कुशीनगर में बौद्ध स्थली के पुरातात्त्विक स्थलों के क्षरण का खतरा

 कुशीनगर 30 अगस्त (वार्ता) भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली से जुड़े कुशीनगर के अनेक पुरातात्विक स्थलों के क्षरण का खतरा बना हुआ है। पुरातात्विक स्थल बरसात भर पानी में डूबे रहते हैं। माथा कुंवर मंदिर, महापरिनिर्वाण मंदिर, रामाभार स्तूप के आसपास और अन्य महत्वपूर्ण स्थल भी बरसात के पानी में डूबे हैं।

मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर व माथा कुंवर मंदिर परिसर में बारिश का पानी भरा हुआ है। करीब ढाई हजार साल पुराने स्थलों को पानी से बचाने की दिशा में कोई कारगर इंतजाम नहीं हो पाया है। इन पुरातात्विक स्थलों के क्षरण का खतरा बना है।
हालत यह है कि बारिश आरंभ होते ही मुख्य मंदिर के उत्तर तरफ स्थित छोटे-छोटे प्राचीन स्तूपों के अवशेष पानी में डूब जाते हैं। इसके अलावा दूसरे सबसे महत्वपूर्ण स्थान रामाभार स्तूप के बगल में ही पानी भरने से कई अवशेष डूब गए हैं।
माथा कुंवर मंदिर और उसके सामने स्थित पुरातात्विक अवशेष बरसात में जलभराव से बने तालाब से दिख रहे हैं। अब बरसात खत्म होने के बाद अक्तूबर-नवंबर में जब पानी सूखेगा, तब ही इनके दर्शन हो सकेंगे। इस बाबत पीडब्ल्यूडी के जेई आरएन राव का कहना है कि पानी में डूबे रहने से पुरावशेषों का क्षरण होता है।
हालांकि, सारनाथ मंडल के पुरातत्वविद् नीरज सिन्हा का कहना है कि पानी में डूबने से उत्खनित पुरावशेषों को कोई नुकसान नहीं होता। विभाग हर साल पानी हटने के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करा दिया जाता है। हालांकि उन्होंने इसका एक मसौदा तैयार कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण नई दिल्ली को भेजने की भी बात कही है। मसौदा संस्कृति मंत्रालय में लंबित हैं।
पर्यटन सूचना अधिकारी राजेश कुमार भारती ने कहा कि महापरिनिर्वाण मंदिर, माथा कुंवर मंदिर व रामाभार स्तूप परिसर में पानी में डूबे उत्खनित पुरावशेषों का निरीक्षण किया गया है। ये तीनों स्थल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षित स्थल हैं। इसलिए यहां से जल निकासी के लिए रिपोर्ट तैयार कराकर विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद से भी वार्ता की जाएगी। इन स्थलों पर भविष्य में जलभराव न हो, इसके लिए बंदोबस्त किया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना