कुशीनगर में चुनावी रंजिश में पिटाई पर 12 नामजद

 कुशीनगर 29 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गांव महुअवा खुर्द गांव के कर्मा टोला में चुनावी रंजिश में एक युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर पर चार नामजद और 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सोमवार को घटना के दूसरे दिन इस गांव में सन्नाटा छाया रहा। घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। महुअवा खुर्द गांव के कर्मा टोला निवासी प्रदीप सिंह और मुर्तुजा अंसारी के बीच पंचायत चुनाव के दौरान कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि उसी बात को लेकर रविवार शाम गांव के ही चौराहे पर दाढ़ी-बाल बनवाकर जैसे ही प्रदीप सिंह घर के लिए निकले, बगल की चाय की दुकान में पहले से घात लगाकर बैठे चार युवकों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी। यह देख गांव के लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी उन्हें छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी मुर्तुजा अंसारी को पकड़ लिया था, जबकि अन्य भाग निकले थे।मामला दो वर्गों के बीच का होने के चलते गांव में तनाव बढ़ता देख पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। इस दौरान घायल युवक की पत्नी बबिता से पूछताछ की। बबिता ने बताया कि घटना के एक दिन पहले बीट के सिपाही बीके सिंह को तहरीर दी थी। उसे संज्ञान लेते हुए सीओ ने तत्काल बीट के सिपाही से इस बारे में जानकारी ली। सीओ ने कहा कि आरोपी किसी भी हाल में नहीं बचेंगे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गांव में स्थिति सामान्य है, फिर भी एहतियातन वहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
सं विनोद
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना