एसजीपीजीआई के विशेषज्ञ करेंगे ब्लैक फंगस की निगरानी
लखनऊ 26 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ब्लैक फंगस को काबू करने के लिये संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के विशेषज्ञ डाक्टरों की मदद ली जायेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के खिलाफ मुकाबले के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चिकित्सा क्षेत्र के दिग्गजों को मैदान में उतारा गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की ये टीमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में भर्ती मरीजों का सुपरविजन करेंगी। रोगियों की केस हिस्ट्री को समझने के बाद लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सरकार की योजना है कि ब्लैक फंगस के रोगियों पर सतत निगरानी को बढ़ाकर बीमारी पर जल्द काबू पाया जा सके।श्री योगी ने ने निर्देश दिया है कि लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी सहित जहां कहीं भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज हो रहा है, उनका इलाज अब एसजीपीजीआई के विशेषज्ञों के सुपरविजन में होगा। इसके लिये उन्होंने सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों व निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस का इलाज करा रहे रोगियों की पूरी केस हिस्ट्री और लाइन ऑफ ट्रीटमेंट विशेषज्ञ डॉक्टरों को उपलब्ध कराने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने बीमारी पर तत्काल लगाम लगाने के लिये स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी अस्पतालों के निरंतर सम्पर्क में रहने और कहीं भी उपयोगी दवाओं का अभाव न होने के निर्देश जारी कर दिये हैं।
प्रदीप
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें