संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उप्र के डीजीपी एच सी अवस्थी हुए सेवानिवृत्त,एडीजी प्रशांत कुमार को सौंपा पदभार

चित्र
लखनऊ, 30 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी आज सेवानिवृत्त हो गए और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को पदभार सौप दिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद श्री अवस्थी डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और एडीजी प्रशांत कुमार को पदभार सौपा। श्री कुमार नए डीजीपी की तैनाती तक जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। डीजीपी मुख्यालय में हाई-टी के बाद सादे समारोह में हितेश चंद्र अवस्थी को विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर रैतिक परेड के आयोजन की परंपरा रही है, लेकिन कोविड संक्रमण काल के चलते इस बार ऐसा कोई परंपरागत आयोजन नहीं की गई। अभी राज्य के नए पुलिस मुखिया के नाम की घोषणा का इंतजार है। मुख्यमंत्री जल्द ही नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री अवस्थी को जीवन की नवीन पारी के लिए शुभकामनाएं दी। टीम-9 की बैठक के दौरान श्री योगी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आईपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर...

निवेशकों का अरबों रूपया हड़पने वाली कंपनियों के चार पदाधिकारी लखनऊ से गिरफ्तार

  लखनऊ, 30 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और अमेठी पुलिस ने मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम पर जनता से अरबों रूपये हड़पने वाली विभिन्न रियल स्टेट कंम्पनियों के चार पदाधिकारियों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम पर जनता से अरबों रूपये हड़पने वाली विभिन्न रियल स्टेट कम्पनियों, शाइन सिटी,शाइन क्वाइन, शाइन फूडस एण्ड वेवरेजेस व स्काई ओशियान आदि के सीएमडी राशिद नसीम का इण्डिया विजनेस हेड बृजमोहन कुमार सिंह, एमडी स्काई ओशियान कम्पनी अंकित कुमार, टीम लीडर स्काई ओशियान मो0 फैजान अंसारी व टीम लीडर स्काई ओशियान के सुभाष तुकाराम देवकते को लखनऊ के विभूतिखण्ड से कल शाम गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कार सवार गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से नौ मोबाइल, दो लैपटाप, दो आईपैड, 22 एटीएम कार्डों के अलावा पैनकार्ड,आधर कार्ड,पासपोर्ट, बैंकों की चेकबुक, पासबुक, दो मोहर और पांच हजार पांच सौ बीस रुपये बरामद किए। प्रवक्ता ने बताया कि काफी समय से कम समय में धन दोगुना करने का प्रलोभन देकर मल्टीलेवल मा...

मुख्तार का करीबी बाराबंकी में गिरफ्तार

  बाराबंकी 30 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की फर्जी तरीके से एंबुलेंस पंजीकरण कराने के मामले में फरार एक सदस्य को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बुधवार को बताया कि मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा और 25 हजार का इनामी बदमाश शोएब उर्फ मुजाहिद को शहर कोतवाली पुलिस ने आज सुबह शहर के जैदपुर बाईपास से गिरफ्तार किया है। मुख्तार अंसारी की फर्जी तरीके से बाराबंकी में एम्बुलेंस पंजीकरण कराने के मामले में यह आरोपी है। उन्होने बताया कि आरोपी मुख्तार का काफी करीबी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मुख्तार के एम्बुलेंस चालक सलीम निवासी गाजीपुर को एसटीएफ ने कल रात लखनऊ से गिरफ्तार किया था। एम्बुलेंस मामले अब तक 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । सं प्रदीप वार्ता

यूपी विधानसभा चुनाव लोकतांत्रिक क्रांति के गवाह बनेंगे: अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 30 जून (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव लोकतांत्रिक क्रांति के गवाह बनेंगे। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाते हुये श्री यादव ने बुधवार को ट्वीट किया “ आज की विघटनकारी-रूढ़िवादी नकारात्मक राजनीति सत्ता के विरुद्ध एकजुट शोषित,उपेक्षित,उत्पीड़ित,अपमानित दलित, दमित, वंचित, ग़रीब, किसान, मज़दूर, महिला व युवाओं की ‘नयी राजनीति’ जन्म ले रही है। 2022 में उप्र में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी।”

देवरिया में नामांकन के दौरान विवाद पर सपा कार्यकर्ता पर रासुका के तहत कार्रवाई

  देवरिया,30 जून(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दौरान विवाद करने के आरोप में जिला जेल में बंद सपा कार्यकर्ता अभिजीत यादव के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में मंगलवार की रात रासुका की कार्रवाई कर इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दे दी है। गौरतलब है कि पंचायत अध्यक्ष नामांकन के दौरान यहां शनिवार को कलेक्ट्रेट गेट पर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच विवाद हो गया था। विवाद के दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया था। इस मामले में सदर कोतवाल राजू सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सपा के जिलाध्यक्ष डॉ.दिलीप यादव, पूर्व विधायक गजाला लारी, पीडी तिवारी, रमाशंकर यादव, अभिजीत यादव समेत करीब155 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया तथा पुलिस ने मौके से अभिजीत यादव को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिजीत के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी से पत्राचार किया। जिलाधिकारी ने मंगलवार को रासुका के तहत कार्यवाही की संस्तुति दे दी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने अभिजीत यादव पर रासुका की कार...

भाजपा-सपा में आमने सामने कांटे की टक्कर

  बस्ती 30 जून (वार्ता) , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे अध्यक्ष जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेजी से बढ़ गयी है तथा सदस्य जिला पंचायतो को जोड़ने तोड़ने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है । सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संजय चैधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं समाजवादी पार्टी ने वीरेन्द्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। दोनो मे सीधा मुकाबला होगा। अध्यक्ष जिला पंचायत पद के दोनो प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे है । दोनों प्रत्याशी के बीच कांटे की लड़ाई है । इसको लेकर सदस्य जिला पंचायतो का मानमनव्वल जोड़ तोड़ तेजी से शुरू हो गया है। सपा का कहना है कि कि सत्ता के दम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव को एकतरफा करना चाहती है । सदस्य जिला पंचायतो को धमका रही है लेकिन ऐसा नही होने पायेगा । जितने भी सदस्य जिला पंचायत है सभी को सुरक्षा कर्मी प्रदान किया गया है । जिला प्रशासन मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तेजी से तैयारी किया जा रहा है। 3 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा । उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा । सं विनोद वार्ता

घूस लेते कानूनगो रंगेहाथ गिरफ्तार

  आज़मगढ़, 30 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भ्रष्टाचार निवारण संठगठन की गोरखपुर टीम ने एक कानूनगो को एक पीड़ित से मात्र दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, इस कार्रवाई विभाग में हड़कंप मचा है। गोरखपुर इकाई के प्रभारी रामधारी मिश्रा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील में अपनी सीट पर बैठ कर पीड़ित से दस हजार रुपये की घूस लेते समय मंगलवार को कानूनगो सुभास सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया,जिससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई । इस मामले में लिप्त बगल में बैठा लेखपाल मौके से भाग निकला। उन्होंने बताया कि देवेंद्र कुमार यादव उर्फ डब्लू अपने जमीन की पैमाइश कराना चाह रहे थे, जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था। पैमाइश वर्ष 2016 से अटकी थी। पैमाइश कराने को लेकर कानूनगो व लेखपाल ने उनसे घूस की मांग की थी जिसमें 10,000 मांगे थ। इसकी शिकायत डबलू ने संगठन की गोरखपुर इकाई से की। इसी क्रम में मंगलवार को आजमगढ़ पहुंची संगठन की टीम ने डीएम के यहां से अनुमति लेकर बुढ़नपुर तहसील पर पहुंच गई। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और कानूनगो काे घूस ले...

नगालैंड छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित

चित्र
नयी दिल्ली 30 जून (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड को आज से छह और महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय की बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केन्द्र सरकार का मानना है कि समूचे नगालैंड में स्थिति अशांत तथा खतरनाक है और वहां नागरिक प्रशासन के सहयोग के लिए सशस्त्र सेनाओं की मदद जरूरी है। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार ने सशस्त्र सेना (विशेषाधिकार ) अधिनियम 1958 के तहत समूचे नगालैंड को बुधवार से छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है। नगालैंड को पिछले वर्ष भी अशांत क्षेत्र घोषित किया गया था लेकिन यह अवधि आज समाप्त हो रही थी। संजीव वार्ता

मुकुल गोयल बने यूपी के डीजीपी

चित्र
पवन गुप्ता  मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं।

औपचारिकताएं पूर्ण कर स्पेशल परमिट दिया जाए- कमिश्नर

पवन गुप्ता  गोरखपुर। टूरिस्ट बस ऑपरेटर्स  अध्यक्ष जय सिंह सहित अन्य बस संचालकों तथा आरटीओ अनीता सिंह तथा पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम के साथ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने मंडलायुक्त सभागार में बैठक कर अंतरराज्यीय  स्पेशल परमिट आसानी से बस संचालकों को दिया जाएगा उन्हें बेवजह किसी तरह परेशान न किया जाए अब बस संचालकों को पुलिस अधीक्षक  ट्रैफिक कार्यालय में अवगत कराते हुए उन्हें तत्काल बारात पार्टी एवं धार्मिक प्रोग्राम हेतु  बसों का अंतरराज्यीय  स्पेशल परमिट सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए दे दिया जाएगा क्योंकि कोरोना संक्रमण के वजह से बस संचालकों वह रोजी रोटी के साथ साथ टेक्स्ट बीमा किस्त समय से जमा नही कर पाने से आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है बस संचालकों ने अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मंडलायुक्त इस समय लेकर मंडल आयुक्त सभागार में बैठक कर अपनी पीड़ा सुनाई मंडलायुक्त ने उनके स्थिति को देखते हुए आरटीओ और एसपी ट्रैफिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  मालूम हो कि टुरिस्ट बसों के अर्न्तराजिय स्पेशल परमिट न बनने से टुरिस्ट बस आपरेर्टस हैं की गाड़िया धार्मि...

604 महिला ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल जुड़कर सशक्तिकरण बनने को गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष व सीडीओ ने दिया जोर

पवन गुप्ता  गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान दिव्या आर्य सिंह तथा सीडीओ इंद्रजीत सिंह जनपद की 604 महिला ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल ऑनलाइन जुड़कर महिला ग्राम प्रधानों को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने के लिए दिया जोर। नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान से दिव्या आर्य सिंह ने कहा कि समय पर धनराशि भी  महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाना हैं। इसके लिए वह महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाना चाहती है मनरेगा योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा कर सकें। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान के लिए भी वह पूरी हिम्मत व लगन के साथ काम करेगी व महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध काम करने वालों व उत्पीड़न करने वाले लोगों को सबक सिखाया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति महिलाओं का उत्पीड़न करने का साहस न जुटा सके। सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने ऑनलाइन जुड़कर महिला ग्राम प्रधानों से कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर होकर हरे महत्वपूर्ण...

डीएम ने उद्योग बंधुओं के साथ की बैठक कोरोना के गाल में समा चुके उद्योग बंधुओं को दी श्रद्धांजलि

पवन गुप्ता  गोरखपुर। जिलाधिकारी सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक जिला अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन  की अध्यक्षता में आयोजित की गई कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना के गाल में समा चुके उद्योग बंधुओं को उद्योग बंधु व जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु समिति के सदस्यों से कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन कि दोनों डोज नजदीकी टीका केंद्र पर जाकर अवश्य लगवा लेवे या हमें बताएं उद्योग बंधु व उनके कर्मचारियों की सुविधा अनुसार नजदीकी उनके बताए हुए स्थानों पर डेस्टिनेशन सेंटर खोलकर वैक्सीनेशन का कार्य करा दिया जाएगा जिससे सभी उद्योग बंधु के सदस्य व उनके कर्मचारियों को टिका लगा कर सुरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु की समस्याओं के निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि उद्योग बंधु के समस्याओं का समाधान वरीयता क्रम पर किया जाए जिससे उद्योग बंधुओं के समस्याओं का समाधान समय से निस्तारित हो सके। और उद्योग बंधु अपना अपना व्यापार निसंकोच कर सकें बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह पुलिस अधीक्षक ...

भाजपा सरकार में अराजकता की भेंट चढ़ गया यूपी: अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 29 जून (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में साढ़े चार साल में प्रदेश अराजकता की भेंट चढ़ गया। श्री यादव ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश को भयमुक्त बनाने का भरोसा देकर भाजपा ने सत्ता हथिया तो ली पर जनता का कोई भला नहीं किया। सत्ता संरक्षित अपराधी तो बेखौफ अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्त रहे, पुलिस तंत्र ने भी जनता को उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। भाजपा के जंगलराज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। उन्होने कहा कि आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे के अपहरण के बाद हत्या की घटना से लोग स्तब्ध हैं। प्रख्यात शायर मुनव्वर राना के बेटे पर दिन दहाड़े गोली चली। बेटी से छेड़छाड़ को रोकने पर पिता-भाइयों की हत्या की कई वारदातें हो चुकी हैं। अवैध शराब और अवैध खनन के धंधे में लगे अपराधी प्रवृत्ति के तत्वों ने कितने ही पुलिसकर्मियों एवं अफसरों की जानें ले ली। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सत्ता दल ने जनादेश के साथ खिलवाड़ किया है। बलपूर्वक समाजवादी प्रत्याशियों क...

अंबेडकर सांस्कृतिक केन्द्र का शिलान्यास भाजपा की नौटंकी: मायावती

चित्र
  लखनऊ 29 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र के शिलान्यास को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की नाटकबाजी करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि दलितों और पिछड़ों का हक मारने और अत्याचार करने में भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। सुश्री मायावती ने मंगलवार को एक के बाद एक चार ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमले किये। उन्होने कहा “बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व उनके करोड़ों शोषित-पीड़ित अनुयाइयों का सत्ता के लगभग पूरे समय उपेक्षा व उत्पीड़न करते रहने के बाद अब विधानसभा चुनाव के नजदीक यूपी भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहेब के नाम पर ’सांस्कृतिक केन्द्र’ का शिलान्यास करना यह सब नाटकबाजी नहीं तो और क्या है।” उन्होने कहा “बीएसपी परमपूज्य बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के नाम पर कोई केन्द्र आदि बनाने के खिलाफ नहीं है, परन्तु अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा है। यूपी सरकार अगर यह काम पहले कर लेती तो राष्ट्रपति आज इस केन्द्र का शिलान्यास नहीं बल्कि उदघाटन कर रहे होते तो यह ...

प्रयागराज में जलस्तर बढ़ने से गंगा व यमुना का पानी तटवर्ती क्षेत्रों में घुसा

  प्रयागराज, 29 जून (वार्ता) तीर्थराज प्रयाग में गंगा और यमुना नदी के जल में लगातार वृद्धि होने से तटवर्ती क्षेत्रों में पानी घुसने लगा,जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पहाड़ी इलाके में लगातार हो रही रही बारिश और कानपुर बैराज से छोड़े गये पानी से दो प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा की बाढ़ का पानी अक्षयवट रैंप मार्ग पर पहुंच गया है। इसके साथ ही वीआईपी पार्किंग क्षेत्र में भी पानी भर गया है। फाफामऊ से सटे अमहमदपुरए मोरहूं समेत अन्य कछारी क्षेत्रों में भी पानी घुसने लगा है। इसके साथ यमुना के तटवर्ती करेलाबाग कछार,बख्शी मोढ़ा कछार में रहने वाले चिंतित हैं। बंधो का पानी आने से संगम समेत बोट क्लब और गंगा के किनारे जलकुंभी से पट गये है। बाढ़ में जल कुंभी लगातार बह कर आ रही हैं। जलस्तर बढ़ने से संगम क्षेत्र से तीर्थ पुरोहितों की चौकियां, फूल,माला और प्रसाद बेचने वालो को पीछे हटना पड़ रहा है। इस बीच सिंचाई बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार मंगलवार को 12 बजे फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 78.17 मीटर, छतनाग 73.56 मीटर और नैनी (यमुना) 73.87 मीटर दर्ज किया गया है। हालांकि जलस्तर बढ़ने की रफ्तार...

अंबेडकर के समता मूलक समाज के मकसद को पूरा कर रही है भाजपा सरकार: कोविंद

चित्र
  लखनऊ, 29 जून (वार्ता) राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भगवान बुद्ध के वाक्य और भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर के उद्देश्य ‘भवतु सब्ब मंगलम’ को सही मायने में पूरा कर रही है। लोकभवन में मंगलवार को भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा मौजूद थे। श्री कोविंद ने कहा कि भगवान बुद्ध के वाक्य ‘भवतु सब्ब मंगलम’ का आत्मसात करना लोकतंत्र में हर सरकार का दायित्व है जिसका अर्थ है प्रजा की भलाई। भगवान बुद्ध के विचारों से प्रभावित डा अंबेडकर के समता मूलक समाज की परिकल्पना को भाजपा की सरकारें पूरा कर रही है। उन्होने कहा कि डा अंबेडकर ने 93 साल पहले आज ही के दिन समता मूलक समाज की परिकल्पना के साथ ‘समता’ नामक समाचार पत्र का प्रकाशन आरंभ किया। उनका संपूर्ण जीवन समता मूलक समाज की रचना में ही व्यस्त रहा। समाज मूलक समाज के मूल शिल्पी बाबा साहब ने संविधान में भी समता का जिक्र किया।...

भारत का नक्शा गलत दिखाने पर टविटर के खिलाफ बुलंदशहर में मुकदमा

  बुलंदशहर 30जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा नगर में आज बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक ने ट्विटर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक प्रवीण भाटी ने बताया कि ट्यूटर चलाते समय उन्होंने देखा कि विश्व के नक्शे में दर्शाए गए भारत के मानचित्र के अंदर जम्मू कश्मीर वह लद्दाख के क्षेत्र को भारत से अलग दर्शाया गया है। जिससे उन्हें आघात लगा इसी क्रम में आज प्रातः उन्होंने ट्विटर के इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी एवं एमडी मनीष महेश्वरी तथा ट्विटर के विरुद्ध आई0टी0एकट धारा74 वह 505। दो के तहत खुर्जा नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। उनका कहना है कि ट्विटर के सभी दोषी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएं। सं विनोद वार्ता

कुशीनगर में चुनावी रंजिश में पिटाई पर 12 नामजद

  कुशीनगर 29 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गांव महुअवा खुर्द गांव के कर्मा टोला में चुनावी रंजिश में एक युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर पर चार नामजद और 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को घटना के दूसरे दिन इस गांव में सन्नाटा छाया रहा। घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। महुअवा खुर्द गांव के कर्मा टोला निवासी प्रदीप सिंह और मुर्तुजा अंसारी के बीच पंचायत चुनाव के दौरान कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि उसी बात को लेकर रविवार शाम गांव के ही चौराहे पर दाढ़ी-बाल बनवाकर जैसे ही प्रदीप सिंह घर के लिए निकले, बगल की चाय की दुकान में पहले से घात लगाकर बैठे चार युवकों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी। यह देख गांव के लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी उन्हें छोड़कर भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी मुर्तुजा अंसारी को पकड़ लिया था, जबकि अन्य भाग निकले थे।मामला दो वर्गों के बीच का होने के चलते गांव में तनाव बढ़ता देख पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। आरोपियों की खोजबीन की जा रही है। इस दौरान घायल युव...

अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पर्यटन, स्वास्थ्य और कृषि में भारी निवेश करेगी सरकार

  नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी के कारण धीमी पड़ रही अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में भारी निवेश करने और नए सुधारों तथा रियायतों का एलान किया है। श्रीमती सीतारमण ने सोमवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आठ राहत उपायों का एलान किया। उन्होंने कहा कि इन उपायों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा मजबूत करेगी। इसके लिए भारी निवेश किया जाएगा। देश के मध्यम स्तर के शहरों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 1.1 लाख करोड़ रुपये का कोष 'क्रेडिट गारंटी योजना ' के लिए आवंटित किया है। कोविड से प्रभावित क्षेत्रों को इससे मदद मिलेगी। आठ महानगरों को छोडकर दूसरे शहरों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए सरकार 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत सरकार कम ब्याज दर ...

गाँवों में ब्रॉडबैंड पहुँचाने के लिए 19,041 करोड़ की अतिरिक्त राशि

  नयी दिल्ली, 28 जून (वार्ता) हर ग्राम पंचायत में ब्रॉडबैंड पहुँचाने के लिए शुरू की गई भारतनेट योजना के लिए सरकार 19,041 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहाँ एक प्रेस वार्ता में बताया कि भारतनेट योजना के अंतर्गत देश के सभी ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाना है। इसकी शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी। उस समय योजना के लिए 42,068 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी। अब तक 1,56,223 ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए जरूरी बुनियादी ढाँचा तैयार कर लिया गया है। शेष ग्राम पंचायतों में भी काम आगे बढ़ाने के लिए 19,041 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से घोषणा की थी कि एक हजार दिन के भीतर सभी ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुँचाने का काम पूरा कर लिया जायेगा। अजीत जितेन्द्र वार्ता

स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी आर्थिक पैकेज से: मोदी

चित्र
  नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित आर्थिक उपायों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और विशेष रूप से पिछड़े क्षेत्रों में इसका काफी लाभ होगा। श्रीमती सीतारमण द्वारा आज घोषित आर्थिक उपायों के बाद श्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर यह बात कही। उन्होंने कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित आर्थिक उपायों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और विशेष रूप से पिछड़े क्षेत्रों में इसका अधिक फायदा होगा, इससे चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश बढ़ेगा और जरूरी मानव संसाधन में भी बढ़ोतरी होगी। हमारे बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया है।” उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमियों और अपना व्यवसाय चलाने वालों को सहायता की घोषणा की गई है जिससे कि वे अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को जारी रख सकें और उनका विस्तार कर सके। श्री मोदी ने कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की मदद करने और उन्हें वित्तीय सहायता देने के लिए भी कई पहल की गई हैं। इन उपायों से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, उत्पादन और नि...

राहत पैकेज का स्वागत किया फियो ने

चित्र
  नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) विदेश व्यापार कारोबारियों के संगठन भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) ने सोमवार को घोषित राहत पैकेज का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे अर्थव्यवस्था के विकास को गति मिलेगी। फियो के अध्यक्ष ए. शक्तिवल ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 6,28,993 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बताया और कहा कि इससे कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों और कठिनाईयों से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राहत पैकेज में दिये आपदा कोष और गारंटी कोष से छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी और रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा। इससे बैंकों को अधिक पूंजी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि निर्यात को दिए गए प्रोत्साहन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय उत्पादों को मदद मिलेगी। सत्या, उप्रेती वार्ता

सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा विश्वास: राजनाथ

चित्र
  नयी दिल्ली/लेह 28 जून (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि देश को सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा विश्वास है और सेना में देश को आंख दिखाने वालों को माकूल जवाब देने की ताकत है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के साथ लेह और लद्दाख के तीन दिन के दौरे पर गए श्री सिंह ने आज लद्दाख में ऐतिहासिक थिकसे मठ गए। श्री सिंह ने कहा, “हमारे यहां परम्परा रही है कि यदि हम शस्त्र भी धारण करते हैं तो केवल शांति की स्थापना के लिए। मुझे सेना के शौर्य और पराक्रम पर पूरा विश्वास है और आंख दिखाने वालों को माकूल जवाब देने की कूवत उनके अन्दर है।” उन्होंनेेेे कहा किि भारतीय सेना ने यह सिद्ध कर दिया है कि उसमें शौर्य और पराक्रम के साथ संयम भी है। जहां संयम की आवश्यकता होती है, वहां सेना संयम भी बरतती है और जहां शौर्य और पराक्रम की आवश्यकता होती है, सेना वहां पर शौर्य और पराक्रम का भी परिचय देती है। रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद की समस्या और सामाजिक-आर्थिक विकास न होने के चलते जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की आवश्यकता पड़ी और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसके...

टूरिस्ट गाइडों को एक-एक लाख, ट्रैवल एजेंसियों को 10-10 लाख की मदद

  नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) सरकार ने कोविड 19 महामारी के कारण पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग में काम करने वाली एजेंसियों और क्षेत्रीय गाइडों के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटन खुलने पर भारत आने वाले पहले पांच लाख सैलानियाें को मुफ्त वीसा देने का फैसला किया है। वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण में आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कोविड 19 महामारी से प्रभावित विभिन्न वर्गाें के लिए 6,28,993 करोड़ रुपए के पैकेज का विवरण देते हुए यह जानकारी दी। श्रीमती सीतारमण ने पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए नयी ऋण योजना की घोषणा की जिसमें दस हजार सात सौ क्षेत्रीय पर्यटक गाइडोें को एक एक लाख रुपये तथा 904 पर्यटन एवं यात्रा उद्योग से जुड़ी एजेंसियों को अपनी देनदारियों के भुगतान के लिए दस-दस लाख रुपये का ऋण मुहैया कराया जायेगा। इसके लिए बैंक कोई गारंटी नहीं मांगेंगे और ना ही कोई प्रोसेसिंग शुल्क लेंगे। ऋण को समय से पहले चुकाने वालों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा। सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद देश में विदेशी पर्यटन को तेजी से बहाल करने के मकसद से यह ...

अर्थव्यवस्था के लिए 6.28 लाख करोड़ रुपए का पैकेज

चित्र
नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी के कारण धीमी पड़ रही अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में 6.28 लाख करोड़ रूपये का निवेश करने और नए सुधारों तथा रियायतों का एलान किया है। श्रीमती सीतारमण ने सोमवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आठ राहत उपायों का एलान किया। उन्होंने कहा कि इन उपायों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी तथा लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए 6,28,993 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन पैकेज दिया जायेगा। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा मजबूत करेगी। इसके लिए भारी निवेश किया जाएगा। देश के मध्यम स्तर के शहरों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 1.1 लाख करोड़ रुपये का कोष 'क्रेडिट गारंटी योजना ' के लिए आवंटित किया है। कोविड से प्रभावित क्ष...

लखनऊ में प्रतिबंधित इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

  लखनऊ, 28 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश की हसनंगज पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो प्रतिबंधित अमफोनेकम इंजेक्शन को ब्लैक फंसग का बताकर 4-5 गुणा महंगे दाम पर बेचते थे। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंसग की दवा के नाम पर प्रतिबंधित अमफोनेकम इंजेक्शन को महंगे दाम पर बेचने की शिकायत मिल रही थी। इस सूचना पर हसनगंज पुलिस ने डालीगंज रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार जानकीपुरम निवासी अमन सिंह परिहार और इन्द्रिरानगर निवासी जसबीर सिंह को कल गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ये लोग अमफोनेकम इंजेक्शन को ब्लैक फंसग का बताकर 4-5 गुणा महंगे दाम पर बेचते थे। अभी तक कई इंजेक्शन बेच चुके है। इस सिलसिले में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। त्यागी वार्ता

प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु,के कुलपति नियुक्त

  लखनऊ, 28 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर का कुलपति नियुक्त किया है। राजभवन सूत्रों के अनुयार भूविज्ञान विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रो0 श्रीवास्तव की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी। त्यागी वार्ता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे लखनऊ, योगी-आनंदीबेन ने किया स्वागत

चित्र
  लखनऊ 28 जून (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर विशेष ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। अपने गृहनगर कानपुर के तीन दिवसीय दौरे के बाद लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर योगी मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। चारबाग रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति का काफिला राजभवन के लिये रवाना हो गया जहां श्री कोविंद आज सारा दिन विभिन्न कार्यक्रमाें में व्यस्त रहेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति आज शाम राजभवन में एक चाय पार्टी के दौरान देश के मुख्य न्यायाधीश एन वी रामाना और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर हाईकोर्ट के कुछ अन्य न्यायधीश और गणमान्य हस्तियां मौजूद होंगी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद श्री कोविंद मंगलवार सुबह 1130 बजे लखनऊ में प्रस्तावित अंबेडकर सेंटर की आधारशिला रखेंगे ...

विकास और ईमानदारी के नाम पर लडेंगे चुनाव: स्वतंत्र देव सिंह

चित्र
झांसी 26 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी दौरे पर सोमवार को आये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने दावा किया कि हमारे पास लोकप्रिय और ईमानदार नेतृत्व है। देश और प्रदेश का न केवल नेतृत्व बल्कि पूरा मंत्रिमंडल बेदाग है। हम विकास के नाम पर,कानून व्यवस्था के नाम पर, परिश्रम की पराकाष्ठा और ईमानदारी के नाम पर चुनाव लडेंगे। यहां झांसी विकास प्राधिकरण स्थित अटल एकता पार्क में वृक्षारोपण के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2022 का चुनाव हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अपने सहयोगी दलों के साथ ही लडेंगे, प्रदेश के चुनावों को लेकर बाकी रणनीति आगे तैयार की जायेगी। हमारे पास ईमानदार नेतृत्व है,भ्रष्टाचार मुक्त है। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था सुधारने के लिए काम किया है राज्य के अपराध हो नहीं सकता है। हमारी सरकार के शासन में न वंशवाद है, न परिवारवाद और न ही जातिवाद है। हमारे शासनकाल में किसी गरीब का शोषण नहीं हो सकता। आपने सपा बसपा शासनकाल भी देखा है लेकिन हमारी सरकार पर कोई दाग नहीं है। समाजवादी ...

डेल्टा प्लस से बचाव के लिये जीनोम सिक्वेसिंग पर जोर

चित्र
  लखनऊ 28 जून (वार्ता) देश के 11 राज्यों में कोविड के नये वैरिएंट डेल्टा प्लस से संक्रमित मामलों के मिलने से सतर्क उत्तर प्रदेश सरकार जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के 190 नये मामले सामने आये है जबकि 261 स्वस्थ भी हुये। राज्य में फिलहाल 3046 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना की दैनिक पाजीटिविटी दर 0.1 फीसदी से भी कम हो चुकी है वहीं रिकवरी दर 98.5 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है। बीएचयू, वाराणसी, केजीएमयू लखनऊ और सीडीआरआई, आईजीआईबी, दिल्ली के सहयोग से जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है। अध्ययन की यह रिपोर्ट डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव के लिए प्रबंधन में सहायक होगी। उन्होने कहा कि देश के 11 राज्यों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट 'डेल्टा प्लस' से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। विशेषज्ञों के ...

बरेली में पंचायत का पैसला ,अभी गर्भपात करा दो , दोनों के बालिग होने पर करा देंगे शादी

  बरेली 28 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किशोरी से उसका हम उम्र पड़ोसी शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। किशोरी के तीन महीने की गर्भवती होने पर मामला खुला तो बेटी के पिता ने आरोपी समेत नौ लोगों के खिलाफ फरीदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी । रविवार को इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी। इसमें किशोरी के परिजन को उसका गर्भपात कराने फरमान सुनाया गया, और कहा गया कि अगर वे गर्भपात करा देंगे तो बालिग होने पर दोनों की शादी करा दी जाएगी। फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी राजकुमार - मिश्र ने बताया कि गांव की पंचायत गैर क़ानूनी है। इस मामले में किसी कीमत पर समझौता नहीं हो सकता है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। अगर कोई पंचायत पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाएगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी। फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को पड़ोसी युवक 16 ने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। परिजनों को किशोरी के तीन माह के गर्भ की जानकारी हुयी , तो किशोरी के परिजनों ने युवक के परिजनों से शिकायत की। युवक के परिजनों ने किशोरी के पिता को बहुत...

सेल्फी लेने के चक्कर नदी में गिरी युवती को बचाने में देवरिया का युवक नदी में बहा

  देवरिया,28 जून(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक युवक रविवार की शाम गोरखपुर के राजघाट क्षेत्र के रामघाट में राप्ती नदी तट पर सेल्फी लेने के चक्कर में गिरी अपने युवती मित्र को बचाने के चक्कर में नदी में बह गया। पारिवारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया रामनाथ मुहल्ला निवासी अंकित पाण्डेय(24) शरह के सिविल लाईन में जिम चलाता था और वह रविवार को अपने चारपहिया वाहन से किसी कार्य से गोरखपुर गया था।बताया जाता है कि गोरखपुर में युवक ने देवरिया निवासी एक युवती जो वहीं किसी मेडिकल उपकरण बेचने वाली दुकान पर काम करती थी,को लेकर रामघाट में घूमने के लिये चला गया था और इस दौरान राप्ती तट पर सेल्फी लेने के दौरान डूब रही मित्र युवती को बचाने के चक्कर में वह पानी में बह गया। शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह से युवती को बचा लिया। होश में आने पर युवती ने अपने साथी के डूबने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर रविवार की देर रात तक युवक के तलाश में जुटे रहे।लेकिन युवक देर रात तक युवक का पता न...

बाराबंकी में धर्म छुपा मुस्लिम युवक ने लड़की को भगाया

  बाराबंकी 28 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां मुस्लिम युवक द्वारा अपना धर्म छिपाकर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है। पुलिस ने आज यहां कहा कि लड़की के पिता ने तहरीर में कहा है कि युवक उनके यहां काम करता था। युवक ने अपना नाम देशराज बताया था, जबकि उसका असली नाम अब्दुल वहाब है। अब्दुल खुद को हिंदू बताकर उसकी बेटी को भगा ले गया। परिजन ने आरोप लगाया कि आरोपी शादीशुदा है और उसका पांच साल का एक बेटा भी है। परिवार के अनुसार आरोपी युवक पहले भी पर कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है। उन्होंने युवक पर दबाव बनाकर लड़की के धर्मांतरण का भी आरोप लगाया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में एक मैरिज सर्टिफिकेट मिला है। जो अब्दुल वहाब के नाम है। लेकिन सर्टिफिकेट पर पत्नी का नाम सिमरन लिखा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि, क्या लड़की का नाम बदलवाकर उससे शादी की गई है।अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने ब...

ठेके की दुकान पर अवैध मदिरा पाया गया तो उनके खिलाफ की जाएगी कार्रवाई- एसएसपी

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी अवैध मदिरा के निष्कर्षण परिवहन व्यापार आदि में सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध किए गए कार्रवाई के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने कहा 10 साल में अवैध मदिरा के निष्कर्षण, परिवहन, व्यापार में शामिल रहे अभियुक्तों का रिकॉर्ड निकाला जाए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच में बच गए अभियुक्तों की सघन जांच की जाए। डीएम ने कहा की अवैध मदिरा के निर्माण संरक्षण के पूर्व प्रकरणों में चिन्हित स्थलों / बन्द पड़ी फैक्ट्रियों की औचक सघन चेकिंग करायी जाये, जनपद के असेवित क्षेत्रों में मदिरा की अवैध बिक्री कर सतत् सतर्क दृष्टि रखी जायें,पूर्व में जब्त किये गये मदिरा / अल्कोहल के स्टॉक का सत्यापन कराया जाये तथा जनपद के किसी आबकारी अनुज्ञापी द्वारा नकली शराब की बिक्री की जाती है, तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 (क) के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने को कहा है।थानों और आबकारी विभा...