पांच लाख 27 हजार से अधिक रोजगार दिये स्टार्टअप ने

 

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (वार्ता) सरकार ने शुक्रवार को राज्य सभा में कहा कि पिछले तीन साल में देशभर में स्टार्टअप - युवा उद्यमों ने पांच लाख 27 हजार से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने सदन में एक लिखित उत्तर में बताया कि घरेलू उद्योग एवं व्यापार संवर्धन विभाग से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप ने पिछले तीन साल में पांच लाख 27 हजार 517 लाेगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें हैं।

आंकड़ों के अनुसार स्टार्टअप ने वर्ष 2018 में 98 हजार 825, वर्ष 2019 में एक लाख 44 हजार 682 और वर्ष 2020 में एक लाख 71 हजार 930 लोगों को रोजगार दिया है। वर्ष 2021 में 21 जुलाई तक ये स्टार्टअप एक लाख 15 हजार 80 लोगों को नौकरी दे चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना