उत्तर प्रदेश में कम संक्रमण वाले जिलों में आंशिक कर्फ्यू में ढील


 लखनऊ 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सुधरते हालात के बीच सरकार ने 600 से कम एक्टिव केस वाले शहरों में पांबदियों के साथ रियायत देने का फैसला किया है।

मुख्य सचिव आर के तिवारी ने रविवार को बताया कि जिन 55 शहरों में कोरोना के 600 से कम मामले बचे है, वहां सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह सात से शात सात बजे तक बाजार और दुकानो को खोलने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेसिंग,मास्क और सैनेटाइजर समेत कोविड प्रोटोकाल के सभी नियमो का पालन करना होगा। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी और इस दौरान सैनिटाइजेशन और फागिंग का कार्य किया जायेगा।

उन्होने बताया कि आज की तारीख में जिन 20 जिलों में 600 से ज्यादा एक्टिव केस है वहां आंशिक कोरोना कर्फ्यू में फिलहाल कोई रियायत नहीं दी गयी है। इन जिलों में मेरठ,लखनऊ,सहारनपुर,वाराणसी,गाजियाबाद,गोरखपुर,बरेली, मुजफ्फरनगर,नोएडा,बुलंदशहर,झांसी,प्रयागराज,लखीमपुर खीरी,सोनभद्र,जौनपुर,बागपत,मुरादाबाद,गाजीपुर,बिजनौर और देवरिया शामिल है।

श्री तिवारी ने बताया कि अगर इन शहरो में 600 से कम एक्टिव केस हो जायेंगे तो स्वत: कर्फ्यू में रियायत दे दी जायेगी और जिन जिलो में सक्रिय मामलों की संख्या अगर 600 से अधिक हो जाती है वहां कोरोना कर्फ्यू लागू समझा जायेगा।

प्रदीप

जारी वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना