उप्र के डीजीपी एच सी अवस्थी हुए सेवानिवृत्त,एडीजी प्रशांत कुमार को सौंपा पदभार

लखनऊ, 30 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी आज सेवानिवृत्त हो गए और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को पदभार सौप दिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद श्री अवस्थी डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और एडीजी प्रशांत कुमार को पदभार सौपा। श्री कुमार नए डीजीपी की तैनाती तक जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। डीजीपी मुख्यालय में हाई-टी के बाद सादे समारोह में हितेश चंद्र अवस्थी को विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर रैतिक परेड के आयोजन की परंपरा रही है, लेकिन कोविड संक्रमण काल के चलते इस बार ऐसा कोई परंपरागत आयोजन नहीं की गई। अभी राज्य के नए पुलिस मुखिया के नाम की घोषणा का इंतजार है। मुख्यमंत्री जल्द ही नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री अवस्थी को जीवन की नवीन पारी के लिए शुभकामनाएं दी। टीम-9 की बैठक के दौरान श्री योगी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आईपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर...