ब्लड क्लॉटिंग होने वालों को कोरोना टीका से बचना चाहिये

 सहारनपुर 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के जिला टीकाकरण अधिकारी ने लोगों को अगाह किया है कि जिन लोगों को बल्ड क्लॉटिंग की शिकायतें है उन्ही कोविड वैक्सीन से बचना चाहिए ।

जिला अस्पताल के जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने :यूनीवार्ता: से कहा कि जो लोग बल्ड क्लॉटिंग या थ्रोमबोसिस की दवा ले रहे है उन लोगों को कोरोना वैक्सीन फिलहाल नही लगाना चाहिए ।
श्री वर्मा ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता में पूर्ण विकास नही होता है जब एक अन्तराल के बाद दूसरी खुराक न ली जाय । दोनों खुराक के बाद ही रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।
उन्होंने कहा कि कि वैक्सीन लेने के बाद भी रोगो से लड़ने कि शत प्रतिशत सुरक्षा नही देती है। उन्हे दोनो खुराक लेने के बाद कोविड के नियमों का मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिग आदि का पालन करना पडेगा।
यह पूछे जाने पर कि मशहूर कार्डियोलाजिस्ट डा० के के अग्रवाल जिन्होंने दोनों वैक्सीन डोज ली थी उन्हे भी कोराना संक्रमण हुआ बाद में उनकी मौत हो गयी के जवाब में डा० सुनील वर्मा ने बताया कि उन्हे कौन देख रहा था कि वह सोशल डिस्टेसिग व कोविड के नियमो का पालन कर रहे थे या नही।
सं विनोद
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना