देवरिया में नामांकन के दौरान विवाद पर सपा कार्यकर्ता पर रासुका के तहत कार्रवाई

 देवरिया,30 जून(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दौरान विवाद करने के आरोप में जिला जेल में बंद सपा कार्यकर्ता अभिजीत यादव के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में मंगलवार की रात रासुका की कार्रवाई कर इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दे दी है।

गौरतलब है कि पंचायत अध्यक्ष नामांकन के दौरान यहां शनिवार को कलेक्ट्रेट गेट पर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच विवाद हो गया था। विवाद के दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया था। इस मामले में सदर कोतवाल राजू सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सपा के जिलाध्यक्ष डॉ.दिलीप यादव, पूर्व विधायक गजाला लारी, पीडी तिवारी, रमाशंकर यादव, अभिजीत यादव समेत करीब155 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया तथा पुलिस ने मौके से अभिजीत यादव को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिजीत के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी से पत्राचार किया। जिलाधिकारी ने मंगलवार को रासुका के तहत कार्यवाही की संस्तुति दे दी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने अभिजीत यादव पर रासुका की कार्यवाही की। पुलिस ने इसकी सूचना जेल अधिकारियों को भी दे दी है। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने कहा है कि नामांकन के दौरान विवाद करने वाले अभिजीत पर रासुका के तहत कार्यवाही की गई है।
सं विनोद
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना