कुशीनगर में कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलटी : चार की मौत


कुशीनगर 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर एक कारअनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलट गई। इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।

नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर खैरटिया के समीप पुल से कल देर रात एक तेज रफ्तार कार अचानक टकरा कर पलट गई। पलटने के बाद कार सड़क किनारे खेत में गिरी और उसमें से लपटें निकलने लगी।
पुलिस के अनुसार संभवत: यह सीएनजी के कारण हुआ होगा। इसके चलते लोग आग बुझने तक कार के करीब नहीं
गए। कुछ देर जब लोग पहुंचे तो उसमें सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सभी फंसे शवों को बाहर निकलवाया। एक व्यक्ति जीवित मगर अचेत था। उसे निकट के कोटवा अस्पताल भेजा गया। होश न आने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
नौरंगिया से कप्तानगंज तक सड़क चौड़ीकरण का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है मगर जहां पुल था, वहां नये सिरे से पुल का निर्माण बाकी है। यहां सड़क संकरी हो जाती है। यह हादसा भी इसी चक्कर में हुआ। चालक चौड़ी सड़क पर तेज रफ्तार से आया और यहां टकरा गया।
सं विनोद
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना