कोविड उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं,एपेडेमिक एक्ट के तहत होगी कार्रवाई:जैकब

 लखनऊ, 26 मई (वार्ता) कोविड रोगियों के उपचार के लिए अधिक वसूली, उपचार में लापरवाही व अनियमितता बरतने वाले अस्पतालों पर लखनऊ की नोडल अधिकारी डॉ रोशन जैकब ने शिकंजा कसते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि उपचार के नाम पर अधिक पैसा व उपचार में लापरवाही करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डॉ जैकब ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर खुद उनके द्वारा और डॉक्टरों व मजिस्ट्रेट की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही है। जांच के आधार पर दोषी पाए जाने वाले अस्पतालों पर मामले दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा आज भी कुछ अस्पतालों के बारे में अधिक वसूली व लापरवाही के सम्बंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि शिकायत कर्ता ने बताया गया यहां मेदान्ता की घोर लापरवाही, अदूरदर्शिता के कारण कोविड मरीज का उपचार आईएलडी नामक बीमारी समझकर करने से रोगी की मृत्यु हो गई। जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा उक्त प्रकरण की जांच पैंडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के द्वारा कराते हुए विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता ने बताया गया कि चन्दन अस्पताल की घोर लापरवाही, अनियमितता तथा 18 से 20 लाख रुपये कोविड उपचार के लिए वसूले गए। शिकायतकर्ता द्वारा हास्पिटल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।
इस सम्बन्ध में डा0 रोशन जैकब द्वारा उस प्रकरण की जांच पैंडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के द्वारा कराते हुए विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
त्यागी
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना