संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फंदे से लटकती छात्रा की लाश मिली

विश्वदेव सर्राफ  गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में परीक्षा देने आई बीएसएसी होम साइंस की छात्रा की होम साइंस डिपार्टमेंट के स्टोर में फंदे से लटकती लाश मिली।  फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची कैंट पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।

ब्राह्मणों ने भाजपा को सत्ता दिलाई,उन्ही का किया जा रहा है अपमान: बसपा

चित्र
  मथुरा,31 जुलाई (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी(बसपा) महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा कि जिन ब्राह्मणों ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को उत्तर प्रदेश में सत्ता दिलाई उन्हीं का पिछले चार साल से अपमान किया जा रहा है। वृन्दावन में बांकेबिहारी के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों को मारा पीटा जा रहा है। उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपमानित करने के अलावा कुछ नहीं मिला है। भाजपा में जो ब्राह्मण हैं वे आज उपेक्षित पड़े हैं तथा वे अपने को घोर अपमानित महसूस कर रहे है। उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव से जब पूछा गया है कि सपा ब्राह्मणों के लिए यात्रा निकालने जा रही है तो उन्होंने कहा कि कौन क्या करने जा रहा है इससे उनका कुछ लेना देना नहीं है। वास्तव में समाजवादी पार्टी की 2003 और 2012 की सरकार में ब्राह्मण का इतना उत्पीड़न हुआ कि कोई भूल नहीं सकता। इसी लिए 2007 में उन्हें उखाड़ फेंकने का काम किया गया था। चाहे कन्नौज में नीरज मिश्रा के सिर काटने का सवाल हो या ब्राह्मण विरोधी अन्य कार्य सपा शा...

यूपी बोर्ड परिणाम घोषित,हाईस्कूल में 99.53 व इण्टर में 97.88 प्रतिशत छात्र पास

चित्र
  लखनऊ,31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया ,जिसमें हाईस्कूल में 99.53 और इण्टरमीडिएट में 97.88 प्रतिशत बच्चे सफल रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने आज शाम यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 29,96,031 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 26,10,247 इस तरह कुल 56,06,278 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे। उन्होंने बताया कि रिजल्ट बनवाने में एनआईसी का भी सहयोग रहा। श्री पांडेय ने बताया कि वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 है। इन परीक्षार्थियों में 16,76,916 बालक तथा 13,19,115 बालिकायें हैं, जिनमें से 16,68,868 बालक तथा 13,13,187 बालिकायें उत्तीर्ण हुई हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है। सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.03 अधिक है। 82,238 परीक्षार्...

किसान आंदोलन: अदाणी का किलारायपुर में आईसीडी बंद करने का निर्णय, 400 नौकरियां प्रभावित

चित्र
  नयी दिल्ली 31 जुलाई (वार्ता) सात महीने से किसानों के चल रहे धरना प्रदर्शन की वजह से अडानी ग्रुप ने पंजाब के किलारायपुर स्थित अपने आईसीडी परिचालन को बंद करने का निर्णय लिया है| ग्रुप ने इस सम्बन्ध में कल पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय में अपना हलफनामा दाखिल किया और कहा की इन सात महीनो में राज्य सरकार की तरफ से उसे कोई भी सुरक्षा तथा सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है। ग्रुप ने वर्ष 2017 में सरकार द्वारा चलाई गयी एक खुली और प्रतिस्पर्धात्मक बोली के तहत पंजाब के लुधियाना के किलारायपुर में 80 एकड़ में एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (आईसीडी किलारायपुर) की स्थापना की थी| इस लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्देश्य लुधियाना और पंजाब के अन्य जगहों पर स्थित उद्योगों को, रेल और सड़क के माध्यम से कार्गो आयात और निर्यात की सेवाएं प्रदान करना था| लेकिन जनवरी 2021 से प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर आईसीडी किलारायपुर के मेन गेट की नाकेबंदी कर दी और माल की आवाजाही, लोगों के आने-जाने में रुकावटें पैदा करना शुरू कर दिया| गौरतलब है कि पिछले सात महीनो में इस पार्क से कोई भी व्यावसायिक कार्य नहीं हो पाया है,...

ललन सिंह जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

चित्र
  नयी दिल्ली, 31 जुलाई (वार्ता) सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जनता दल (यू) का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। जनता दल (यू) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां चल रही बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने के बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत के ध्वजवाहक है पुलिस अधिकारी: मोदी

चित्र
  नई दिल्ली 31 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पुलिस अधिकारी एक भारत श्रेष्ठ भारत के ध्वजवाहक हैं, इसलिए उनके हर कार्य में राष्ट्र प्रथम की भावना परिलक्षित होनी चाहिए। श्री मोदी ने हैदराबाद पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए आज कहा, " आपको हमेशा ये याद रखना है कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक है। इसलिए, आपके हर एक्शन, आपकी हर गतिविधि में राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना रिफ्लेक्ट होनी चाहिए।" उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वह ऐसे समय पर पुलिस सेवा से जुड़ रहे हैं, जब देश में हर क्षेत्र और हर स्तर पर बदलाव की लहर चल रही है। उन्होंने कहा," आपके करियर के आने वाले 25 साल, भारत के विकास के भी सबसे अहम 25 साल होने वाले हैं। इसलिए आपकी तैयारी, आपकी मनोदशा, इसी बड़े लक्ष्य के अनुकूल होनी चाहिए।" स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं की भागीदारी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा," 1930 से 1947 के बीच देश में जो ज्वार उठा, जिस तरह देश के युवा आगे बढ़कर आए, एक लक्ष्य के लिए एकजुट ह...

जिस दल मे हम होगे 2022 मे उसी दल दल सरकार बनेगी: शिवपाल

चित्र
  इटावा,31 जुलाई (वार्ता) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया है जिस दल मे हम होगे उसी दल की उत्तर प्रदेश विधानसभा मे 2022 मे सरकार भी बनेगी । प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव आज अपने निर्वाचन क्षेत्र जसंवतनगर और ताखा में आक्सीजन प्लांट का शिलायंस करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि जिस दल में वो होंगे उसी दल की प्रदेश में सरकार बनेगी,आज प्रदेश की ऐसी ही स्थिति है और हमारा संगठन बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि पीएसपी ने इटावा सदर से पूर्व सांसद रघुराज सिंह साहब और भरथना से पूर्व मंत्री ग्याप्रसाद वर्मा के बेटे सुशांत वर्मा का टिकट भी घोषित कर दिया है। इसके बावजूद भी हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की जो हालत है उसमें बदलाव जरूर हो। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो ईमानदार है,लेकिन नौकरशाही में व्यापक भ्रष्टाचार चरम पर है,इसी कारण जनता परेशान है और चुप्पी साधे हुए है, जिसका जबाब चुनाव मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2022 में सरकार बनने के बाद प्रत्येक घर से एक बेटा और बेटी को नौकरी दिलाएंगे । इसके अलावा बिजल...

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा करें:योगी

चित्र
  लखनऊ,31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरे किए जाएं। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए अब तक 6,572 हेक्टेयर भूमि क्रय की जा चुकी है, जो 90 प्रतिशत से अधिक है। भूमि क्रय के लिए 6,189 करोड़ रुपए का भुगतान किया चुका है। श्री योगी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया निर्विवाद ढंग से सम्पन्न हुई है। इसके लिए स्थानीय किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि अवशेष कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने बैठक में बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की अगली कक्षा में प्रोन्नति के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नवीन सत्र के संचालन के सम्बन्ध मे...

योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा

चित्र
  लखनऊ,31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए प्रतापगढ़ के जवान रीतेश कुमार पाल के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। श्री योगी ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री रीतेश कुमार पाल के नाम पर करने की भी घोषणा की है। उन्होंने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

योगी ने दिए कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश

चित्र
  लखनऊ,31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसके दृष्टिगत कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराया जाए। लोगों को संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आये हैं। इसी अवधि में 48 संक्रमित व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 712 है। पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में 2,51,265 कोरोना टेस्ट किये गये। राज्य में अब तक कुल 06 करोड़ 55 लाख 02 हजार 631 कोरोना टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। श्री योगी को अवगत कराया गया कि अलीगढ़, अमरोहा, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, मुरादाबाद तथा...

योगी तो ईमानदार,लेकिन नौकरीशाही में भ्रष्टाचार चरम पर: शिवपाल

चित्र
  इटावा, 31 जुलाई (वार्ता) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो ईमानदार है, लेकिन नौकरशाही में भ्रष्टाचार चरम पर है , इसी कारण जनता परेशान होकर भी चुप्पी साधे हुए है,इसका जबाब चुनाव में मिलेगा । श्री यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जसंवतनगर की ताखा तहसील परिसर में आक्सीजन प्लांट का शिलायंस करने के बाद यहां यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश मे भ्रष्टाचार फैला है, इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर की थी और कहा था आप तो ईमानदार है लेकिन नौकरशाही में भ्रष्टाचार चरम पर है । उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र ताखा में भी कई अधिकारी बिना पैसे लिए काम नहीं करते है। उन्होंने आरोप लगाया कि ताखा मे तहसीलदार खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं यदि सुधार नहीं किया तो वह क्षेत्र की जनता के साथ धरने पर बैठ जाएगे। इस मौके श्री यादव ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह सुरक्षित है, जिन लोगो ने अभी तक वैक्सीन लगवाई है यदि उन्हे कोरोना हुआ भी है तो उसका असर ज्यादा नहीं हुआ। वह खुद भी पहली डोज लगव...

मुंशी प्रेमचन्द की 141वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए की भवभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

चित्र
  उदय त्यागी गोरखपर,31 जुलाई (वार्ता) प्रख्यात साहित्यकार एवं कथाकर मुंशी प्रेमचन्द की 141वीं जयंती पर आज यहां विभिन्न संस्थानों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करते हुए भवभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यरूप से भारतीय जन नाटय संघ ..इप्टा.. , प्रेम चन्द सहित्य संस्थन और अन्य संगठनों की ओर से उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करके उन्हें भवभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर प्रेम चन्द साहित्य संस्थान की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया ,जिसमें वक्ताओं ने श्री प्रेम चन्द की रचनाओं की प्रासांगिकता को कालजेयी बताते हुए उनकी सामाजिक अन्र्तविरोधों की परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त की। इप्टा के रंगकर्मियों द्वारा प्रेम चन्द की कहानी ..टुराशा.. का पाठ भी किया। इसके अलवा प्रेम चन्द की जयंती पर ..प्रेमचन्द और हमारा समय..विषय पर संगोष्ठी के अलवा प्रेमंचद की विरासत विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने प्रेमचन्द पार्क में स्थित उनके जर्जर भवन को पुर्ननिर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्य रूप से दो दशकों से भी अधिक समय से मुंशी प्रेमचन्द की जयंती पर इप्टा उनकी कहानियों का...

खेल-खेल में फंसी लगाने से बालक की मौत

  बदायूं ,31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बदायूं शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में खेल-खेल में फांसी का फंदा लगने से एक बालक की मृत्यु गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया की बावटा गांव का मामला उनके संज्ञान में मामला आया है और उन्होंने कुंवर गांव के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को गांव भेजा था । उन्होंने बताया कि बाबट निवासी भूरे ने बताया कि परिवार के सदस्य खेत पर काम करने गए थे। घर पर उसका 10 वर्षीय पुत्र शिवम गुरूवार को घर में अकेला था और उसके पास मोहल्ले के अन्य बच्चे भी खलने आ गये । उन्होंने बताया कि बच्चे 15 अगस्त के पर्व पर सरदार भगत सिंह को फांसी के फंदे पर लटककर शहीद होने का रोल कर रहे थे । शिवम सरदार भगत सिंह का रोल कर रहा था और उसी दौरान बालक हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि बच्चे आवाज लगा रहे थे ,लेकिन उन्होंने समझा कि उसकी कहीं मौत तो नहीं हो गई तो चीख-पुकार करने लगे। मौके पर पहुंचे मोहल्ले वासियों ने खेत पर काम कर रहे उसके माता-पिता को बुलाया और फंदे से उतारा कर अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच एक ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि भगत सिंह खेल कर...

अयोध्या,काशी व मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत तीनों धर्मस्थलों की सुरक्षा है दुरूस्त

  मथुरा, 31 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के अयोध्या ,काशी और मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत तीनों महत्वपूर्ण धर्मस्थलों की सुरक्षा पूरी तरह दुरूस्त है,लेकिन इसे और बेहतर करने पर विचार किया जायेगा। तीन धर्मस्थलों के लिए भारत सरकार द्वारा बनाई गई स्थाई समिति के मुख्य सदस्य एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समिति के सदस्यों ने बहुत बारीकी के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित दोनो धर्मस्थलों का निरीक्षण किया और पाया कि सुरक्षा ठीक है। उनका कहना है कि इसे और बेहतर बनाने के लिए स्थाई समिति विचार करेगी और जहां आवश्यकता होगी उसे और बेहतर बनाएगी। एडीजी सुरक्षा ने कहा कि समिति ने अयोध्या और काशी में भी स्थित धर्मस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा है । उनका कहना था कि वहां पर भी सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव हैं, जिन्हें कार्यरूप में परिणत किया जाएगा। श्री कुमार ने शुक्रवार को आईजी नवीन अरोरा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित धर्मस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लिया और ...

किसान आज भी वहीं खडा है, जहां मुंशी प्रेम चन्द ने अपनी कहानियों में छोड़ा था

चित्र
  गोरखपर,29 जुलाई (वार्ता) प्रख्यात साहित्यकार एवं कथाकार मुंशी प्रेमचन्द की जयंती पर उन्हें विशेष रूप से याद करते हुए फिर से किसान आन्दोलन से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि किसान आज भी वहीं है जहां उन्होंने अपनी कहानियों में उसे छोडा था। भारतीय किसानों को साहित्य के प्रतिविम्ब पर खड़ा करने वाले मुंशी प्रेम चन्द की प्रासंगिकता मौजूदा समय में और बढ़ गयी है। आज की परिस्थिति में किसान वहीं खडा हुआ है जहां मुंशी प्रेम चन्द जी ने अपनी कहानियों में छोड़ा था। समाज की बारिकियों को अपनी कलाजयी कृतियों में बेहद खूबसूरती से पिरोने वाले कथाकार-उपन्यासकार मुंशी प्रेमचन्द  के विचारों की प्रासंगिकता से शायद ही कोई इंकार कर सकता है। दुखद पहलू यह है कि प्रासंगिकता होने के बावजूद भी  कृतियां नयी पीढ़ी तक नहीं पहुंच पा रही हैं। अध्ययन के दायरे में आने वाले कहानियों और उपन्यासों को तो नयी पीढ़ी जरूरत समझकर पढ़ ले रही है लेकिन उनकी अन्य मशहूर कृतियों को पढ़नेकी जदोजहद इन युवाओं में नहीं दिख रही है। मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 जन्म वाराणसी से चार मील दूर लमही गांव में हुआ था। उनका असल...

बीमा कंपनियों के निजीकरण वाला विधेयक वापस ले सरकार : विपक्ष

  नयी दिल्ली, 30 जुलाई (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा कंपनियों को कारोबार बढाने के लिए संसाधन जुटाने को आसान बनाने वाला ‘साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक 2021’ आज विपक्षी सदस्यों के कड़े विरोध के बीच लोकसभा में पेश किया। पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने जैसे ही वित्त मंत्री का नाम पुकारा और उन्हें विधेयक पेश करने के लिए कहा तो पेगासस आदि मुद्दों पर पहले से ही हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों का शोरगुल एकदम और तेज हो गया। भारी हंगामे के बीच श्रीमती सीतारमण ने यह विधेयक पेश किया। आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने इस विधेक का कड़ा विरोध किया और कहा कि सदन चल नहीं रहा है फिर भी सरकार इस तरह के महत्वपूर्ण विधेयक ला रही है। उन्होंने कहा कि बीमा विधेयक में संशोधन कर सरकार बीमा कंपनियों का निजीकरण कर रही है और यह देश की इंश्योरेंस से जुड़ी कंपनियों के लिए खतरनाक साबित होगा। उन्होंने सरकार से यह विधेयक वापस लेने की मांग की। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि श्री प्रेमचंद्रन का यह कहना सही है कि सदन चल नहीं रहा है और वह भी यही कहती हैं कि सदन चलना चाहिए और हंगामा कर रहे स...

पांच लाख 27 हजार से अधिक रोजगार दिये स्टार्टअप ने

चित्र
  नयी दिल्ली, 30 जुलाई (वार्ता) सरकार ने शुक्रवार को राज्य सभा में कहा कि पिछले तीन साल में देशभर में स्टार्टअप - युवा उद्यमों ने पांच लाख 27 हजार से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने सदन में एक लिखित उत्तर में बताया कि घरेलू उद्योग एवं व्यापार संवर्धन विभाग से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप ने पिछले तीन साल में पांच लाख 27 हजार 517 लाेगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें हैं। आंकड़ों के अनुसार स्टार्टअप ने वर्ष 2018 में 98 हजार 825, वर्ष 2019 में एक लाख 44 हजार 682 और वर्ष 2020 में एक लाख 71 हजार 930 लोगों को रोजगार दिया है। वर्ष 2021 में 21 जुलाई तक ये स्टार्टअप एक लाख 15 हजार 80 लोगों को नौकरी दे चुके हैं।

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

  नयी दिल्ली 30 जुलाई (वार्ता) राज्यसभा में जासूसी मामलों और किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दल के सदस्यों का हंगामा शुक्रवार को भी जारी रहा जिसके कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा भोजनावकाश के बाद शाेर शराबे के बीच सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गयी। उप सभापति हरिवंश ने ढाई बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए गैर सरकारी सदस्यों के कार्य के लिए सदस्यों का नाम पुकारा जो किसी भी सदस्य ने निजी संकल्प पेश नहीं किया और न ही किसी सदस्य ने निजी संकल्प पर चर्चा शुरू की। इस बीच कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के सदस्य आसन के समक्ष आ गये और तख्तियां लहराने लगे। श्री हरिवंश ने कहा कि यह सदस्यों के निजी संकल्प का समय है और सदस्यों को सदन का संचालन सुचारू रुप से करने के लिए सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बार बार सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने और शांत होने की अपील की। हंगामें के बीच ही श्री हरिवंश ने सीमित दायित्व भागीदारी (संशोधन) विधेयक 2021 और निपेक्ष बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक 2021 पेश करायें। इसके बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नारियल विकास बोर्ड (स...

महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध: ईरानी

चित्र
नयी दिल्ली 30 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि देशभर की महिलाओं को सशक्तिकरण करने को लेकर मोदी सरकार प्रतिबद्ध है और इसको लेकर कई प्रकार की योजनाएँ चलाई जा रही है। श्रीमती ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि कि मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए हर प्रदेश में योजनाएँ चलाई जा रही है और इसके लिए केंद्र की तरफ़ से हर तरह से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। महिला सशक्तिकरण में जो समस्याएं आ रही उसका मिशन शक्ति के माध्यम से समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 22 करोड़ 80 लाख महिलाओं का जनधन खाता खोला गया है। मुद्रा योजना के तहत 17 करोड़ 60 लाख महिलाओं को लाभ मिला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण मोदी सरकार का सामूहिक संकल्प है और इसके लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। महिलाओं को पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए और इस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार की तरफ़ से गाइडलाइन जारी किया गया है और उसकी निगरानी की जात...

यूक्रेन ने डेल्टा वैरियंट के प्रसार को रोकने के नियमों को सख्त किया

  कीव, 30 जुलाई (वार्ता/शिन्हुआ) यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के डेल्टा वैरियंट के देश में प्रसार को रोकने के लिए सीमा पार से आने वालों के लिए नये नियम लागू किए है। इंटरफैक्स यूक्रेन ने यह रिपोर्ट दी है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार रूस और भारत में आने वालों लोगों को 14 दिन के आईसोलेशन में रहना होगा। मंत्रालय ने कोरोना वायरस इंफो टेलीग्राम चैनल से कहा,“ विदेशियों के पास बीमा प्रमाणपत्र और कोरोना वायरस परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट और पूर्ण टीकाकरण से संबंधित दस्तावेजों में से किसी एक होना अनिवार्य किया गया है। ” यूक्रेन के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर इगोर कुजिन ने बताया कि गुरुवार को देश में कोविड​​​​-19 डेल्टा वेरियंट के 17 मामले दर्ज किए गए।

प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए मांगे गए सुझाव

चित्र
  नयी दिल्ली 30 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले भाषण के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। यह सुझाव सरकार के पोर्टल ‘माय - गव’ पर दिए जा सकते हैं। चुने गए सुझावों को प्रधानमंत्री के इस बार के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शामिल किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से माय-गव की पोस्ट को टैग करते हुये शुक्रवार को ट्वीट किया गया है , “लाल किले की प्राचीर से आपके विचार और सुझाव गुंजायमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के व्याख्यान में शामिल करने के लिये आपके क्या विचार और सुझाव हैं? अपने विचारों-सुझावों को माय- गव इंडिया पर साझा करें।” उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर महीने रेडियो पर आने वाले उनके मासिक कार्यक्रम मन की बात के लिए भी लोगों से सुझाव आमंत्रित करते हैं और उनमें से चुनिंदा सुझावों को उनके मन की बात कार्यक्रम में शामिल किया जाता है।

कर्नाटक मंत्रिमंडल के गठन पर नड्डा से चर्चा करेंगे बोम्मई

  नयी दिल्ली/ बेंगलुरु, 30 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई अपने मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के यहां चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और श्री नड्डा से आशीर्वाद लेने तथा उनका आभार जताने शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंचे। श्री बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह आज शाम श्री नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कर्नाटक में कोविड और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मंत्रालय का गठन सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्होंने कहा, “ हां, निश्चित रूप से यह सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।” मंत्री पद के इच्छुक कई उम्मीदवारों के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं के लिए मंत्री पद की होड़ स्वाभाविक है। उन्होंने कहा,“ देखिए, हमारी एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसका नेतृत्व बड़े नेता करते हैं। इसलिए, कई लोगों का मंत्री पद के इच्छुक होना स्वाभाविक है। पार्टी में इन परिस्थितियों से सामंजस्य की क्षमता है और इस मामले में आसानी से तालमेल ...

सुरंगों से गुजरेगी, बिलासपुर -मनाली-लेह रेललाइन

चित्र
  नयी दिल्ली 30 जुलाई (वार्ता) लद्दाख को बाकी देश के बाकी हिस्से से हर मौसम में जोड़ने वाली सामरिक महत्व की बिलासपुर-मनाली-लेह रेललाइन ना केवल सुरंगों से गुजरेगी बल्कि सैलानियों को शिवालिक, हिमालय और जांस्कर पर्वत श्रृंखलाओं में मनाली, रोहतांग ला और लाहौल स्पीति का सुरम्य वादियों दिलकश नजारा मिल सकेगा। समुद्र तल से 4700 मीटर तक ऊंचाई वाली इस रेलवे लाइन का लगभग 55 प्रतिशत भाग यानी करीब पौने तीन सौ किलोमीटर सुरंगों से होकर गुजरेगा। इसके बनने के बाद राष्ट्रीय राजधानी से लेह के बीच यात्रा का समय आधा घट कर करीब 20 घंटे रह जायेगा। सूत्रों ने कहा कि इस नई ब्रॉडगेज ट्रैक बिछाने के सर्वेक्षण का कार्य उत्तर रेलवे सौंपा गया है। पहले चरण के सर्वेक्षण के बाद दूसरे एवं तीसरे चरण का सर्वेक्षण एक साथ किया गया जो लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही संसद की रेल संबंधी स्थायी समिति का लद्दाख दौरा होगा। तत्पश्चात इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जायेगी। इसके बाद लद्दाख में भूमि विकास प्राधिकरण के साथ एक करार होने के बाद लेह में एक कैम्प कार्यालय खोला जायेगा और निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सूत्रों का कहन...

उप्र के ग्राम सचिवालय से सशक्त होगी ग्राम पंचायत संस्था

  लखनऊ, 30 जुलाई (वार्ता) प्राचीनतम ग्रन्थ ऋग्वेद में ‘सभा‘ एवं ‘समिति‘ के रूप में लोकतांत्रिक स्वायत्तशासी संस्थाओं का उल्लेख मिलता है और इतिहास के विभिन्न अवसरों पर केन्द्र में राजनीतिक उथल-पुथलों के बावजूद सत्ता परिवर्तनों से निष्प्रभावित रह कर भी ग्रामीण स्तर पर यह स्वायत्तशासी इकाईयां पंचायतें आदिकाल से निरन्तर किसी न किसी रूप में कार्यरत रही है। संविधान के अनुच्छेद 40 में यह निर्देश दिये गये है कि राज्य पंचायतों की स्थापना एवं उनके सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाए। हालांकि संयुक्त प्रान्त पंचायत राज अधिनियम 1947 द्वारा उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त, 1947 को पंचायतों की स्थापना हुई लेकिन 73 वें संविधान संशोधन द्वारा एक सुनियोजित पंचायतीराज व्यवस्था स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। आधिकािरक सूत्रों के अनुसार इसी क्रम में प्रदेश में 24,617 पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिनमें 2088 आरजीएसए के तहतत तथा 22,529 वित्त आयोग एवं मनरेगा के तहत स्वीकृत कर निर्मित किए जाएगें। इन सभी 24,617 निर्माणधीन पंचायत भवनों को अगले 03 माह के अन्दर युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए पूर्ण किया जाना प्र...

भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है,उसका जन‘आशीर्वाद‘ छद्म अभियान है: अखिलेश

चित्र
  लखनऊ,30 जुलाई (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है और उसका जन‘आशीर्वाद‘ छद्म अभियान है। श्री यादव ने आज पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने जिला पंचायत चुनावों के नतीजों को अपनी गुण्डागर्दी से बदला है। लोकतंत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की मर्यादा को उसने तार-तार किया है। भाजपा षड्यंत्र के तहत समाजवादी पार्टी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करती है। भाजपाई आईटी सेल के जरिए भेष बदलकर उनकी पार्टी के विरूद्ध झूठे प्रचार को बढ़ावा देने में लगी है। उन्होंने कहा कि सपा का समाज जोड़ो अभियान है। पार्टी जनता के साथ है और जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है। भाजपा का जन ‘आशीर्वाद‘ छद्म अभियान है। समाजवादी पार्टी का समाज जोड़ो अभियान है। भाजपा सरकार को जासूसी करने से ही फुर्सत नहीं है, वह विकास कब करेगी? भाजपा के नए-नए अभियान वस्तुतः जनता की ताकत के सामने सरकार की घबराहट के द्योतक है। श्री यादव ने ...

देवरिया के पैना में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की याद में कार्यक्रम

  देवरिया, 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की बरहज तहसील के पैना गांव मेंं 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए ग्रामीणों की याद में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजक मंडल के डा. बी के सिंह ने आज यहां बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी हैं। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है कि सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में देवरिया जिले के पैना गांव का गौरवशाली इतिहास रहा है। पैना वासियों ने 31 मई 1857 को अंग्रेजों से विद्रोह कर लगभग दो महीने तक क्षेत्र को स्वतंत्र घोषित कर रखा था और नदी मार्ग से यात्रा कर रहे अनेक अंग्रेज अफसरों को मारकर सरयू नदी में अंग्रेजो की नाव को डुबो दिया था। इस घटना के बाद अत्यधिक तैयारी से अंग्रेज सेना, घुड़सवार, तोप खाना व पैदल सैनिकों ने कई तरफ से घेरकर पैना गांंव पर 31 जुलाई 1857 को आक्रमण कर दिया था। इस आक्रमण में 85 से अधिक पैना गांव वासी शहीद हो गए थे तथा 200 ...

टाटा मोटर्स ने नया एस गोल्‍ड पेट्रोल सीएक्‍स किया लॉन्‍च

चित्र
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने आज अपने सबसे लोकप्रिय स्‍मॉल कॉमर्शियल व्‍हीकल (एससीवी) का नया संस्करण एस गोल्‍ड पेट्रोल सीएक्‍स लॉन्‍च करने की घोषणा की। इसकी एक्स शो रूम कीमत 3.99 लाख रूपये से शुरू होती है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह दो संस्करण में उपलब्‍ध है। फ्लैट बेड की कीमत 3.99 लाख रूपये जबकि हाफ डेक लोड बॉडी संस्करण का मूल्‍य 4.10 लाख रूपये है। इसकी नई कीमत और आसान फाइनेंसिंग विकल्‍प इसे ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में वाणिज्यिक वाहनों के पहली बार के यूजर्स के लिये एक बेहतरीन विकल्‍प बनाते हैं। खरीदी में और भी आसानी और बेहतर सुलभता के लिये, टाटा मोटर्स ने भारतीय स्‍टेट बैंक के साथ भागीदारी की है।

होंडा ने गूगल असिस्टेंट के साथ पेश की होंडा सिटी

चित्र
  नयी दिल्ली, 29 जुलाई (वार्ता) प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज होंडा एक्शन ऑन गूगल को पेश करते हुए नेक्स्ट जेन होंडा कनेक्ट के एक आधुनिक संस्करण की घोषणा की । यह फीचर पांचवीं पीढ़ी की होंडा सिटी में दी गई इंटीग्रेटेड कनेक्टेड तकनीक का विस्तार है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह तकनीक पहले से ही एलेक्सा रिमोट फीचर्स के साथ उपलब्ध है। होंडा एक्शन ऑन गूगल की शुरुआत के साथ नई सिटी अब ओके गूगल के साथ काम करती है। एचसीआईएल ने होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म को 4 नए फीचर्स के साथ पहले से और भी बेहतर बनाया है। साथ ही सभी 36 फीचर्स ग्राहकों को बेहतर सुरक्षा, सुविधा और मन की शांति प्रदान करते हैं। होंडा एक्शन ऑन गूगल 10 वॉयस इनेबल्ड फीचर्स को पेश करेगा। इन फीचर्स का उपयोग गूगल असिस्टेंट इनेबल्ड डिवाइसेज जैसे गूगल नेस्ट स्पीकर्स, एंड्रॉइड फोन आदि के जरिए किया जा सकता है। होंडा एक्शन आईओएस डिवाइस पर भी काम करता है। इन 10 फीचर्स का उपयोग गूगल की टेक्स्ट आधारित कमांड फंक्शनेलिटी के साथ भी किया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन में 1,019 से ज़्यादा दिव्यांग कर्मचारी

चित्र
  नयी दिल्ली 29 जुलाई, (वार्ता) काम करने की जगह और सप्लाई चेन को विविधतापूर्ण और समावेशी बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए फ्लिपकार्ट अपने विविधता कार्यक्रम को मज़बूत बना रहा है। इसका उद्देश्य सभी लिंगों, जातीयताओं और दिव्यांग प्रतिभाओं को अपनी वर्कफोर्स में शामिल करना है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस पहल के तहत्, ईडीएबी (दिव्यांग ईकार्टियन) की सहायता करने और दिव्यांगो को रोजगार खोजने में मदद की जा रही है। यह पहल फ्लिपकार्ट द्वारा काम करने की जगह को विविधतापूर्ण और समावेशी बनाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। फ्लिपकार्ट ने बदलाव लाने में प्रमुख भूमिका निभाते हुए नई दिल्ली के अपने सप्लाई चेन नेटवर्क में नया डिलीवरी हब शामिल किया है जिसका पूरा प्रबंधन 50 दिव्यांग कर्मियों द्वारा किया जाएगा। ये कर्मचारी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, कैशियर, टीम लीडर सहित विभिन्न पदों पर तैनात होंगे। अपनी इस पहल के जरिए फ्लिपकार्ट दिव्यांगों की क्षमताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा और साथ ही, दिव्‍यांगों के लिए रोज़गार से जुड़ी गलत धारणाओं को भी तोड़ेगा। वे बेहतरीन तरीके से हब का पूरा प्रबंधन स...

ई-कॉमर्स नियमों को तत्काल लागू करे सरकार: व्यापारी परिसंघ

चित्र
  नयी दिल्ली 29 जुलाई (वार्ता) छोटे कारोबारियों के संगठन अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने सरकार से ई-काॅमर्स के नियमों को तत्काल लागू करने की मांग की है। परिसंघ ने केंद्र वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को लिखे एक पत्र में कहा है कि नये ई-कॉमर्स के नियमों से ई-कॉमर्स व्यवसाय को कुछ बड़ी कंपनियों के चंगुल से बचाया जा सकेगा और छोटी ई-कॉमर्स कंपनियों को व्यापार के समान अवसर मिलेगा। परिसंघ के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने गुरुवार को यहां कहा कि नयी नियम ई-कॉमर्स परिदृश्य को बिल्कुल तटस्थ बना देंगे और बाजार की दुकानों और ऑनलाइन व्यापार के सह-अस्तित्व के लिए भी एक सामंजस्यपूर्ण वातावरण भी बनाएंगे जिससे देश के आम ग्राहक को फायदा होगा। परिसंघ ने पत्र में कहा है कि पिछले अनुभवों के आधार पर ई-कॉमर्स नियमों के कार्यान्वयन में देरी नहीं होनी चाहिए या किसी अन्य तंत्र को अब बीच में नहीं लाना चाहिए क्योंकि इस स्तर पर नियमों का कार्यान्वयन बहुत महत्वपूर्ण है। देश के ई-कॉमर्स व्यापार में कुछ बड़ी कंपनियों के क़ानून एवं नियमों के खिलाफ व्यापार करने के कारण देश भर में एक लाख से अधिक छोटी दुकानें बंद हो ...