बलिया से दो अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू ट्रेन का संचलन पांच सितम्बर से
गोरखपुर 31 अगस्त (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने बलिया-शाहगंज के बीच अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन तथा बलिया और वाराणसी के बीच अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी का संचलन आगामी पांच सितम्बर से करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस दैनिक विशेष ट्रेन पांच सितम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन बलिया से 05.25 बजे प्रस्थान कर सागरपाली, फेफना, जिगनी खास, चिल्कहर, सानवारा, रसड़ा , राजमलपुर रोड, रतनपुरा , हल्धरपुर , इंदारा , मऊ , पालीगढ़, खुरहट, मुहम्मदाबाद, सठियांव, सिधारी हाल्ट, आजमगढ़,सरायरानी, फरिहा, संजारपुर, सरायमीर, खोरासन रोड, दीदारगंज, तथा खंजा हाल्ट स्टेशनों पर रूकते हुए 10.25 बजे शाहगंज पहुँचेगी।उन्हाेंने बताया कि वापसी यात्रा में 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस दैनिक विशेष ट्रेन पांच सितम्बर प्रतिदिन शाहगंज से 15.20 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर होते हुए 20.15 बजे बलिया पहुॅचेगी।
इस विषेष गाड़ी की संरचना में द्वितीय साधारण श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी के 02 कोचो सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी 05 सितम्बर से सप्ताह में छह दिन प्रत्येक बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को बलिया से 05.55 बजे प्रस्थान कर वाराणसी सिटी 09.25 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विषेष मेमू गाड़ी 05 सितम्बर से सप्ताह में छः दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को वाराणसी सिटी से 18.05 बजे प्रस्थान कर छूटकर 21.40 बजे बलिया पहुॅचेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें