टाटा मोटर्स ने नया एस गोल्‍ड पेट्रोल सीएक्‍स किया लॉन्‍च

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने आज अपने सबसे लोकप्रिय स्‍मॉल कॉमर्शियल व्‍हीकल (एससीवी) का नया संस्करण एस गोल्‍ड पेट्रोल सीएक्‍स लॉन्‍च करने की घोषणा की। इसकी एक्स शो रूम कीमत 3.99 लाख रूपये से शुरू होती है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह दो संस्करण में उपलब्‍ध है। फ्लैट बेड की कीमत 3.99 लाख रूपये जबकि हाफ डेक लोड बॉडी संस्करण का मूल्‍य 4.10 लाख रूपये है। इसकी नई कीमत और आसान फाइनेंसिंग विकल्‍प इसे ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में वाणिज्यिक वाहनों के पहली बार के यूजर्स के लिये एक बेहतरीन विकल्‍प बनाते हैं। खरीदी में और भी आसानी और बेहतर सुलभता के लिये, टाटा मोटर्स ने भारतीय स्‍टेट बैंक के साथ भागीदारी की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना