संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनुपम नये अवतार पीवीआर साकेत के रूप में फिर खुला

चित्र
  नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) प्रीमियम फिल्म एक्जि़बिशन कंपनी पीवीआर लिमिटेड ने आज अपनी फ्लैगशिप मल्टीप्लेक्स प्रॉपर्टी पीवीआर साकेत (तत्कालीन अनुपम) को पुनः खोलने की घोषणा की है। कंपनी ने दो वर्ष पूर्व इसका पुनरूद्धार शुरू किया था और आज यह फिर से खोला गया। भारत के पहले मल्टीप्लेक्स के रूप में, पीवीआर साकेत (तत्कालीन अनुपम) अपने युग में आधुनिक सिनेमा थिएटर की प्रतिमा रहा है और इसे दो दशकों तक दर्शकों का स्नेह मिला है। जब पीवीआर ने 1997 में भारत में मल्टीप्लेक्स के कॉन्सेप्ट की शुरुआत की, उस समय यह ‘भारतीयों की मौलिक समझ’ और मूवी के प्रति उनके प्रेम में समाहित था। यद्यपि एक तरफ एक पीढ़ी पूरी दुनिया घूम चुकी थी और सर्वश्रेष्ठ सिनेमा का आनंद ले रही थी, तो दूसरी तरफ, एक और पीढ़ी को इंटरनेट के कारण सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल सिनेमा देखने को मिल रहा था। पीवीआर ने मूवीप्रेमियों की इस बढ़ती हुई अपेक्षा को पूरा किया और उनके भरोसे के साथ उड़ान भरने वाला यह पहला मनोरंजन केंद्र बन गया।

डेटा सेंटर कारोबार में पांच हजार करोड़ का निवेश करेगी एयरटेल

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने अपने डेटा कारोबार को गति देने के उद्देश्य से उसमें वर्ष 2025 तक पांच हजार करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा करते नेक्ट्रा बाय एयरटेल ब्रांड को नयी पहचान दी है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देश की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह अपने डेटा सेंटर नेटवर्क को मजबूत बनाने जा रही है। उसने कहा कि नेक्ट्रा बाय एयरटेल देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर नेटवर्क है। पूरे देश में कंपनी के अभी 10 बड़े और 120 एज डेटा सेंटर हैं। उसने कहा कि 5 जी की शुरूआत होने वाली है और इसके बाद देश में विश्वसनीय डेटा सेंटर सॉल्यूशन की मांग में जबदस्त बढोतरी होने वाली है। वर्ष 2023 तक देश के डेटा सेंटर उद्योग की क्षमता के 450 मेगावाट से दो गुना से अधिक बढ़कर 1074 मेगावॉट होने का अनुमान है। उसने कहा कि नेक्ट्रा बाय एयरटेल इस डेटा सेंटर की वृद्धि में महत्ती भूमिका निभायेगा और इसलिए वर्ष 2025 तक इसमें 5 हजार करोड़ रुपये निवेश की योजना बनायी गयी है। इस निवेश से नेक्ट्रा बाय एयरटेल की क्षमता तीन गुना होकर 400 ...

दुबई का वर्ल्ड एक्सपो कल से

चित्र
  नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) दुबई में हर पांच वर्ष में आयोजित होने वाला वर्ल्ड एक्सपो कल से शुरू हो रहा है जिसमें इस वर्ष भारत की बड़ी तैयारियों के साथ भागीदारी करने जा रहा है। छह माह तक चलने वाला यह एक्सपो पिछले वर्ष आयोजित होना था लेेकिन काेरोना के कारण इसका आयोजन नहीं किया जा रहा है। एक्सपो में कोविड-19 के खिलाफ भारत का मुकाबला और एक वैश्विक बिजनेस हब के रूप में देश के उद्भव को प्रदर्शित किया जाएगा जो दुबई के एक्सपो 2020 में भारत की भागीदारी की व्यापक थीम बनने के लिए दुनिया के सामने विशाल अवसर प्रस्तुत करेगा एक अक्टूबर से दुबई के एक्सपो 2020 में भारत पैवेलियन (मंडप) कोविड के बाद की दुनिया में 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर गतिशील भारत की यात्रा प्रदर्शित करेगा। यह पैवेलियन जोकि एक प्रौद्योगिक चमत्कार है, न केवल जीवंत भारतीय संस्कृति को और इसके अतीत को बल्कि क्षमता और अवसरों को भी प्रदर्शित करेगा जो यह घरेलू तथा विदेशी निवेशकों के सामने एक वैश्विक आर्थिक हब के रूप में प्रस्तुत करता है। भारतीय पैवेलियन में भारत की कई शीर्ष कंपनी समूहों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनि...

मिंत्रा का बिग फैशन फेस्टिवल 3 अक्टूबर से

चित्र
  नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) ऑनलाइन फैशन मार्केटप्लेस मिंत्रा ने अपना ‘बिग फैशन फेस्टिवल’ तीन अक्टूबर से शुरू करने की आज घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 10 अक्टूबर तक चलने वाले यह फेस्टिवल में फैशन, लाइफस्टाइल और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए फेस्टिव सीजन का सबसे पसंदीदा शॉपिंग कार्निवल है। मिंत्रा इनसाइडर्स, मिंत्रा के लॉयल्टी प्रोग्राम के मेंबरों के लिए अर्ली ऐक्सेस की डेट्स 1 और 2 अक्टूबर हैं। बिग फैशन फेस्टिवल का आगामी एडिशन 7000 ब्रांड्स में से सबसे शानदार कलेक्शन लेकर आया है जो 10 लाख स्टाइल्स की अब तक की सबसे बड़ी कलेक्शन को पेश करता है और ये सब इस फेस्टिव सीजन को देश की सबसे बड़ी फैशन इवेंट्स में से एक बनाता है। यह 8 दिवसीय इवेंट खरीदारों को बीबा, डब्ल्यू, लिबास अनौक जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स के नवीनतम डिजाइन और स्टाइल्स, विशेष रूप से एथनिक वियर को चुनने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है जिससे खरीदार पूरा साल फेस्टिव स्पिरिट्स का मजा ले सकते हैं। मिंत्रा को उम्मीद है कि इवेंट के मौजूदा एडिशन के दौरान 55 लाख से अधिक उपयोगकर्ता खरीदारी करेंगे जिसमें 11 लाख उपयोगकर्ता इवे...

महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग 07 अक्टूबर से शुरू, कीमत 11.99 लाख से

  मुंबई 30 सितंबर (वार्ता) वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्सयू700 की बुकिंग 07 अक्टूबर से शुरू करने का एलान किया। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि एक्सयूवी700 की बुकिंग 07 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी। साथ ही इसकी डिलिवरी की घोषणा 10 अक्टूबर को की जाएगी। इसके एमएक्स सीरीज के पांच सीटर पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये है। उसने एक्सयूवी700 के अन्य सीरीज के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत के बारे में विस्तार से बताया कि पांच सीट वाले एएक्स3 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख से 15.59 लाख रुपये, डीजल वेरिएंट की 14.59 लाख से 16.19 लाख रुपये है। इसी तरह एएक्स5 सीरीज का पेट्रोल वेरिएंट 14.99-16.59 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की 15.59 से 17.19 लाख रुपये है। इसी तरह सात सीट वाले एएक्स7 सीरीज के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.59 लाख से 19.19 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 18.19 लाख रुपये से 19.79 लाख रुपये है। कंपनी ने एक्सयूवी700 के लिए अपनी वेबसाइट पर ‘ऐड टू कार्ट’ की सुविधा भ...

बैंकों के लिए 13भाषाओं में लिपिकीय भर्ती परीक्षा

  नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) वित्त मंत्रालय ने सिफारिश की है कि 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए लिपिकीय भर्तियों और अब से विज्ञापित रिक्तियों के संदर्भ में, प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाएं, हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्षेत्रीय भाषाओं में लिपिक संवर्ग के लिए परीक्षा आयोजित करने के मामले पर विचार करने के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा गठित एक समिति की सिफारिश पर आधारित है। आईबीपीएस द्वारा शुरू की गई परीक्षा आयोजित करने की मौजूदा प्रक्रिया को समिति की सिफारिशें उपलब्ध कराए जाने तक रोक कर रखा गया था। समिति ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसरों के लिए एक समान अवसर प्रदान करने और स्थानीय/क्षेत्रीय भाषाओं के माध्यम से ग्राहकों के साथ अधिकाधिक जुड़ने के उद्देश्य से काम किया। क्षेत्रीय भाषाओं में लिपिकीय परीक्षा आयोजित करने का यह निर्णय आगामी एसबीआई रिक्तियों पर भी लागू होगा, जो पहले से विज्ञापित रिक्तियों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने के बाद होगा।

टीईआई के लिए एनसीटीई पोर्टल पर पीएआर ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य

  नयी दिल्ली, 30 सितंबर ( वार्ता ) सरकार ने सभी अध्यापक शिक्षण संस्थानों (टीईआई) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( एनसीटीई ) पोर्टल पर प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (पीएआर) ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य कर दिया है। गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय ने टीईआई के लिए पीएआर जमा करने की जरूरत को बरकरार रखने का फैसला सुनाया है। उसी फैसले के आधार पर सरकार ने यह निर्णय लिया है। मंत्रालय के अनुसार इस प्रक्रिया से अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर निगरानी, पारदर्शिता और गुणवत्ता और सेवा की आपूर्ति में सुधार होगा। उल्लेखनीय है कि एनसीटीई एक सांविधिक निकाय है, जिसकी स्थापना देश भर में अध्यापक शिक्षा व्यवस्था के योजनाबद्ध और समन्वित विकास, अध्यापक शिक्षा में मानदंडों और मानकों के नियमन और उचित देखरेख व इससे जुड़े सभी मसलों के लिए की गयी थी।

ईआर शेख बने आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक

चित्र
नयी दिल्ली 30 सितंबर (वार्ता) सरकार ने आयुध कारखाना बोर्ड (ओएफबी) की जगह गठित आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं) के महानिदेशक पद पर पहली बार ईआर शेख की नियक्ति की है। आज जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुुताबिक श्री शेख ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के पढ़े श्री शेख भारतीय आयुध कारखाना सेवा (आईओएफसए) के 1984 बैज के अधिकारी है। वह गोला-बारूद बनाने वाली रक्षा मंत्रालय के इन कारखानों के आधुनिकीकरण अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने आयुध निर्माण कारखना-वरनगांव (महाराष्ट्र) में छोटे हथियारों के गोला-बारूद के उत्पादन की एक आधुनिक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उन्होंने उप महानिदेशक ( प्रणोदक एवं विस्फोटक) के रूप में विस्फोटक बनाने वाली आयुध विनिर्माण इकाइयों के संयंत्र आधुनिकीकरण का काम कराया। इससे इनमें उत्पादकता, गुणवत्ता और सुरक्षा बढ़ी। उन्होंने तोप के गोला-बारूद के लिए बाई-माडुलर चार्ज प्रणाली (बीएमसीएस) के विकास के काम का सफलता पूर्वक नेतृत्व किया। शेख को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए 2020 में आयुध रत्न पुरस्कार ...

गीता को राष्ट्रीय पुस्तक का दर्जा दिया जाए: विहिप

चित्र
नयी दिल्ली, 30 सितंबर (वार्ता) विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने सरकार से गीता को राष्ट्रीय पुस्तक का दर्जा देने की मांग की है और कहा है कि शिक्षा संस्थानों के पाठ्यक्रम में गीता को अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए। विहिप के राष्ट्रीय सचिव राधा कृष्ण मनोडि ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विहिप ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि शिक्षकों और छात्रों में अच्छी भावना और कर्तव्य निर्वाह के बोध के लिए पठन-पाठन में गीता को अनिवार्य बनाया जाए। उन्होंने कहा, “अच्छे वेतनमान और सुख-सुविधाओं के बावजूद भी शिक्षकों का अपने कर्तव्य बोध का निर्वाह न होना चिंतनीय हैं। लगातार शिक्षा में नैतिक मूल्यों के पतन वैश्विक पटल पर हमारी सुसंगठित बौद्धिक प्रतिभा का अपमान है। इसलिए प्रत्येक शिक्षक को प्रशिक्षण के दौरान गीता के सभी अध्यायों का अध्ययन अध्यापन करना अनिवार्य बनाया जाए।” श्री मनोड़ि ने कहा, “ हर चौखट गीता की अलख जगाने के लिए विश्व गीता संस्थान घर घर गीता पहुंचाने के लक्ष्य रखना ज़रूरी है। हमारे समाज में आत्मसात होती पाश्चात्य संस्कृति की कुरीतियों पर प्रहार ...

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को

  मथुरा, 30 सितम्बर (वार्ता) श्रीकृष्ण जन्मभूमि संबंधी वाद में अदालत से शाही मस्जिद ईदगाह के अन्दर बने हिन्दू मंदिर के चिन्हों आदि की सत्यता की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति को बनाने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में अर्जी दी । अदालत ने इस मामले में 18 अक्टूबर अगली सुनवाई करेगी। अधिवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह समेत पांच वादियों ने ठा0 केशवदेव जी महराज की 13 दशमलव 37 एकड़ भूमि के एक भाग में बनी शाही मस्जिद को हटाने के लिए दायर किये गए वाद में आज दिये गए प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि शाही मस्जिद ईदगाह में न केवल हिन्दू मंदिर के शंख,ओम जैसे चिन्ह मौजूद हैं बल्कि मस्जिद का वास्तु भी हिन्दू मन्दिर जैसा है। इन चिन्हों केा मिटाने से रोकने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, पुरातत्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के एक पुलिस अधिकारी एवं विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ता की एक उच्च स्तरीय समिति बनाकर उससे मस्जिद में बने उक्त चिन्हों की जांच कर रिपोर्ट अदालत में पेश करने का अनुरोध किया गया है। अदालत से समिति द्वारा की गई जांच में दौरान इस वाद के वादियों को भी रहने की अनुमति दे...

कांग्रेस में असंतोष के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार: सिराज मेहदी

चित्र
  जौनपुर, 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन रहे पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेहदी ने कांग्रेस के मौजूदा हालाल के लिए गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराते गंभीर आरोप लगाये। श्री मेंहदी गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि पंजाब में आज जो कुछ हो रहा है इसके लिए कांग्रेस हाइकमान जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लल्लू को कांग्रेस अध्यक्ष बना कर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने ने कहाकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में कांग्रेस की लुटिया डूबने के बाद अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस हालात ठीक नहीं नजर आ रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के हालाल के लिए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाई-बहन ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बेइज्जत किया, जिस पर कैप्टन को त्यागपत्र देना पड़ा। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंप दी, वहां अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं ।कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल से लड़ने के बजाय कांग्रेसी आपस में ही...

योगी ने मृतक कारोबारी के परिजनों को दिया न्याय का भरोसा

चित्र
  कानपुर 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पुलिस की कथित पिटाई से मारे गये प्रापर्टी डीलर के परिजनो से मुलाकात कर उन्हे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को विकास योजनाओं की सौगात देने कानपुर आये श्री योगी ने पुलिस लाइन के सभागार में मृतक प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी और अन्य परिजनो से मुलाकात की और उन्हे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी। सरकार का प्रयास होगा कि पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले ताकि दोषियों को जल्द ही उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि विपक्ष इस संवेदनशील मसले पर राजनीति कर रहा है मगर सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने और पीडितों को न्याय दिलाने की दिशा में अपने कर्तव्य पालन करने में कोई कोताही नहीं बरतेगी। दोषी साबित होने पर आरोपी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जायेगी। सूत्रों के अनुसार मृतक व्यवसायी की पत्नी ने मुख्यमंत्री से कहा कि मामले की जांच में गोरखपुर पु...

मां घर की विधाता व बच्चे की भविष्य निर्माता होती है: अंजु चौधरी

चित्र
  कुशीनगर,30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी ने कहा कि मां घर की विधाता और बच्चे की भविष्यनिर्माता होती है। श्रीमती चौधरी ने बृहस्पतिवार को यहां विकास भवन सभागार में पोषण पंचायत कार्यक्रम के आयोजन के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित किया तथा मोबाइल फोन वितरण किये। इस मौके आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि मां घर की विधाता बच्चे की भविष्यनिर्माता होती है। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य आप की सबसे बड़ी धरोहर है। अपना कार्य स्वयं करने की आदत डालें। गर्भवती महिलाओं को योगाभ्यास और व्यायाम करने की भी उन्होनें सलाह दी। उन्होंने कहा छह महीने तक के बच्चे को मां का दूध मिलना चाहिए, इससे बच्चे के अंदर प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है और उसके के बाद बच्चे को अनाज जरूर दें। उन्होंने कहा कि जागरूकता के लिए पोषण अभियान चलाया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से श्रीमती चौधरी ने कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दें। डेंगू से बच्चो को बचाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में बताना है औ...

मीनाक्षी को भरोसा, योगी दिलायेंगे न्याय

  कानपुर 30 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मारे गये कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी ने मीनाक्षी ने कहा है कि उन्हे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न्याय पर पूरा भरोसा है। श्री योगी ने गुरूवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और उन्हे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मीनाक्षी ने कहा “ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होने इस मामले को गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर करने का भी आश्वासन दिया ताकि हम लोगों को कोई असुविधा न हो।” मृतक कारोबारी की पत्नी ने कहा “ योगी जी ने मुझे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया है और वहां मौजूद अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल निर्देश भी दिये हैं। मुझे और मेरा परिवार योगी जी के प्रति कृतज्ञ है और भरोसा है कि मुझे और मेरे बच्चे को न्याय मिलेगा। ” गौरतलब है कि कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक हाेटल में पुलिस की पिटाई से मृत्यु हो गयी थी। इ...

वाराणसी के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी से गिरफ्तार

  बाराबंकी,30 सितम्बर (वार्ता) दुष्कर्म के आरोपी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद अतुल राय के मामले में निलंबित चल रहे पुलिस उपाधीक्षक अमरेश सिंह बघेल को बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी क्षेत्राधिकारी अमरेश बघेल बुधवार रात वाराणसी से लखनऊ आ रहे थे। सूचना मिलने पर वाराणसी पुलिस ने टोल प्लाजा से उन्हें पकड़ लिया । पुलिस निलंबित सीओ को गिरफ्तार कर वाराणसी ले गई। । गौरतलब है कि एक मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में पीड़िता की तहरीर पर अतुल राय पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और साजिश के आरोप में केस दर्ज किया गया था और उन्हें जेल जाना पड़ा। इस मामले में ठीक कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता और गवाह ने उच्चतम न्यायालय के पास 16 अगस्त 2021 को आत्मदाह का प्रयास किया था । बाद में दोनों की मौत हो गई थी। पिता भरत सिंह ने अतुल राय को दुष्कर्म के फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया था। इसकी जांच वाराणसी में तत्कालीन भेलूपुर सीओ अमरेश सिंह बघेल ने की थी। बघेल ने दुष्कर्म मामले की दोबारा जांच की संस्तुति की थी। बघेल की भूमिका संदिग्ध पा...

कानपुर के प्रापर्टी डीलर का पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

  कानपुर 30 सितम्बर (वार्ता) गोरखपुर के रामगढ़ताल में पुलिस की कथित पिटाई से मृत प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता के शव का अंतिम संस्कार गुरूवार तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर दिया गया। कारोबारी का शव गोरखपुर से बुधवार रात कानपुर पहुंचा था। गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुये पुलिस शव के अंतिम संस्कार को रात में ही कराने की कोशिश में जुटी थी जबकि परिजन दोषियों को सजा और मुख्यमंत्री से न्याय मांगने की मांग के साथ अंतिम संस्कार के लिये तैयार नहीं थे। पुलिस के आला अधिकारी परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए समझाते रहे और पूरी रात कारोबारी के घर के बाहर डटे रहे। इसके बाद भोर की पहली किरण निकलते ही स्वजनों की मौजूदगी में करीब साढ़े चार बजे शव को एंबुलेंस में रखवाकर भैरव घाट पहुंचाया और अंतिम संस्कार कराया। मुखाग्नि मृतक के चाचा बृजकिशोर गुप्ता, चचेरे भाई शिवशंकर गुप्ता,नकुल गुप्ता, विशाल गुप्ता और अंकित गुप्ता ने मिल कर दी। देर रात अफसरों ने नवाबगंज निवासी मृतक के साले सौरभ से बात की तो स्वजनों ने गुरुवार भोर पहर 4: 30 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने का भ...

प्रापर्टी डीलर की हत्या में योगी सरकार बराबर की जिम्मेदार: अखिलेश

चित्र
कानपुर 30 सितम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के व्यापारी की हत्या के लिये पुलिस के साथ साथ योगी सरकार भी बराबर की जिम्मेदार हैं। श्री यादव ने गोरखपुर के एक हाेटल में पुलिस की कथित पिटाई से मारे गये कानपुर निवासी प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की और उन्हे सांत्वना प्रदान करते हुये न्याय की लड़ाई में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। उन्होने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को दो करोड़ रूपये की आर्थिक मदद और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग की। उन्होने सपा की ओर से पीड़ित परिवार को 20 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार से आम आदमी न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता। जब राज्य के मुख्यमंत्री ठोको नीति पर जोर देते है और डीएम एसएसपी से चुनाव को प्रभावित करने और अन्य अनर्गल काम करवाते है तो उस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है। कानपुर में संजित हत्याकांड में भी पुलिस की भूमिका उजागर हो च...

प्रापर्टी डीलर मामले की जांच सीबीआई करे: मायावती

चित्र
  लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मारे गये व्यापारी के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। सुश्री मायावती ने गुरूवार को ट्वीट किया “ यूपी सीएम के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा तीन व्यापारियों के साथ होटल में बर्बरता व उसमें से एक की मौत के प्रथम दृष्टया दोषी पुलिसवालों को बचाने के लिए मामले को दबाने का प्रयास घोर अनुचित। घटना की गंभीरता व परिवार की व्यथा को देखते हुए मामले की सीबीआई जाँच जरूरी।” उन्होने कहा “ आरोपी पुलिसवालों के विरूद्ध पहले हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करना किन्तु फिर जन आक्रोश के कारण मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं करना सरकार की नीति व नीयत दोनों पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। सरकार पीड़िता को न्याय, उचित आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दे, बीएसपी की माँग।”

बेराेजगारी,महंगाई बनेगी भाजपा के खात्मे की वजह: अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 30 सितम्बर (वार्ता) कन्नौज में अपनी जनसभा में उमड़े जनसैलाब से गदगद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी,महंगाई और आवारा पशु जैसे आम आदमी से जुड़े मुद्दे उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विनाश का कारक बनेंगे। श्री यादव ने गुरूवार को ट्वीट किया “ कन्नौज में उमड़ा जन सैलाब भाजपा के ख़िलाफ़ एकजुट युवाओं, किसानों, शिक्षक-शिक्षामित्रों, महिलाओं, दलितों-पिछडों, मध्यवर्ग, रेहड़ी-पटरीवालों व कारोबारियों का संगठित रूप था।” उन्होने कहा “ बेरोज़गारी-बेकारी; महँगी बिजली, तेल, चीनी, डीज़ल, पेट्रोल व आवारा पशु जैसे मुद्दे भाजपा को ख़त्म कर देंगे। ” गौरतलब है कि बुधवार को गुरसहायगंज में एक जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया था। उन्होने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर आरोप लगाया था कि देश को मुनाफा दे रहे सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है जिससे देश के लोग गुलामी की तरफ बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीब,किसान और नौजवान सब परेशान है। भाजपा सरकार ने ...

चार लेखपाल निलंबित

  देवरिया,30 सितंबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया के गोरखपुर रोड पर करीब छह डिसमिल जमीन का बैनामा अपने परिजनों के नाम कराने के आरोप में जांच के बाद चार लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि देवरिया शहर में गोरखपुर रोड पर लाखों रूपये की करीब छह डिसमिल जमीन का बैनामा अपने परीजनों के नाम पर कराने वाले चार लेखपालों बैरिस्टर चतुर्वेदी, संदीप यादव,गजेंद्र दीक्षित और लालटू सिंह को निलंबित कर दिया गया है। लेखपालों पर आरोप है कि बिना विभागीय अनुमति के अपने परिवार के लोगों के नाम से छह डिसमिल जमीन का बैनामा करा लिये थे। इस मामले में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एक टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था और टीम की रिपोर्ट के बाद चारों लेखपालों को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच की जा रही है। गौरतलब है कि शहर में भूमाफिया से कई राजस्व कर्मियों का नाता पुराना है। भूमि की खरीद बिक्री में कई राजस्व कर्मी मालामाल हो गए। शहर में अपने व अपने स्वजन के नाम करोड़ों की प्रापर्टी बना ली। इस संबन्ध में मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद ने यहां बताया कि नियुक्ति प्राधिकारी से...

फुमियो किशिदा ने जीता जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव

चित्र
टोक्यो 29 सितम्बर (वार्ता/स्पूतनिक) जापान के पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने बुधवार को जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल कर ली। श्री किशिदा ने 257 वोट हासिल करके अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तारो कोनो पर जीत हासिल की। श्री कोनो को महज 170 वोट मिले। जापान में इस बार सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है। जापान में एलडीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल है लिहाजा पार्टी के नये अध्यक्ष का चार अक्टूबर को होने वाले विशेष सत्र में प्रधानमंत्री चुना जाना लगभग निश्चित है। वह मौजूदा प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की जगह पद संभालेंगे।

अमेरिका ने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में ड्रोन हमले बंद नहीं किये तो होंगे गंभीर परिणाम: तालिबान

  काबुल, 29 सितंबर (वार्ता) तालिबान ने बुधवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि यदि उसने अफगानिस्तानी हवाई क्षेत्र में ड्रोन हमले बंद नहीं किये तो इसके गंभीर ‘नकारात्मक परिणाम’ होंगे। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, “इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान, अफगानिस्तान की एकमात्र कानूनी इकाई के रूप में यहां की जमीन और वायु क्षेत्र की संरक्षक है। हमने हाल ही में देखा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान के पवित्र हवाई क्षेत्र पर अपने ड्रोन विमानों से हमले करके इस्लामिक अमीरात (तालिबान) के सभी अंतरराष्ट्रीय अधिकारों, कानून और कतर की राजधानी दोहा में उसके साथ जतायी गयी अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है। इन उल्लंघनों पर रोक लगायी जानी चाहिए।” मुजाहिद में कहा, “हम सभी देशों, विशेष रूप से अमेरिका से किसी भी तरह के नकारात्मक परिणामों से बचने के लिए अफगानिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय अधिकारों, कानूनों और प्रतिबद्धताओं के आलोक में और पारस्परिक सम्मान एवं कटिबद्धताओं पर विचार करते हुए व्यवहार करने का आह्वान करते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट-खुरासान ...

कांग्रेस कार्यकताओं ने सिब्बल के घर पर किया प्रदर्शन

चित्र
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के निवास पर यहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समूह पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने के विरोध में श्री सिब्बल के घर के सामने जमा हो गए थे। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। श्री सिब्बल ने आज ही दिन में एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी से नेताओं के निकलने के मुद्दे पर नेतृत्व को कठघरे में खड़ा किया था और कांग्रेस कार्यसमिति की शीघ्र बैठक बुलाने की मांग की थी। श्री सिब्बल ने यह भी कहा था कि आज कांग्रेस पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘हम जी हुजूर-23’ नहीं है। गौरतलब है कि सिब्बल उन 23 वरिष्ठ नेताओं में है जिन्होंने पार्टी की सर्वोच्च् नेता सोनिया गांधी को संगठनात्मक चुनाव के लिए पहला पत्र इसी साल कुछ माह पहले लिखा था, उसी के बाद से कांग्रेस में जी-23 शब्द का प्रचलन शुरू हुआ।

फोनपे पर चांदी में निवेश

चित्र
  नयी दिल्ली 29 सितंबर (वार्ता) डिजिटल भुगतान कंपनी फोनपे ने चांदी के सिक्के और बार खरीदने के लिए भुगतान की सुविधा के लिए अपनी नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नवीनतम पेशकश एक अपनी तरह का पहला ऑफर है जो उपयोगकर्ताओं को सर्वोत्तम कीमतों और सुरक्षित बीमित घर बैठे डिलीवरी के अतिरिक्त लाभ के साथ फोनपे ऐप पर चांदी के सिक्कों और उच्चतम प्रमाणित शुद्धता के बार में निवेश करने की अनुमति देता है। ग्राहक 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम चांदी के सिक्के या बार के मूल्यवर्ग में से चुन सकते हैं और उन्हें होम-डिलीवरी करवा सकते हैं। फोनपे ने एनएबीएल से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से गुणवत्ता प्रमाणन के साथ 99.99 प्रतिशत शुद्ध चांदी के भुगतान की प्रक्रिया के लिए, चांदी और सोने के क्षेत्र में एक कंपनी सेफगोल्ड के साथ भागीदारी की है। सिक्के और बार गारंटीकृत वजन और शुद्धता के साथ आते हैं और एक अद्वितीय सीरियल नंबर के साथ अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता पैकेजिंग में सील कर दिए जाते हैं जो उत्पाद के लिए फुलप्रूफ गुणवत्ता और पता लगाने की क्षमता सुनिश्चित करता है।

सीबीआई टीम आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार रवाना

चित्र
  प्रयागराज,29 सितंबर (वार्ता) अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की सदिग्ध मौत की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की एक टीम आरोपी आनंद गिरि को हरिद्वार में बने आश्रम में जांच पड़ताल के लिए ले गयी। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टीम हरिद्वार में श्यामपुर के कांगड़ी स्थित आनंद गिरि के आश्रम में छानबीन के लिए पहुंची। आनंद गिरी के सील किए गए आश्रम भी लेकर जाएगी और वहां कथित वीडियों की बारे में जांच पड़ताल कर सकती है। उन्होने बताया कि महंत नरेद्र गिरि की मौत में शेष दो आरोपियों आद्या प्रसाद तिवारी और उसके पुत्र संदीप तिवारी से सीबीआई की दूसरी टीम पुलिस लाइन के गेस्टहाउस में पूछताछ का क्रम जारी रखी है। महंत नरेन्द्र गिरि की मौत से एक दिन पहले हरिद्वार से बड़ीे रकम आने को लेकर निरंजनी अखाडा के सचिव रवीन्द्र पुरी ने इस सूचना को संज्ञान में होने से इंकार करते हुए कहा “ जिस कमरे में महंत जी निवास करते थे, सील है और जब वह खुलेगा तभी इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। ” दो दिनों की पूछताछ में आनंद गिरी से सीबीआई को कुछ अहम सबूत मिलने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि महंत नरेन्द्र...

प्रियंका ने कांग्रेस सचिवों के साथ की बैठक

चित्र
लखनऊ 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणनीति को बैठकों के जरिये पुख्ता करने का प्रयास कर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक कर उन्हे चुनाव से संबधित जिम्मेदारी दी। श्रीमती वाड्रा ने सुबह करीब साढ़े दस बजे पार्टी के प्रदेश दफ्तर पहुंची जिसके बाद बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया। उन्होने राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की और अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाली पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा के बारे उनसे विचार विमर्श किया। समझा जाता है कि कांग्रेस महासचिव ने विधानसभा चुनाव के निये पार्टी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी और कार्यक्षेत्र के बारे में बताया। कांग्रेस महासचिव ने डाक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की और काेरोना के कठिन समय में उनकी सेवाओं को लेकर आभार जताया। श्रीमती वाड्रा ने कई सामाजिक संगठन के लोगों से भी मुलाकात की और चुनाव को लेकर कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा माेना समेत कुछ अन्य पदाधिकारी म...

सपा सरकार आने पर सस्ती बिजली देंगे: अखिलेश

चित्र
  कन्नौज 29 सितम्बर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया है। श्री यादव ने गुरसहायगंज के सराय प्रयाग में कप्तान सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि स्व कप्तान सिंह यादव ने सपा की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कप्तान सिंह जैसा नेता सपा ने खोया है लेकिन उनके आदर्शों पर चलकर हम सब आगे बढ़ रहे हैं। उन्होने कहा कि देश को मुनाफा दे रहे सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है जिससे देश के लोग गुलामी की तरफ बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीब,किसान और नौजवान सब परेशान है। भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ लोक लुभावन सपने दिखाने का कार्य किया है। किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय उन्हें बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। नौजवानों रोजी रोजगार के लिये भटक रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सरकार ने विकास कार्य नहीं कराया उससे तुलना कैसे होगी। भाजपा गरीबों को सताने के लिए डराती है। पूर्व की सपा सरकार द्वारा एटा में फ्री इंडो सुपर सिक्सटी थर्मों प्लांट ल...

हम चेहरा देखकर नहीं करते विकास: योगी

चित्र
  सीतापुर, 29 सितंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव, बगैर जाति, मत, मजहब अथवा चेहरा देखे, समाज के सभी वर्गों का विकास जा रहा है। उन्होने कहा कि एक समय था कि जब गरीबों का राशन ‘सैफई’ चला जाता था। ‘हाथी’ का पेट इतना बड़ा था कि गरीबों के लिए रखा सारा अनाज उसमें समा जाता था। लेकिन आज तो हर ‘रामपुर’ हो या ‘सीतापुर’ हर जगह विकास का उजियारा है। हर गरीब का अपना घर है, हर घर शौचालय है। यही नहीं, आज तो ‘सीतापुर जेल’ में भी बिजली आती है। श्री योगी ने बुधवार को सीतापुर में 484.41 करोड़ की लागत वालीं 167 परियोजनाओं लोकार्पण/शिलान्यास करने के दौरानप्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की प्रतीकात्मक चाभी सौंपी तो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और आयुष्मान योजना के तहत पात्र लोगों को योजना का लाभ भी दिया। जनसमूह के सामने साढ़े चार साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए उन्होंने लोगों से भाजपा पर विश्वास बनाने के लिए आभार जताया तो विश्वास दिलाया कि सरकार एक-एक नागरिक के सुरक्षा, ...

बाघम्बरी मठ के उत्तराधिकारी होंगे बलबीरगिरि

चित्र
प्रयागराज, 29 सितम्बर (वार्ता) श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के दिवंगत महंत नरेन्द्र गिरि के उत्तराधिकारी बलबीर बलबीर गिरि होंगे। बाघम्बरी गद्दी सूत्रों ने बताया कि पांच अक्टूबर को महंत नरेन्द्र गिरि की शोडषी होगी और उस के बाद बलबीर गिरि का पट्टाभिषेक कर बाघम्बरी गद्दी के साथ ही संगम क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान मंदिर का प्रमुख आचार्य बनने की सहमति भी निरंजनी अखाड़े के पंचपरमेश्वर ने दे दी है। सूत्रों ने बताया कि निरंजनी अखाड़े के पंचपरमेश्वर श्रीमहंत केशवपुरी, श्रीमहंत राजे गिरि, श्रीमहंत नरेश गिरि और श्रीमंहत ओंकार गिरि ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान करते हुए बलबीर गिरि को दिवंगत महंत नरेन्द्र गिरि के पांच अक्टूबर को शोडषी के दिन पट्टाभिषेक कर उत्तराधिकारी घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक के बाद पंचपरमेश्वर ने देशभर के श्रीमहंत और मंहतों से बात की सभी ने बलबीर गिरि की पट्टाभिषेक की अनुमति प्रदान कर दी। गौरतलब है कि महंत नरेन्द्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में भी बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात लिखी थी।

भारत-मेक्सिको के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

  मेक्सिको सिटी/नयी दिल्ली, 28 सितंबर (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच फार्मास्यूटिकल्स, आईसीटी और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। मेक्सिको की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे श्री जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “आज मेरे स्वागत के लिए धन्यवाद राष्ट्रपति ओब्राडोर। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच शासन प्राथमिकताओं और अभ्यास पर ‘खुली बातचीत’ हुई। फार्मास्यूटिकल्स, आईसीटी और ऊर्जा में व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी। इससे पहले, उन्होंने मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कैसाबोन के साथ एक व्यापक चर्चा की, जिसमें द्विपक्षीय राजनीतिक सहयोग, व्यापार एवं निवेश, अंतरिक्ष एवं वैज्ञानिक क्षमता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं दूतावास संबंधी मुद्दों की समीक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने शासन की चुनौतियों और वैश्विक आख्यानों पर भी दृष्टिकोण साझा किए। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों को ...

उत्तर कोरियाई मिसाइल प्रक्षेपण से जापान और क्षेत्र की सुरक्षा को खतरा: जापान

  टोक्यो, 28 सितंबर (वार्ता/स्पूतनिक) जापान ने उत्तर कोरिया के कथित मिसाइल प्रक्षेपण पर टिप्पणी करते हुए मंगलवार को कहा कि प्योंगयांग की गतिविधियां देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति एवं सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने कहा कि उत्तर कोरिया की गतिविधियां न सिर्फ जापान बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बैलिस्टिक और अन्य मिसाइलों के बार-बार प्रक्षेपण समेत उत्तर कोरिया की हाल की गतिविधियां क्षेत्र और जापान की शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा हैं तथा समग्र रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी एक गंभीर खतरा हैं।” गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को जापान सागर (पूर्वी सागर) में कम दूरी तक प्रहार करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने यह जानकारी दी। यह मिसाइल जगंग प्रांत में उत्तर के मुप्योंग-री से पूर्व की ओर सुबह लगभग 6.40 बजे दागी गयी। जेसीएस ने बताया कि प्रक्षेपण के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिका...

फोर्स मोटर्स की ऑफ रोडर एसयूवी गुरखा लॉन्च, कीमत 13.59 लाख

  पुणे 28 सितंबर (वार्ता) वाहन निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफ रोडर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) गुरखा आज लॉन्च कर दी, जिसकी एक्सशोरूम कीमत 13 लाख 59 हजार रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को गुरखा की लॉन्चिंग के बाद बताया कि बीएस6 एसयूवी गुरखा में 2600 सीसी डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 1400 आरपीएम से 2400 आरपीएम के बीच 89 बीएचपी की शक्ति और 250 एनएम टाॅर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ हाइड्रोलिक रूप से एक्टिव क्लच और केबल शिफ्ट के साथ 5-स्पीड मर्सिडीज जी-28 गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें एडब्ल्यू (ऑल-व्हील-ड्राइव) प्रणाली और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल भी है। कंपनी का दावा है कि गुरखा एक दमदार ऑफ-रोडर है, जिसमें 4 गुना 4 सिस्टम के साथ ऑफरोडिंग टायर दिये गये हैं, जो किसी भी मुश्किल रास्तों पर सरपट दौड़ सकती है। कंपनी ने इसमें डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग क्वॉइल सस्पेंशन और 16-इंच के ट्यूबलैस टायर दिए हैं। एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस गुरखा में...

वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी

  नयी दिल्ली, 28 सितंबर (वार्ता) सरकार ने देश में वरिष्ठ नागरिकों की बढ़ती आबादी को देखते हुए अखिल भारतीय स्तर पर एक हेल्प लाइन नंबर-14567 शुरू किया है जिस पर उनकी सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं के समाधान में मदद की जाएगी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि यह फोन नंबर निशुल्क होगा और विभिन्न भाषाओं में काम करेगा। मंत्रालय का कहना है कि देश में बुजुर्गों की बढ़ती आवश्यकता का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने देश की पहली अखिल भारतीय निशुल्क हेल्पलाइन (नंबर-14567-) शुरू किया है। इसे 'एल्डर लाइन' कहा जायेगा और यह वरिष्ठ नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा। इससे पेंशन और अन्य मुद्दों पर कानूनी सलाह ली जा सकेगी। इस पर दुर्व्यवहार के मामलों में भी शिकायत की जा सकती है। मंत्रालय के अनुसार 'एल्डर लाइन' का उद्देश्य सभी वरिष्ठ नागरिकों या उनके शुभचिंतकों को देश भर में एक मंच प्रदान करना है ताकि वे अपनी चिंताओं को साझा कर सकें और समस्याओं पर जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें जिनका वे दिन-प्रतिदिन सा...

शिवपाल के बाद उनका बेेटा आदित्य बना इटावा जिला सहकारी बैंक का निविर्रोध सभापति

चित्र
  इटावा,28 सितम्बर (वार्ता) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बाद इटावा जिला सहकारी बैंक के सभापति पद उनका बेटा आदित्य निर्विरोध सभापति निर्वाचित हो गया है,इसके साथ ही उपसभापति पद पर नितेंद्र सिंह भी निविर्रोध निर्वाचित हुए है । इससे पहले आज पूर्वाहन आदित्य का नामांकन कराने के लिए खुद शिवपाल और उनकी बहन डा.अनुभा बैंक मुख्यालय पहुंचे थे । आदित्य ने निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा के समक्ष अपना नामांकन कराया । उसके बाद दोपहर दो बजे आदित्य यादव को निविर्रोध सभापति घोषित कर दिया गया । इस मौके पर उनके समर्थकों ने आदित्य और उनके पिता शिवपाल को फूल मालओ से लाद दिया । सभापति निर्वाचित होने के बाद आदित्य यादव ने अपने पिता शिवपाल सिंह का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पिता ने जो उनपर भरोसा जताया है,उस पर वह खरा उतरेंगे । इससे पहले सोमवार को शिवपाल सिंह यादव ने बैंक सभापति पद से त्यागपत्र दे दिया था । श्री यादव के इस्तीफा देने के साथ ही नए सभापति के रूप में आदित्य यादव के नाम की न केवल बड़े स्तर पर चर्चाएं चलना शुरू हो गई थी । गौतरलब है कि 23 स...

सपा से गठबंधन पर 11 अक्टूबर कर अखिलेश के जवाब का करेंगे इंतजार:शिवपाल

चित्र
  इटावा, 28 सितम्बर (वार्ता) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमने समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन के सारे प्रयास किए लेकिन अभी तक अखिलेश की ओर से कोई जवाब नहीं मिला और अगर 11 अक्टूबर तक उनका जवाब नहीं मिला तो विधानसभा की सभी 403 सीटो पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। श्री यादव ने आज यहां सवांददाताओं से बातचीत करते हुए चेतावनी के अंजाद में कहा कि 11 अक्टूबर तक गठबंधन के संबंध में अखिलेश के जवाब का इंतजार करेंगे और अगर उनका जवाब नहीं आता है तो अगले दिन 12 अकटूबर से वह अपनी समाजिक परिवर्तन यात्रा मथुरा वृंदावन से शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें अब छह महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए है ,अब इंतजार पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जवाब का है। समाजवादी प...

खुले में मांगलिक कार्यक्रम में मेहमानों की संख्या पर पाबंदी हटी

  लखनऊ, 28 सितम्बर (वार्ता) वैश्विक महामारी कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण पाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने खुले क्षेत्र में सम्पन्न होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में अतिथियों की संख्या को लेकर आंशिक पाबंदी को हटा लिया है जिसके बाद खुले क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये क्षेत्रफल के हिसाब से मेहमान आमंत्रित किये जा सकते है। गृह विभाग के आधिकारिक ट्विटर से इस आशय की सूचना दी गयी है जिसमें कहा गया है “ उत्तर प्रदेश शासन ने शादी समारोह व अन्य आयोजनों को खुले स्थान पर क्षेत्रफल के अनुसार अनुमति प्रदान की है। इसके साथ ही हर जगह पर साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य किया गया है। इस दौरान प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 177 रह गयी है। 10 करोड़ 39 लाख 55 हजार वैक्सीन लगाकर उत्तर प्रदेश कोविड टीकाकरण में भी देश में प्रथम स्थान पर है। सूबे के 31 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।

घर- घर यज्ञ, हर घर यज्ञ की शिव संकल्प की पूर्ति के लिए यज्ञोत्सव का शुभारंभ प्रयागराज से

चित्र
प्रयागराज, (विकास जायसवाल) आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के मंत्री  पंकज जायसवाल, आर्यकन्या डिग्री कालेज, पोस्टग्रेजुएट कालेज, इंटर कालेज एवं आर्य समाज प्रयागराज के संयुक्त टीम, कार्यक्रम के संयोजक आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के सहायक कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के सहयोग से दिनांक 25 सितम्बर 2021 दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे 2 दोपहर तक आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रधान  देवेन्द्र पाल वर्मा की युद्ध स्तर पर घर- घर यज्ञ, हर घर यज्ञ  शिव संकल्प की पूर्ति के लिए विशाल यज्ञोत्सव का शुभारंभ भव्य रूप में आर्य कन्या इंटर कालेज के प्रांगण किया गया। इस यज्ञ में साध्वी उत्तमायति ,अजमेर ब्रह्मा तथा  मुख्य यजमान प्रधान देवेंद्रपाल वर्मा थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर रेवती रमण सिंह  सांसद राज्यसभा, के पी सिंह  पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज जोन,  नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी सांसद प्रयागराज, न्यायमूर्ति सुधीर नारायण , न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा , शैलेंद्र कुमार पूर्व सांसद कौशांबी,  नागे...