गोरखपुर विशेष ट्रेन का ठहराव एक सितम्बर से नेफानगर स्टेशन पर

 गोरखपुर, 31 अगस्त (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन का ठहराव एक से 30 सितम्बर तक नेफानगर स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 02537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक विशेष गाड़ी नेफानगर स्टेशन पर 15.14 बजे पहुंचकर 15.15 बजे छूटेगी जबकि ट्रेन संख्या 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी नेफानगर स्टेशन पर 09.19 बजे पहुंचकर 09.20 बजे प्रस्थन करेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना