कोरोना सैंपल तारक वाहन को किया गया रवाना

पवन गुप्ता


 गोरखपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों की ज्यादा से ज्यादा कोरोना कोविड-19 जांच कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना व सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित प्रयत्नशील रहते हुए सदर तहसील के कानूनगो और लेखपाल को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस का कोरोना जांच कराने के निर्देश के अनुपालन में कंनूनगो घनश्याम शुक्ला के नेतृत्व में पादरी बाजार क्षेत्र में कोरोनावायरस  नियंत्रण करने हेतु स्वयंसेवी संस्था प्रशासन तथा पार्षद द्वारा दो कोरोनावायरस तारक को फीता काटकर रवाना किया गया उक्त दोनों वाहन निर्धारित रूट पर चल कर  कोरोना संबंधी सैंपल लेकर  टीकाकरण को तोरण प्रदान करेंगी रथ को रवाना करते समय राजस्व निरीक्षक घनश्याम शुक्ल द्वारा बताया गया की लगातार सैम्पलिंग  में कमी आ रही है और 45 प्लस के टीकाकरण में लोगों द्वारा अपेक्षित रुचि नहीं दिखाई जा रही है इसी के मद्देनजर इस रथ को रवाना किया गया है साथ ही  प्रतिदिन के रूट के विषय में विस्तृत बताया गया रवाना करते समय पार्षदगण  अनिल सिंह तथा अफरोज उर्फ गब्बर भी उपस्थित थे !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना