सड़क दुर्घटना में महिला अध्यापिका की मौत

पवन गुप्ता 

जंगल कौड़िया में दुर्घटना में एक महिला शिक्षिका की मौत,समधी भी जख्मी,दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम,इस दौरान पब्लिक ने अभद्रता कर रहे एक बड़े अखबार के पत्रकार की जमकर धुनाई,साथी पत्रकार को पिटता देख दूसरे पत्रकार ने भाग कर बचाई जान,पुलिस से भी अभद्रता!भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएससी तैनात!

   मिली जानकारी के अनुसार आज जंगल कौड़िया ब्लाक मुख्यालय पर शाम लगभग 5:00 बजे क्रेन की चपेट मे आकर दाढाडीह निवासी मीरा देवी पत्नी स्व. नंदलाल सिंह  की मौके पर मौत. जो श्याम कृष्णा इंटर कॉलेज थवाईपार में प्राइमरी  स्कूल कक्षा चार की अध्यापिका थी मालूम हो कि  मीरा देवी  के पति श्याम कृष्ण इंटर कॉलेज  थवाई पार  में प्राइमरी स्कूल के अध्यापक थे उनकी मौत के बाद पति की जगह  मीरा देवी  नौकरी कर रही थी मीरा देवी  की  एक लड़की  है  जिसकी शादी थवाई पार निवासी श्याम कृष्ण  इंटर कॉलेज थवाई पार  के पूर्व अध्यापक जयराम सिंह के लडके से हुई है ।आज मीरा देवी अपने समधी जयराम सिंह के साथ स्कूटी से जंगल कौड़िया राजमार्ग से होते हुए घर जा रही थी  की क्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई और उनके समधी जयराम सिंह घायल हो गए।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना