औपचारिकताएं पूर्ण कर स्पेशल परमिट दिया जाए- कमिश्नर
पवन गुप्ता
गोरखपुर। टूरिस्ट बस ऑपरेटर्स अध्यक्ष जय सिंह सहित अन्य बस संचालकों तथा आरटीओ अनीता सिंह तथा पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम के साथ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने मंडलायुक्त सभागार में बैठक कर अंतरराज्यीय स्पेशल परमिट आसानी से बस संचालकों को दिया जाएगा उन्हें बेवजह किसी तरह परेशान न किया जाए अब बस संचालकों को पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक कार्यालय में अवगत कराते हुए उन्हें तत्काल बारात पार्टी एवं धार्मिक प्रोग्राम हेतु बसों का अंतरराज्यीय स्पेशल परमिट सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए दे दिया जाएगा क्योंकि कोरोना संक्रमण के वजह से बस संचालकों वह रोजी रोटी के साथ साथ टेक्स्ट बीमा किस्त समय से जमा नही कर पाने से आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है बस संचालकों ने अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मंडलायुक्त इस समय लेकर मंडल आयुक्त सभागार में बैठक कर अपनी पीड़ा सुनाई मंडलायुक्त ने उनके स्थिति को देखते हुए आरटीओ और एसपी ट्रैफिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मालूम हो कि टुरिस्ट बसों के अर्न्तराजिय स्पेशल परमिट न बनने से टुरिस्ट बस आपरेर्टस हैं की गाड़िया धार्मिक स्थल दर्शन हेतु एवं रिजर्व बारात पार्टी हेतु ही संचालित नही हो पाने से कोरोना के वजह से विगत एक माह से उक्त बसों की अन्तराजिय स्पेशल परमिट पर रोक लगा दी गयी है । कारण यूनियन को नही पता । जबकि सैकड़ों की संख्या दुसरे प्रदेश की एवं अपने प्रदेश की कुछ गाडिया " आल इण्डिया परमिट लेकर धल्लड़ें से गोरखपुर से ही संचालित हो रही है । ऐसी स्थिति कोई बारात पार्टी एवं धार्मिक प्रोग्राम रिजर्व पार्टी में बसे अन्तराजिय स्पेशल परमिट के अभाव मे दुसरे प्रदेश में नहीं भेज पा रहे है इसके कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । कोरोना -19 के वजह से पहले से लोगो का व्यापार लगभग बन्द हो चुका है । लोग कर्ज लेकर बसे खरीदी है । टैक्स , बीमा किस्त नही जमा हो पा रहा है जिन की पीड़ा मंडलायुक्त ने गंभीरता से सुन संबंधित अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए अंतरराज्यीय स्पेशल परमिट देने को कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें