गोरखपुर में नदियां उफनाई
गोरखपुर 29 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नदियों का जलस्तर बढने से प्रभावित गांवों के लिए जिला प्रशासन ने अयोध्या से 16 बड़ी नाव मंगायी है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि अयोध्या से मंगायी गयी नावों में से 10 जिले के सदर तहसील क्षेत्र को जबकि छह सहजनवा तहसील के लिए दी गयी है।उन्हेंने बताया कि जिले के 159 गांव प्रभावित हो चुके हैं और छोटी-बडी 209 नावें लगा दी गयी है और जिले के पास अभी 112 नाव और बची है। तटबन्धों पर निगरानी बढा दी गयी है।
जिला आपदा से मिली रिपोर्ट के अनुार राप्ती नदी के जलस्तर में तेजी से वृध्दि हो रही है और रविवार सुबह नदी का जलस्तर 76.11 मीटर दर्ज किया गया जो खतरे के निशान से 1.13 मीटर ऊपर है। उधर रोहिन नदी का जल स्तर 83.71 मीटर दर्ज किया गया है यह नदी खतरे के निशान से 1.27 मीटर ऊपर बह रही है। गोर्रा नदी खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है । इसके अलावा जिले में सरयू नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें