राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे लखनऊ, योगी-आनंदीबेन ने किया स्वागत
लखनऊ 28 जून (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर विशेष ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे।
अपने गृहनगर कानपुर के तीन दिवसीय दौरे के बाद लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर योगी मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।चारबाग रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति का काफिला राजभवन के लिये रवाना हो गया जहां श्री कोविंद आज सारा दिन विभिन्न कार्यक्रमाें में व्यस्त रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति आज शाम राजभवन में एक चाय पार्टी के दौरान देश के मुख्य न्यायाधीश एन वी रामाना और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर हाईकोर्ट के कुछ अन्य न्यायधीश और गणमान्य हस्तियां मौजूद होंगी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद श्री कोविंद मंगलवार सुबह 1130 बजे लखनऊ में प्रस्तावित अंबेडकर सेंटर की आधारशिला रखेंगे जिसके बाद वह विशेष विमान से दिल्ली लौट जायेंगे।
इससे पहले श्री कोविंद पिछली 25 जून की रात को अपने गृह नगर कानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर विशेष ट्रेन प्रेसीडेंसियल एक्सप्रेस से पहुंचे थे। उन्होने रविवार को कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख में अपने परिजनो,ईष्ट मित्रों और रिश्तेदारों के साथ पूरा दिन बिताया।
प्रदीप
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें