के मौजूदा एडिशन के दौरान 55 लाख से अधिक उपयोगकर्ता खरीदारी करेंगे जिसमें 11 लाख उपयोगकर्ता इवेंट के दौरान उत्सव की अपनी जरूरतों के लिए पहली बार खरीदार करेंगे। इस बार, पहले से कहीं ज्यादा ब्रांड जैसे कि मैंगो, एचएंडएम, प्यूमा, मार्क्स एंड स्पेंसर सहित फेमस डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ब्रांड्स की पेशकश की जा रही है, साथ ही रीजनल फेस्टिव पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ताकि खरीदार उत्सव की अपनी खुशी को और बढ़ा सकें।

एथनिक वियर के अलावा खरीदारों के पास इस बार विभिन्न ब्रांड्स और कई अन्य श्रेणियों जैसे कि किडस वियर, लेडीज वियर, घर की सजावट, घड़ियाँ और वियरेबलस, ज्वेलरी, पुरुषों के कपड़े, ब्यूटी और पर्सनल केयर, फुटवियर और गिफ्टिंग की शानदार वैल्यू पर ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं जो उपभोगकर्ताओं को उनकी फेस्टिव खरीदारी की जरूरतों के को पूरा करेंगे। फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल मेजर 10 लाख स्टाइल्स की अपनी सबसे बड़ी श्रेणी को पेश कर रहा है जिसने इस इवेंट के पिछले एडिशन की तुलना में ब्रांड पार्टनर्स की कुल संख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना