देवरिया के पैना में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की याद में कार्यक्रम

 देवरिया, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की बरहज तहसील के पैना गांव मेंं 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए ग्रामीणों की याद में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम आयोजक मंडल के डा. बी के सिंह ने आज यहां बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी हैं। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
गौरतलब है कि सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में देवरिया जिले के पैना गांव का गौरवशाली इतिहास रहा है। पैना वासियों ने 31 मई 1857 को अंग्रेजों से विद्रोह कर लगभग दो महीने तक क्षेत्र को स्वतंत्र घोषित कर रखा था और नदी मार्ग से यात्रा कर रहे अनेक अंग्रेज अफसरों को मारकर सरयू नदी में अंग्रेजो की नाव को डुबो दिया था।
इस घटना के बाद अत्यधिक तैयारी से अंग्रेज सेना, घुड़सवार, तोप खाना व पैदल सैनिकों ने कई तरफ से घेरकर पैना गांंव पर 31 जुलाई 1857 को आक्रमण कर दिया था। इस आक्रमण में 85 से अधिक पैना गांव वासी शहीद हो गए थे तथा 200 से अधिक बच्चें बुजुर्ग गांंव के साथ जिंदा जला दिए गए थे। सैकड़ोंं की संख्या में राजपूत महिलाओं ने उफनती सरयू नदी में जल समाधि ले ली व बड़ी संख्या में महिलाएं सती हो गई थी।
उन्हीं की याद में शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्थल पैना गाँव मे 31 जुलाई प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना