सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा विश्वास: राजनाथ

 

नयी दिल्ली/लेह 28 जून (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश को सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा विश्वास है और सेना में देश को आंख दिखाने वालों को माकूल जवाब देने की ताकत है।

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के साथ लेह और लद्दाख के तीन दिन के दौरे पर गए श्री सिंह ने आज लद्दाख में ऐतिहासिक थिकसे मठ गए। श्री सिंह ने कहा, “हमारे यहां परम्परा रही है कि यदि हम शस्त्र भी धारण करते हैं तो केवल शांति की स्थापना के लिए। मुझे सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा विश्वास है और आंख दिखाने वालों को माकूल जवाब देने की कूवत उनके अन्दर है।”

उन्होंनेेेे कहा किि भारतीय सेना ने यह सिद्ध कर दिया है कि उसमें शौर्य और पराक्रम के साथ संयम भी है। जहां संयम की आवश्यकता होती है, वहां सेना संयम भी बरतती है और जहां शौर्य और पराक्रम की आवश्यकता होती है, सेना वहां पर शौर्य और पराक्रम का भी परिचय देती है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद की समस्या और सामाजिक-आर्थिक विकास न होने के चलते जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की आवश्यकता पड़ी और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसके बाद आतंकवादी गतिविधियों में कमी आई है और विकास में तेज़ी आयी है।

संजीव, उप्रेती

वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना