स्वयंसेवक अपने घर के आस-पास लोगों को करे जागरूक: अशोक श्रोती
पवन गुप्ता
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती की अध्यक्षता में समस्त जिला नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारियों के साथ-साथ स्वयंसेवकों की कोविड 19 की कार्ययोजना आधारित ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया ।क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने कहा कि आज हमें वैक्सीनेशन के साथ ही साथ समाज के लोगों को वैक्सीनेशन की भी अत्यंत जरूरत है।वैक्सीनेशन तो हमारे स्वयं की सुरक्षा के लिए होगा लेकिन सामाजिक वैक्सीनेशन हमें अपने आसपास के लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि इस कोविड काल में समाज के प्रति कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। समाज के एक जागरूक सेवक के रूप में आपको कोविड गाइडलाइन का पालन करने वैक्सीनेशन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लोगो को प्रेरित करने का कार्य करना है।इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सार्थक तरीके से उपयोग कर लाभ ले सकते है साथ ही प्रत्येक स्वंयसेवक सेवक अपने घर के दाएं और बाएं 5 घरों को जागरुक करने का कार्य करें ।कार्यक्रम समन्वयक डॉ केशव सिंह ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी आपदा काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं को सुरक्षित रखते हुए समाज की मदद करने का काम कर रहे हैं चुकी यह ऐसी परिस्थिति है जिसमें हम समूह के रूप में बाहर नहीं निकल सकते इसलिए व्यक्तिगत और संचार माध्यमों से कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।नोडल अधिकारी डाॅ विवेक मिश्र ने कहा की शासन और क्षेत्रीय निदेशक निदेशालय द्वारा समय समय पर प्राप्त हुए सभी सूचनाओं और दिशा निर्देशों का समस्त कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों द्वारा अनुसरण किया जा रहा है व्यक्तिगत स्तर पर भोजन और आवश्यक सामग्री वितरण वेक्सीनेशन जागरूकता सोशल मीडिया जागरूकता जैसे अन्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।मिटिंग मे मुख्य रूप से सभी जिलों के नोडल अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवक मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें