गाँवों में ब्रॉडबैंड पहुँचाने के लिए 19,041 करोड़ की अतिरिक्त राशि
नयी दिल्ली, 28 जून (वार्ता) हर ग्राम पंचायत में ब्रॉडबैंड पहुँचाने के लिए शुरू की गई भारतनेट योजना के लिए सरकार 19,041 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहाँ एक प्रेस वार्ता में बताया कि भारतनेट योजना के अंतर्गत देश के सभी ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाना है। इसकी शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी। उस समय योजना के लिए 42,068 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी। अब तक 1,56,223 ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए जरूरी बुनियादी ढाँचा तैयार कर लिया गया है। शेष ग्राम पंचायतों में भी काम आगे बढ़ाने के लिए 19,041 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी जायेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से घोषणा की थी कि एक हजार दिन के भीतर सभी ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुँचाने का काम पूरा कर लिया जायेगा।
अजीत जितेन्द्र
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें