संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पटरी पर लौटी अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही में 20 फीसदी की गति से बढ़ी जीडीपी

चित्र
  नयी दिल्ली 31 अगस्त (वार्ता) कोरोना के कारण बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है क्योंकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 20.1 फीसदी रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कठोर लॉकडाउन की वजह से इसमें 24.4 प्रतिशत की ऋणात्मक बढोतरी हुयी थी। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की मंगलवार को जारी आर्थिक विकास के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष जून में समाप्त तिमाही में देश की जीडीपी 26.95 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 32.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) में 18.8 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है और यह 25.66 लाख करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 30.48 लाख करोड़ रुपये हो गया। आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान बाजार मूल्य पर पहली तिमाही में जीडीपी 51.23 लाख करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 38.89 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 31.7 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह से जीवीए भी 36.53 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 26.5 प्रतिशत बढ़कर 46.20 ल...

कोरोना से छोटे बच्चे संक्रमित न हो परिजन इसका पहले से ध्यान रखें: आनंदीबेन

चित्र
  लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि विशेषज्ञों ने सितम्बर के आखिरी सप्ताह तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है, जिसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ने की आशंका है और इसके लिए छोटे बच्चे संक्रमित न हो इसका पहले से ध्यान रखना होगा। श्रीमती पटेल ने मंगलवार को यहां निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा विश्व व्यापी महामारी कोरोना से बच्चों के बचाव के लिए चलायी जा रही “बच्चे हैं अनमोल” की 25वीं श्रृंखला को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में तन के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ-साथ मन भी मजबूत रखें। आत्मबल किसी भी बीमारी से लड़ने में बहुत बड़ा संबल है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थिति में कोरोना से बचाव के नियमों का ध्यान रखें, खुद को बचाएं और समाज को भी संक्रमित होने से बचाएं। राज्यपाल ने कहा कि विशेषज्ञों ने सितम्बर माह के आखिरी सप्ताह तक कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप की आशंका व्यक्त की है, जिसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ने की आशंका है। इसके लिए छो...

बलिया से दो अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू ट्रेन का संचलन पांच सितम्बर से

चित्र
  गोरखपुर 31 अगस्त (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने बलिया-शाहगंज के बीच अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन तथा बलिया और वाराणसी के बीच अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी का संचलन आगामी पांच सितम्बर से करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस दैनिक विशेष ट्रेन पांच सितम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन बलिया से 05.25 बजे प्रस्थान कर सागरपाली, फेफना, जिगनी खास, चिल्कहर, सानवारा, रसड़ा , राजमलपुर रोड, रतनपुरा , हल्धरपुर , इंदारा , मऊ , पालीगढ़, खुरहट, मुहम्मदाबाद, सठियांव, सिधारी हाल्ट, आजमगढ़,सरायरानी, फरिहा, संजारपुर, सरायमीर, खोरासन रोड, दीदारगंज, तथा खंजा हाल्ट स्टेशनों पर रूकते हुए 10.25 बजे शाहगंज पहुँचेगी। उन्हाेंने बताया कि वापसी यात्रा में 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस दैनिक विशेष ट्रेन पांच सितम्बर प्रतिदिन शाहगंज से 15.20 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर होते हुए 20.15 बजे बलिया पहुॅचेगी। इस विषेष गाड़ी की संरचना में द्वितीय साधारण श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी के 02 ...

गोरखपुर विशेष ट्रेन का ठहराव एक सितम्बर से नेफानगर स्टेशन पर

चित्र
  गोरखपुर, 31 अगस्त (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन का ठहराव एक से 30 सितम्बर तक नेफानगर स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 02537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक विशेष गाड़ी नेफानगर स्टेशन पर 15.14 बजे पहुंचकर 15.15 बजे छूटेगी जबकि ट्रेन संख्या 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी नेफानगर स्टेशन पर 09.19 बजे पहुंचकर 09.20 बजे प्रस्थन करेगी।

उप्र के पांच और जिलो में आश्रम पद्धति विद्यालयों की स्थापना की संस्तुति

  लखनऊ, 31 अगस्त (वार्ता)उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पांच जिलों में नवीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की संस्तुति कर दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने मंगलवार को यहां कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर एवं मिर्जापुर में नवीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना की संस्तुति की गई। उन्होंने बताया कि कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर एवं शाहजहांपुर में कोई भी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित नहीं है तथा सुल्तानपुर में दो बालक विद्यालय संचालित हैं, लेकिन कोई भी बालिका विद्यालय नहीं है। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर में 02 बालक/बालिका विद्यालय संचालित हैं, लेकिन जिले में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की बाहुलता के दृष्टिगत एक और नवीन विद्यालय का प्रस्ताव रखा गया। इस सबंध में सभी जिलो में मानक के अनुरूप 05 एकड़ भूमि का प्रबन्ध किया जा चुका है। बैठक में मुख्य सचिव श्री तिवारी ने कहा कि अनुसूचित बाहुल्य ऐसे जिलो में जहां पर एक भी आश्रम पद्धति विद्यालय नहीं है, उनको प्राथमिकता पर ...

2022 के लक्ष्य को भेदने रथ से निकलेंगे शिवपाल

चित्र
इटावा, 31 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं का भरोसा जीतने की कवायद के तहत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन रथ से प्रदेश भ्रमण करेंगे। सामाजिक परिवर्तन रथ तैयार किये जाने की पुष्टि करते हुए प्रसपा की इटावा ईकाई के अध्यक्ष सुनील यादव ने यूनीवार्ता को बताया कि पार्टी प्रमुख से चल रही बातचीत के मुताबिक यह रथ 15 सितंबर के आसपास उत्तर प्रदेश मे भ्रमण के लिए निकलेगा। रथ सैफई में एसएस मेमोरियल स्कूल परिसर के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ा हुआ है। रथ के बाहरी ओर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल,उनके बेटे आदित्य , जनेश्वर मिश्र,डा. राम मनोहर लोहिया ओर चौधरी चरण सिंह समेत समाजवादियों की तस्वीरें लगाई गई है। प्रसपा की ओर से आधिकारिक तौर पर सामाजिक परिवर्तन रथ का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है लेकिन रथ को देख कर लग रहा है कि शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य इस रथ के जरिए राज्य में लोगों की ना केवल नब्ज को समझेंगे बल्कि अपने पक्ष में लोगों को लाने की कोशिश करेंगे। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमं...

तालिबान का मजबूत होना हिन्दुस्तान के लिए हित में नहीं: नरेन्द्र गिरी

चित्र
  प्रयागराज,31 अगस्त (वार्ता) साधु संतो की जानी-मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि तालिबान का मजबूत होना हिन्दुस्तान के लिए शुभ संकेत नहीं है। महंत गिरी ने मंगलवार को यहां कहा कि तालिबानी सोच रखने वाले लोग देश में रहकर उसके खिलाफ लगातार षडयंत्र रचने का कार्य कर रहे हैं। वह एक साजिश के तहत मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या बढ़ा रहे हैं, जो देश के लिए बिल्कुल शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तालिबानी जुवान बोलते हैं और देश में रहकर उसके खिलाफ नारे लगाते हैं, ऐसे लोग आतंकवादी की श्रेणी में आते हैं। तालिबान कोई देश नहीं, वह आतंकवदियों का गढ़ है। उन्होंने कहा कि वर्ग विशेष के कुछ धर्म गुरू व अन्य लोग तालिबानी समर्थक बने हैं। उन्होंने कहा कि यहां रहकर तालिबान का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इनकी संख्या में वृद्धि होती है तो देश के लिए समस्या और जटिल हो जाएगी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से देश में जनसंख्या नियंत्रण ...

मारूति की कारें सितंबर में हो जायेंगी महंगी

चित्र
नयी दिल्ली 30 अगस्त (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने लागत बढ़ने के मद्देनजर सितंबर से अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में बढोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यह घोषणा की लेकिन उसने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किसी मॉडल की कीमत में कीतने की बढोतरी होगी। उसने कहा है कि लगात बढ़ने के मद्देनजर विभिन्न मॉडलों की कीमतों में बढोतरी की जायेगी। उसने कहा कि पिछले वर्ष भी लागत बढी थी लेकिन अब उसके लिए बढ़ते लागत का भार ग्राहकों पर डालना पड़ रहा है।

कुशीनगर में बौद्ध स्थली के पुरातात्त्विक स्थलों के क्षरण का खतरा

  कुशीनगर 30 अगस्त (वार्ता) भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली से जुड़े कुशीनगर के अनेक पुरातात्विक स्थलों के क्षरण का खतरा बना हुआ है। पुरातात्विक स्थल बरसात भर पानी में डूबे रहते हैं। माथा कुंवर मंदिर, महापरिनिर्वाण मंदिर, रामाभार स्तूप के आसपास और अन्य महत्वपूर्ण स्थल भी बरसात के पानी में डूबे हैं। मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर व माथा कुंवर मंदिर परिसर में बारिश का पानी भरा हुआ है। करीब ढाई हजार साल पुराने स्थलों को पानी से बचाने की दिशा में कोई कारगर इंतजाम नहीं हो पाया है। इन पुरातात्विक स्थलों के क्षरण का खतरा बना है। हालत यह है कि बारिश आरंभ होते ही मुख्य मंदिर के उत्तर तरफ स्थित छोटे-छोटे प्राचीन स्तूपों के अवशेष पानी में डूब जाते हैं। इसके अलावा दूसरे सबसे महत्वपूर्ण स्थान रामाभार स्तूप के बगल में ही पानी भरने से कई अवशेष डूब गए हैं। माथा कुंवर मंदिर और उसके सामने स्थित पुरातात्विक अवशेष बरसात में जलभराव से बने तालाब से दिख रहे हैं। अब बरसात खत्म होने के बाद अक्तूबर-नवंबर में जब पानी सूखेगा, तब ही इनके दर्शन हो सकेंगे। इस बाबत पीडब्ल्यूडी के जेई आरएन राव का कहना है कि पानी में...

मंदिर जाने में संकोच करने वाले अब कहते हैं राम कृष्ण हमारे भी: योगी

चित्र
  मथुरा, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुये कहा कि मंदिर जाने में संकोच करने वाले भी अब कहने लगे हैं, श्रीराम हमारे भी हैं, श्रीकृष्ण हमारे भी हैं। श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर सोमवार को रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में उन्होने कहा कि आज बधाई देने के लिए होड़ लगी है। पहले आपके पर्व-त्योहारों में बधाई देने के लिए न तो कोई मुख्यमंत्री आता था और न ही कोई मंत्री। लोग डरते थे कि उन्हें साम्प्रदायिक न मान लिया जाए। पर्व-त्योहारों में बंदिशे लगती थीं। अलर्ट जारी होता था कि रात 12 बजे बाद कोई भी कार्यक्रम नहीं करेंगे। अब तो ऐसी कोई बंदिश नहीं है, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म ही रात में 12 बजे होता है। अब तो हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है। उन्होने इस परिवर्तन के लिए पीएम मोदी को श्रेय देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को यही नई दिशा दी है। सैकड़ों वर्षों से दबी भावनाएं, आस्था के केंद्र नए रूप में सामने आ रहे हैं। आज़ादी के बाद पहली बार किसी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। इससे पहले की सरकारों...

कुशीनगर में भी है वृंदावन, यहां भी लुभाती हैं निधिवन की लता

  कुशीनगर 30 अगस्त (वार्ता) आप कुशीनगर के पडरौना शहर आएं और यहां का वृंदावन धाम नहीं देखा तो यात्रा अधूरी है। यहां वृंदावन की मिट्टी की सुगंध है तो वृंदावन की तरह यहां के निधिवन की लताएं मन मोह लेती हैं। काले और सफेद संगमरमर से बनी राधा बल्लभजी की मूर्ति के दर्शन होते हैं। जन्माष्टमी पर कृष्ण कन्हाई का जन्मोत्सव मनाने श्रद्धालुओं का समूह उमड़ता है। 186 साल पहले पडरौना राज परिवार के राजा ईश्वरी प्रताप नारायण सिंह शहर में स्थित राजमहल के बगल में वृंदावन बसाया था। साल 1835 में बैलगाड़ियों पर रखकर वृंदावन से ही मिट्टी मंगाई गई थी। मथुरा के कलाकारों द्वारा यहां रासलीला की जाती थी। महल में बैठकर राज परिवार के लोग रासलीला देखते थे तो शहर के लोग भी इस पल के साक्षी बनते थे। प्रेमीजन कम हुए तो रासलीला बंद कर दी गई। मंदिर निर्माण के समय मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पुजारी बुलाए गए थे। उनकी आठवीं पीढ़ी अब ठाकुरजी की सेवा कर रही है। जन्माष्टमी के दिन यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। राज परिवार के सदस्य इस दिन पूजा करते हैं! वृंदावन के निधिवन की तरह इसे भी संवारा गया था। तरह.तरह की फूल.पत्तियांए...

कुशीनगर के मदरसे में मदिरा बनाने की फैक्ट्री मामले में प्रबंधक को नोटिस

  कुशीनगर 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के रामकोला इलामें मान्यता प्राप्त मदरसे में अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से उसके प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। मदरसा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी.सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मदरसा प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो मदरसा प्रबंधन के खिलाफ परिषद के नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में सपहा अंसारी टोला स्थित इरशादुल अरबिया मदरसे में गत बुधवार को अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी। पुलिस की क्राइम ब्रांच और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की इस कार्रवाई में मौके से 120 लीटर स्प्रिट, टैग, रैपर, ढक्कन और खाली बोतलें आदि बरामदगी हुई थी। इस मामले में मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। परिषद के रजिस्ट्रार के अनुसाार कुशीनगर के कुछ और मदरसों में पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुई अनियमितताओं की भी जांच भी करवाई जा रही है। ऐसे ही एक मामले में 24 मदरसों की मान्यता निरस्त...

स्वतंत्र देव ने मुलायम के घर जाकर लिया आशीर्वाद

चित्र
  लखनऊ 30 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह से उनके आवास जाकर मुलाकात की और उनकी दीर्घायु की कामना की। श्री सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होने कहा “ आदरणीय मुलायम सिंह जी ‘नेताजी’ से उनके आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।” गौरतलब है कि सपा और भाजपा के नेताओं बीच राजनीतिक वर्चस्व के लिये जुबानी जंग आम बात है लेकिन पिछले दिनो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अब्बाजान कहने और बाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के निधन पर अखिलेश के उनके आवास नहीं पहुंचने को लेकर दोनो दलों के बीच जमकर बयानबाजी हुयी थी। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अन्य नेता एवं मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति सम्मान का इजहार समय समय पर करते रहे हैं।

बाढ़ से बेखबर भाजपा सरकारी उत्सवों में मशगूल: अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 30 अगस्त (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बाढ़ की विभीषिका से बेखबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारी उत्सवों में व्यस्त है। श्री यादव ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में कई नदियों के उफान पर होने से सैकड़ों गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं। लोग घरों में फंसे हैं। मवेशी चारे के अभाव में अधमरे हो रहे हैं। फसल चौपट हुई है। प्रमुख मार्गों पर आवागमन बाधित है। राहत कार्य शुरू न होने से हर तरफ तबाही मची हुई है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होने कहा कि बलरामपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, आदि दर्जनों जिलों में बाढ़ में फंसे लोग जान बचाने के लिए पलायन कर रहे हैं। प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ के खतरे से निदान की जगह भाजपा सरकार लापरवाही बरत रही है। दैवीय आपदा के नाम पर तटबंधों के रख रखाव पर काफी धनराशि खर्च की जाती है लेकिन यह रकम कहां बह जाती है। भाजपा को वास्तव में न तो प्रदेश के विकास की चिंता है और नहीं जनता की तकलीफों से उसका कोई वास्ता है। लोग बाढ़ में फंसे हैं, उनको राहत पहुंचाने की फिक्र नहीं है। ऐसी संवेदनशून्य सरकार प्रदेश के लोगों ने कभी नहीं देखी...

कांग्रेस सपा और बसपा के कई नेता भाजपा में शामिल

चित्र
  लखनऊ 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सोमवार को सपा, बसपा, कांग्रेस व अकालीदल समेत विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी। श्री सिंह ने बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व बसपा को-आर्डिनेटर अजीत बालियान (अलीगढ़), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सदस्य एवं युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव अजय शंकर द्विवेदी (जौनपुर), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस प्रीति तिवारी (कानपुर), देवरिया के बरहज से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुरलीमनोहर जायसवाल, देवरिया से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अभय नाथ त्रिपाठी, सपा महिला सभा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सोनम किश्ती, शिरोमणी अकालीदल के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा (सहारनपुर) तथा सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले वैभव चतुर्वेदी (संतकबीर नगर) को भाजपा परिवार में शामिल किया। श्री बग्गा अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुये वहीं अन्य दलों के नेताओं ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदे...

चिकित्सक के लिए स्वस्थ होना अत्यन्त आवश्यक है: योगी

चित्र
  लखनऊ, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर स्थित एम्स के एमबीबीएस छात्रों के खेल एवं सांस्कृतिक समारोह का शुभारम्भ करते हुए कहा कि एक चिकित्सक के लिए स्वस्थ होना अत्यन्त आवश्यक है, जब वह स्वस्थ होगा, तभी दूसरों को भी स्वस्थ कर पाएगा। श्री योगी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधुनिक सी-आर्म मशीन, अल्ट्रावायलेट डिस्इंफेक्शन चैम्बर एवं सेनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्हाेंने एम्स के एमबीबीएस छात्रों के खेल एवं सांस्कृतिक समारोह का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। इस मौके मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार चिकित्सीय व्यवस्था को स्तरीय रूप प्रदान करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रोग के उपचार में बचाव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हॉस्पिटल में इंफेक्शन की सम्भावना रोग की जटिलता को बढ़ाती हैं। इसलिए सावधानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ओटी व जहां सर्जिकल उपकरण रखे जाते हैं, वहां पूरी साफ-सफाई आवश्यक है। यूवी रैडिएशन डिस्इंफेक्शन चैम्बर की स्थापना से इंफेक्शन क...

कुशीनगर में भी वृदांवन,1835 में पडरौना स्टेट ने कराया निर्माण

  कुशीनगर, 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मथुरा के अलावा एक वृंदावन कुशीनगर जिले के पडरौना में भी है,जिसे तत्कालीन राजा बहादुर ईश्वरी प्रताप नारायण सिंह ने वर्ष 1835 में बसाया गया था। तत्कालीन राजा बहादुर ईश्वरी प्रताप नारायण सिंह ने राजमहल के बगल में वृंदावन का निर्माण करवाया था। करीब 15 एकड़ क्षेत्रफल के मंदिर परिसर में ही वृंदावन की मिट्टी और कदंब के पौधे लगाए गए थे। इसके एक तरफ रासलीला होती थी, जिसे वृंदावन में बैठे महल के लोग देखते थे और चहारदीवारी से कुछ दूरी पर आम जनता देखती थी। इस वृंदावन में कदंब का एक विशाल वृक्ष भी है। कहा जाता है कि उसके छिलके हटाने पर राम राम की आकृति उभरकर आती थी। राजस्थान के काले और सफेद संगमरमर से बनी राधा बल्लभ जी की मूर्ति आज भी है। इस मंदिर में संगमरमर पर बनी बेजोड़ नक्काशी उस समय की कला को आज भी जीवंत बनाए हुए है।

यूपी में रात्रिकालीन कर्फ्यू में बढ़ेगी सख्ती

  लखनऊ, 30 अगस्त (वार्ता) केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रिकालीन कर्फ्यू में सख्ती बढाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद रात 10 बजे तक बाजार बंद हो जाएंगे और सड़कों पर अनावश्यक घूमते लोगों के साथ सख्ती की जा सकती है। चेतावनी के दृष्टिगत रात नौ बजे से ही पुलिस टीम हूटर बजाकर अथवा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को 10 बजे तक घर जाने की अपील करेगी। घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता हो या फिर भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज, लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन के लिए फिर से जागरूक किया जा रहा है। बच्चों के लिए पीकू और पीकू जैसी विशेष चिकित्सा सुविधाएं हों अथवा, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड को बढ़ोतरी, एक-एक व्यवस्था की पड़ताल करते हुए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं।

टीका व मिठाई खिलाकर होगा नौनिहालों का स्‍वागत

  लखनऊ 30 अगस्‍त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय बुधवार से खुल जायेंगे। स्‍कूल के गेट पर पहले बच्‍चों की थर्मल स्‍कैनिंग होगी फिर माथे पर टीका और चॉकलेट के साथ उनका स्‍वागत किया जाएगा। कई महीनों के बाद स्‍कूल में कदम रखने वाले बच्‍चों के स्‍वागत के लिए स्‍कूल तैयार है। कोविड प्रोटोकाल का सख्‍ती से पालन कराने के लिए भी शिक्षकों ने कमर कस ली है। महानिदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से सभी बीएसए को निर्देश दिए गए है कि स्‍कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन कराया जाए। मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर कक्षा 6 से 8 तक के स्‍कूल खुल चुके हैं। एक सितम्‍बर से कक्षा एक से के विद्यालय भी खुल जाएंगे। इससे पहले मार्च में चंद दिनों के लिए स्‍कूल खुले थे लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते बंद कर दिए गए थे। प्राथमिक स्‍कूलों में कोविड प्रोटोकॉल पालन के लिए महानिदेशक बेसिक शिक्षा की ओर से प्रदेश के सभी बीएसए को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्राथमिक स्‍कूलों में बच्‍चों का शिक्षण कार्य दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 8 से 11 बजे तक जबकि दूसरी पाली...

प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से प्रकृति वंदन दिवस अति महत्वपूर्ण :-भारत शाखा ( RSS )

चित्र
( रवि गुप्ता )  प्रकृति वंदन  दिवस हमें प्रकृति के प्रति प्रेम, श्रद्धा और संरक्षण को प्रेरित करता है । प्रकृति से ही हमारे जीवन का अस्तित्व है।  वर्तमान  में जिस प्रकार पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है, ऐसी परिस्थिति में प्रकृति बंधन दिवस का मनाया जाना अपने आप में महत्वपूर्ण विषय है । हमारी सनातन संस्कृति मनुष्य मात्र को ही नहीं बल्कि ब्रह्मांड को ईश्वर का विराट स्वरूप मानती है और विराट स्वरूप में ईश्वर सूक्ष्म रुप में भी विराजमान है ।पूरे विश्व में केवल हमारी संस्कृति है जो एक व्यक्ति को परिवार से, परिवार को समाज से ,समाज  को विश्व से जोड़कर एक परिवार के रूप में देखती है । हमारी संस्कृत की जड़ें इतनी परिष्कृत और व्यापक है कि हमारे प्रत्येक कार्य का वैज्ञानिक विश्लेषण स्वयं सिद्ध है। सिर्फ हमारी संस्कृत में ही चूहे से लेकर हाथी तक और दूब से लेकर पीपल तक की पूजा की जाती है । हमारी संस्कृत में सभी को यथा उचित स्थान दिया गया है, जिसमें वृक्ष एक विशेष महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं । कपितया कारणों से आज जिस प्रकार पौधों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, उसको रोकने की दिशा में...

कोविंद ने रामलला के दरबार में लगायी हाजिरी

चित्र
  अयोध्या, 29 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन कर मत्था टेका और आरती उतारी। राष्ट्रपति पत्नी सरिता कोविंद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह श्रीरामजन्मभूमि में भव्य पुष्पमय मंडल में विराजमान रामलला के दरबार में पहुंचे जहां प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देश के प्रथम नागरिक से मर्यादा पुरूषोत्तम का पूजन अर्चन कराया। रामलला कुछ समय तक रामलला की भव्य मूरत को अपलक निहारते रहे और दर्शन पूजन के उपरान्त उन्होने पत्नी सरिता कोविंद के साथ भगवान श्रीराम की आरती उतारी। श्री कोविंद ने रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद श्रीरामजन्मभूमि परिसर में रामायणकालीन वृक्षों का पौधारोपण किया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे और उन्होने भी पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां मौजूद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ने राष्ट्रपति को रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के...

गोरखपुर में नदियां उफनाई

  गोरखपुर 29 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नदियों का जलस्तर बढने से प्रभावित गांवों के लिए जिला प्रशासन ने अयोध्या से 16 बड़ी नाव मंगायी है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि अयोध्या से मंगायी गयी नावों में से 10 जिले के सदर तहसील क्षेत्र को जबकि छह सहजनवा तहसील के लिए दी गयी है। उन्हेंने बताया कि जिले के 159 गांव प्रभावित हो चुके हैं और छोटी-बडी 209 नावें लगा दी गयी है और जिले के पास अभी 112 नाव और बची है। तटबन्धों पर निगरानी बढा दी गयी है। जिला आपदा से मिली रिपोर्ट के अनुार राप्ती नदी के जलस्तर में तेजी से वृध्दि हो रही है और रविवार सुबह नदी का जलस्तर 76.11 मीटर दर्ज किया गया जो खतरे के निशान से 1.13 मीटर ऊपर है। उधर रोहिन नदी का जल स्तर 83.71 मीटर दर्ज किया गया है यह नदी खतरे के निशान से 1.27 मीटर ऊपर बह रही है। गोर्रा नदी खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है । इसके अलावा जिले में सरयू नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक संपन्न

चित्र
 देवरिया। जिला पंचायत की बोर्ड की  बैठक जिला पंचायत सभागार जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीशचंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बिजली कटौती व सड़क की खराबी का मुद्दा छाया रहा। सदस्यों ने एक स्वर में खराब बिजली की व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत की मांग की।वही बैठक में गंडक विभाग के अधिशासी अभियंता को भी बुलाने की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार ने अगली बैठक में उनको बुलाने का निर्देश देते हुए सदस्यों को आशान्वित किया।  बैठक के दौरान विभिन्न कारणों से विभिन्न ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों का इस्तीफा भी स्वीकार करने पर अनुमति चाही गई जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया।  बैठक के दौरान जिला पंचायत के निरीक्षण गृह के सामने एक अन्य दूसरा 2 सेट का  निरीक्षण कक्ष बनाने  की भी स्वीकृति पास की गई।  बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडे ने कहा कि जिला पंचायत की भूमि जिला पंचायत की संपत्ति है,अन्य विभाग को न दिया जाए तथा जिला पंचायत की करौंदी में 30 डिसमिल भूमि को व बैकुंठपुर में 4 एकड़ भूमि पर भूमाफियाओ का अवैध कब्जा है,उसको...

बलिया में कच्चे तेल की खोज का दावा करने वाली रिपोर्ट गलत : ओएनजीसी

  नयी दिल्ली 29 अगस्त (वार्ता) तेल एवं प्राकृतिक गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कच्चे तेल की विशाल खोज का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट को सिरे खारिज करते हुए आज कहा कि यह रिपोर्ट प्रदेश में कंपनी की गतिविधियों को प्रतिबिंबित नहीं करती है। कंपनी ने रविवार को यहां कहा कि बलिया जिले में ओएनजीसी द्वारा कच्चे तेल की विशाल खोज का दावा करते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं। इस रिपोर्ट में श्रीकृष्ण गोपाल और श्री ताराचंद के नामों का भी उल्लेख है। यह रिपोर्ट सत्य नहीं है। तथ्यों को सही करने के लिए यह सूचित किया जाता है कि ओएनजीसी के अधिकारियों की एक टीम ने जमीनी जांच के लिए 27 जून से 03 जुलाई 2021 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरे का उद्देश्य संभावित क्षेत्रों की पहचान करना और अन्वेषित क्षेत्रों में अन्वेषण गतिविधियों का विस्तार करने के अवसर की जांच करना था। ओएनजीसी ने कहा कि काम की प्रक्रिया में, स्थानीय लोगों के साथ आकस्मिक बातचीत के दौरान जहां आने वाले अधिकारियों ने पूछे जाने पर खुद को ओएनजीसी से होने की पहचान की।...

विवाद से विश्वास : भुगतान की समयसीमा एक महीना फिर बढ़ी

चित्र
  नयी दिल्ली 29 अगस्त (वार्ता) सरकार ने करदाताओं को राहत देने के लिए प्रत्यक्ष कर विवाद निवारण योजना ‘विवाद से विश्वास’ के तहत बिना किसी अतिरिक्त राशि के भुगतान करने की समयसीमा को एक महीने और आगे बढ़ा दिया है। प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि विवाद से विश्वास कानून के तहत करदाताओं के भुगतान से संबंधित फॉर्म तीन को जारी करने और सुधार करने में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए इस कानून के तहत देय राशि के भुगतान का समय (बिना किसी अतिरिक्त राशि के) 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है। इससे पूर्व इस वर्ष 25 जून को जारी अधिसूचना में कहा गया था कि देय राशि के भुगतान की अंतिम समयसीमा (बिना किसी अतिरिक्त राशि) को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। इसके बाद इस कानून के तहत अतिरिक्त राशि के साथ भुगतान की अंतिम समयसीमा 31 अक्टूबर की गई थी। सीबीडीटी ने कहा कि विवाद से विश्वास अधिनियम के तहत अतिरिक्त राशि के साथ भुगतान की अंतिम समयसीमा को 31 अक्टूबर 2021 से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत डिक्लेरेशन फाइल करने...

सबसे अधिक छोटे शहर वाले करते हैं वॉयस सर्च

  नयी दिल्ली 29 अगस्त (वार्ता) ग्राहकों के रोजमर्रा की जरूरत बन चुके ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अपनी आवश्यकता के सामान को आसानी से ढूंढने के लिए महानगरों के मुकाबले छोटे शहर (टियर 3 प्लस) के लोग सबसे अधिक वॉयस सर्च का इस्तेमाल कर करते हैं। फ्लिपकार्ट के आंकड़ों के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर अपने पसंदीदा सामान की तलाश करने के लिए सबसे अधिक 62 प्रतिशत टियर-3 प्लस शहरों के ग्राहक फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध वॉयस सर्च विकल्प का इस्तेमाल करते हैं। इन शीर्ष 25 शहरों में वाराणसी, रांची, भागलपुर, मेदिनीपुर, हावड़ा और गाजियाबाद शामिल हैं। वहीं, महानगरों का वॉयस सर्च में 19 प्रतिशत से अधिक योगदान। नयी दिल्‍ली इस मामले में अव्‍वल है। वॉयस सर्च का इस्‍तेमाल सप्‍ताह के अन्‍य दिनों की तुलना में सप्ताहांत पर अधिक होता है क्‍योंकि इस दौरान यूजर प्रोडक्‍ट डिस्‍कवरी के अन्‍य तौर-तरीकों को भी आजमाना चाहते हैं। फ्लिपकार्ट पर वॉयस कमांड के इस्तेमाल के मामले में सबसे अधिक सक्रियता शाम सात बजे से रात आठ बजे के दौरान दर्ज की गई है।

राम के आदर्शों को आत्मसात करें, होगा मानवता का कल्याण: कोविंद

चित्र
  अयोध्या, 29 अगस्त (वार्ता) मर्यादा पुरूषोत्तम राम के बगैर अयोध्या की कल्पना को निराधार बताते हुये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रामायण एक विलक्षण ग्रन्थ है जिसको आत्मसात करके न सिर्फ मानवता का कल्याण हो सकता है बल्कि देश के विकास में मदद मिल सकती है। श्री कोविंद ने रविवार को रामकथा पार्क में रामायण कान्क्लेव का शुभारंभ और अयोध्या में करोड़ों रुपये की पर्यटन विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना राम के अयोध्या की कल्पना नहीं की जा सकती। सबमें राम व सबके राम हैं। रामायण के एक दोहे “ सियाराम मय सब जग जानी, करहुं प्रनाम जोरि जुग पानी।” का उल्लेख करते हुये राष्ट्रपति ने कहा संसार के कण-कण में भगवान राम का वास है। यह मर्म समझ लेने के बाद संसार में कलह और हिंसा का कोई स्थान नहीं होगा। रामायण ही ऐसा ग्रंथ है जिसमें ऐसे गुण मिलते हैं जिसका मानव जीवन में अमूल्य योगदान है। धार्मिक नगरी के पुण्य सरयू सलिला के पावन तट पर उन्होंने कहा कि अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि व लीलाभूमि है जो भविष्य में मानव सेवा का उत्कृष्ट केन्द...

गोरखपुर से बिहार के लिये बस सेवा जल्द होगी शुरू

गोरखपुर 29 अगस्त (वार्ता) कोरोना की दूसरी लहर में स्थगित की गयी पड़ाेसी प्रांत बिहार के लिये बस सेवा को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने फिर से संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पी के तिवारी ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए गोरखपुर से पटना, मोतिहारी और रक्सौल के बीच रोजाना पूर्व निर्धारित किराया एवं समय सारिणी के आधार पर संचालित करने की योजना बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का आवागमन बढ गया है। बिहार के पटना, सिवा, छपरा, मोतिहारी, रक्सौल, गोपालगंज से गोरखपुर समेत विभिन्न शहरों में रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी है। बिहार के सैकडों लोग परिवार के साथ गोरखपुर में रहते है। श्री तिवारी ने बताया कि विभिन्न महानगरों में नौकरी करने वाले बिहार के अधिकतर प्रवासी भी गोरखपुर जंक्शन पर ही उतरते हैं और यहां पहुंचने के बाद लोग बसों से अपने अपने घर जाते है मगर बस सेवा बन्द होने से लोगों की मुश्किलें बढ गयी है। मजबूरी में प्राइवेट बसों से यात्रा करनी पड रही है ऐ...

आधार-पैन/ईपीएफओ को जोड़ने की सुविधा में रुकावट नहीं: यूआईडीएआई

  नयी दिल्ली 28 अगस्त (वार्ता)भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आज कहा कि उसकी सभी सेवाएं स्थिर हैं और ठीक तरह से काम कर रही हैं। इसकी आधार-पैन/ईपीएफओ को आपस में जोड़ने की सुविधा में कोई रुकावट नहीं आई है। यह एक प्रमाणीकरण-आधारित सुविधा है। यूआईडीएआई ने आधार को पैन/ईपीएफओ से जोड़ने में यूआईडीएआई प्रणाली के ठप होने पर कुछ मीडिया रिपोर्टों का जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की रिपोर्ट सही नहीं हैं। यूआईडीएआई ने कहा चूंकि यह पिछले सप्ताह के दौरान चरणबद्ध तरीके से अपनी प्रणाली में एक आवश्यक सुरक्षा अपडेट के दौर से गुजर रहा था, कुछ नामांकन/अपडेट केंद्रों पर केवल नामांकन और मोबाइल अपडेट सेवा सुविधा में कुछ रुकावट की सूचना मिली थी, लेकिन अब यह सेवा अपडेट होने के बाद ठीक तरह से काम कर रही है। यूआईडीएआई ने कहा कि भले ही सिस्टम स्थिर हो गया है, यह सुनिश्चित करने के लिए इसकी निगरानी की जा रही है कि उपभोक्ताओं को कोई असुविधा न हो। यह ध्यान दिया जा सकता है कि 20 अगस्त 2021 को अपडेट प्रक्रिया की शुरुआत के बाद से पिछले 9 दिनों में 51 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को प्रति दिन औसतन 5.68 लाख नामांक...

फेंकू के बाद अब बेंचू सरकार हो गयी है भाजपा : अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 28 अगस्त (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि फेंकू सरकार की पहचान रखने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अब बेंचू सरकार हो गयी है। बीकेटी इंटर कालेज में सपा नेता एवं पूर्व मंत्री भगवती सिंह की प्रतिमा के अनावरण के बाद आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि यह सरकार रेल बेच रही है, पटरी और स्टेशन बेच रही है। सड़कें, एयरपोर्ट और रेल बेंच रही है। वह सब कुछ बेचने पर उतारू है। भाजपा सब बेच कर कुछ उद्योगपतियों को सौंप रही है। भाजपा किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आम जनता को धोखा दे रही है। कोरोना काल में ऐसा लॉक डाउन किया कि लोग बर्बाद हो गये। लोगों की नौकरी, रोजगार, व्यापार खत्म हो गया। बेरोजगारी बढ़ गयी। लाकडाउन के समय जनता को अनाथ छोड़ दिया गया। कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गयी। मरीजों को अस्पतालों में बेड, दवा और इलाज नहीं मिला। आक्सीजन के लिए भटकना पड़ा। विषेशज्ञों की चेतावनी के बाद भी सरकार ने कोई तैयारी नहीं की थी। श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार मिटा नहीं, अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। किसान की वजह से अर्थव्यव...

नवम्बर से शुरू होगा राम मंदिर की प्लिंथ का निर्माण

चित्र
  अयोध्या, 28 अगस्त (वार्ता) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला मंदिर निर्माण में नवम्बर से राम मंदिर के प्लिंथ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ने शनिवार को यहां दो दिवसीय मंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि राम मंदिर की नींव भराई का काम पूरा हो चुका है। अभी कुछ काम बाकी है। बारिश की वजह से थोड़ी बाधा आयी है। हमारी तैयारी है कि नवम्बर से राम मंदिर के प्लिंथ के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सितम्बर के अंत या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह से रॉफ्ट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। प्लिंथ से पहले रॉफ्ट तैयार करने के लिये भी करीब पौने तीन लाख क्यूबिक फिट पत्थरों की आवश्यकता है जो मिर्जापुर से अभी पत्थरों की पूरी खेप नहीं आ सकी है। माल न तैयार होने के कारण एक बार फिर पत्थरों की आपूर्ति रुक गयी है। बैठक में रामजन्मभूमि में मालवाहक वाहनों के प्रवेश के लिये नया रास्ता प्रारंभ करने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक म...

जनधन योजना से रूपांतरकारी और दिशात्मक बदलाव हुआ: सीतारमण

चित्र
  नयी दिल्ली 28 अगस्त (वार्ता) सभी देशवासियों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने और सरकारी लाभाें के सीधे लाभार्थियों तक पहुंचने के उद्देश्य से शुरू की गयी प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के सात वर्ष पूरे होने पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा “सात वर्षों की छोटी सी अवधि में पीएमजेडीवाई की अगुवाई में किए गए उपायों ने रूपांतरकारी और दिशात्मक बदलाव पैदा किया है, जिसने उभरते हुए वित्तीय संस्थानों के इकोसिस्टम को समाज के अंतिम व्यक्ति-सबसे गरीब व्यक्ति को वित्तीय सेवाएं देने में सक्षम बनाया है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि पीएमजेडीवाई के अंतर्निहित स्तंभों यानी बैंकिंग सेवा से अछूते रहे लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने, असुरक्षित को सुरक्षित बनाने और गैर-वित्तपोषित लोगों का वित्त पोषण करने जैसे कदमों ने वित्तीय सेवाओं से वंचित और अपेक्षाकृत कम वित्तीय सेवा हासिल करने वाले इलाकों को सेवा प्रदान करने के क्रम में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए बहु-हितधारकों के सहयोगात्मक दृष्टिकोण को अपनाना संभव बनाया है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय हाशिए पर रहने वाले और अब तक सामाजिक-आर्थिक रूप से उप...

टीकाकरण में महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश से आगे निकला यूपी

चित्र
  लखनऊ, 28 अगस्‍त (वार्ता) उत्तर प्रदेश ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकार्ड हासिल किया है। महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, वेस्‍ट बंगाल समेत दूसरे कई राज्‍यों से आगे निकल सात करोड़ से अधिक टीकाकरण की डोज दी हैं। यह आंकड़ा देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं अधिक है। आधिकारिक सूत्राें ने शनिवार को बताया कि यूपी टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश है। ट्रिपल टी की रणनीति व टीकाकरण से यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं। प्रदेश में वैक्‍सीन की पहली खुराक 5 करोड़ 90 लाख से अधिक और वैक्‍सीन की दूसरी डोज 1 करोड़ 11 लाख से अधिक को दी जा चुकी है। मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत यूपी में एक दिन में 30 लाख से अधिक डोज दी गई। जिसमें एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण कर यूपी देश के दूसरे प्रदेशों के समक्ष नज़ीर पेश की। उन्होने बताया कि 24 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां काम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा ...